ETV Bharat / sitara

डायन की फरमाइश अधूरी..... क्या छालायन के प्रकोप से घर को बचा पाएंगे पिया और अंश

टीवी सीरियल नजर में हॉरर ड्रामा चल रहा है. रूबी को उसकी चोटी चाहिए और वो अपने प्रकोप से घर के सभी लोगों को उसकी चोटी वापस करने के लिए विवश कर देती है. आखिर माजरा तो आपको आगे के शो में ही पता चलेगा.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 11:16 PM IST

हैदराबाद : स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल नजर में चल रहा हॉरर ड्रामा है. जी हां...जहां हमने देखा कि मुन्ना पत्थर का बन चुका हैं. वहीं पिया और अंश को पता चल चुका हैं कि इस घर में बुरी शक्तियां हैं और वह बुरी शक्तियां और कोई नहीं बल्कि छालायन है, जिसका एहसास मुन्ना को भी हो गया है.


जैसा कि हम जानते ही हैं कि मुन्ना को काली शक्तियों के बारे पता चलता हैं, तो मुन्ना पत्थर का बन जाता हैं. वहीं पिया और अंश को लगता हैं कि बुरी शक्ति घर के अंदर हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता हैं कि छालायन विदुषी के ऊपर हैं.

Pic Courtesy: File Photo
Pic Courtesy: File Photo


आगे हम देखते हैं कि छालायन तीन अलग रुप में हो जाती हैं, जिन्हें सम्भालना बहुत ही मुशकिल हो जाता हैं. एक तरफ जहां रूबी को उसकी चोटी चाहिए और वो अपने प्रकोप से घर के सभी लोगों को उसकी चोटी वापस करने के लिए विवश कर देती है. वहीं दूसरी तरफ मामला एक ऐसी जगह पर जा के फंस जाता है, जहां से डायन के लिए चोटी ले पाना मुश्किल हो जाता है.

Pic Courtesy: File Photo


देखना दिलचस्प रहेगा कि मुन्ना की शक्तियां कितनी काम आती हैं. जिस तरह से मुन्ना ने मोना का अंत किया उसी तरह से क्या छालायन का भी अंत कर देगा. आखिर माजरा तो आपको आगे के शो में ही पता चलेगा.

हैदराबाद : स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल नजर में चल रहा हॉरर ड्रामा है. जी हां...जहां हमने देखा कि मुन्ना पत्थर का बन चुका हैं. वहीं पिया और अंश को पता चल चुका हैं कि इस घर में बुरी शक्तियां हैं और वह बुरी शक्तियां और कोई नहीं बल्कि छालायन है, जिसका एहसास मुन्ना को भी हो गया है.


जैसा कि हम जानते ही हैं कि मुन्ना को काली शक्तियों के बारे पता चलता हैं, तो मुन्ना पत्थर का बन जाता हैं. वहीं पिया और अंश को लगता हैं कि बुरी शक्ति घर के अंदर हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता हैं कि छालायन विदुषी के ऊपर हैं.

Pic Courtesy: File Photo
Pic Courtesy: File Photo


आगे हम देखते हैं कि छालायन तीन अलग रुप में हो जाती हैं, जिन्हें सम्भालना बहुत ही मुशकिल हो जाता हैं. एक तरफ जहां रूबी को उसकी चोटी चाहिए और वो अपने प्रकोप से घर के सभी लोगों को उसकी चोटी वापस करने के लिए विवश कर देती है. वहीं दूसरी तरफ मामला एक ऐसी जगह पर जा के फंस जाता है, जहां से डायन के लिए चोटी ले पाना मुश्किल हो जाता है.

Pic Courtesy: File Photo


देखना दिलचस्प रहेगा कि मुन्ना की शक्तियां कितनी काम आती हैं. जिस तरह से मुन्ना ने मोना का अंत किया उसी तरह से क्या छालायन का भी अंत कर देगा. आखिर माजरा तो आपको आगे के शो में ही पता चलेगा.

Keywords: Akash- Shloka wedding, Shah Rukh Khan with wife Gauri Khan, Aamir Khan with wife Kiran Rao, Ranbir Kapoor, Juhi Chawla, Karan Johar, Ayan Mukherjee, Prasoon Joshi, Designer Manish Malhotra, Akash Ambani wedding, Mukesh Ambani son's wedding, latest news on Ambani wedding

Shah Rukh Khan, Aamir, Sachin Tendulkar attend Akash- Shlok grand wedding

Description : From Bollywood biggies to a host of sports personalities to political figures became part of the big fat wedding of Mukesh Ambani's son Akash Ambani with Shlok Mehta in Mumbai on Saturday.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.