ETV Bharat / sitara

'कोर्ट मार्शल' से थिएटर डेब्यू पर बोले राजीव खंडेलवाल, 'नाटक में किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण' - राजीव खंडेलवाल थिएटर डेब्यू

टेलीप्ले 'कोर्ट मार्शल' में इंटेंस किरदार से अपना थिएटर डेब्यू कर रहे अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने इस बारे में कहा कि उनका किरदार काफी मुश्किल था और नाटक कलाकारों को मान्यता दे देता है.

ETVbharat
'कोर्ट मार्शल' से थिएटर डेब्यू पर बोले राजीव खंडेलवाल, 'नाटक में किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण'
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 10:19 AM IST

मुंबई: अभिनेता राजीव खंडेलवाल 'कोर्ट मार्शल' नाटक से अपने थिएटर की शुरुआत करेंगे. उनका कहना है कि मंच पर किसी भी चरित्र को निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण है और यह किसी भी कलाकार को सर्वोत्तम मान्यता प्रदान करता है.

राजीव ने कहा, 'मुझे लगता है कि थियेटर में एक चरित्र को निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण है और किसी भी कलाकार को यह सर्वोत्तम मान्यता प्रदान करता है. मुझे हमेशा से ऐसे अभिनेताओं से ईष्र्या रही है, जो मंच के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं. यह मेरे लिए अच्छी बात है, क्योंकि यह मेरे 'टू डू लिस्ट' में शामिल था.

जी थियेटर के टेलीप्ले 'कोर्ट मार्शल' में सेना के एक ऐसे जुनियर रैंक वाले अधिकारी का कोर्ट मार्शल दिखाया गया है, जिस पर अपने वरिष्ठ अधिकारी की हत्या का आरोप लगा होता है. राजीव, एक अत्यंत तेजस्वी डिफेंस वकील बिकास रॉय की भूमिका में हैं, जो हमले के पीछे, चौंकाने वाले सच की गहराई में जाता है.

नाटक के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने कहा, 'कोर्ट मार्शल' में मेरे किरदार ने गहनता की मांग की थी, जिसकी वजह से मुझे अपने आप पर काम करना पड़ा साथ ही खुद को इस भूमिका के लिए तैयार करना पड़ा. यह एक गहन और मनोरंजक नाटक है, जिसकी कहानी शानदार है.'

पढ़ें- सत्यजीत रे पुण्यतिथि : भारतीय सिनेमा के रचनाकार जिन्हें अकेडमी वालों ने घर पर ऑस्कर दिया !

स्वदेश दीपक द्वारा लिखित इस नाटक में गोविंद पांडेय, भगवान तिवारी, सक्षम दायमा और स्वपनिल कोटिवार भी हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: अभिनेता राजीव खंडेलवाल 'कोर्ट मार्शल' नाटक से अपने थिएटर की शुरुआत करेंगे. उनका कहना है कि मंच पर किसी भी चरित्र को निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण है और यह किसी भी कलाकार को सर्वोत्तम मान्यता प्रदान करता है.

राजीव ने कहा, 'मुझे लगता है कि थियेटर में एक चरित्र को निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण है और किसी भी कलाकार को यह सर्वोत्तम मान्यता प्रदान करता है. मुझे हमेशा से ऐसे अभिनेताओं से ईष्र्या रही है, जो मंच के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं. यह मेरे लिए अच्छी बात है, क्योंकि यह मेरे 'टू डू लिस्ट' में शामिल था.

जी थियेटर के टेलीप्ले 'कोर्ट मार्शल' में सेना के एक ऐसे जुनियर रैंक वाले अधिकारी का कोर्ट मार्शल दिखाया गया है, जिस पर अपने वरिष्ठ अधिकारी की हत्या का आरोप लगा होता है. राजीव, एक अत्यंत तेजस्वी डिफेंस वकील बिकास रॉय की भूमिका में हैं, जो हमले के पीछे, चौंकाने वाले सच की गहराई में जाता है.

नाटक के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने कहा, 'कोर्ट मार्शल' में मेरे किरदार ने गहनता की मांग की थी, जिसकी वजह से मुझे अपने आप पर काम करना पड़ा साथ ही खुद को इस भूमिका के लिए तैयार करना पड़ा. यह एक गहन और मनोरंजक नाटक है, जिसकी कहानी शानदार है.'

पढ़ें- सत्यजीत रे पुण्यतिथि : भारतीय सिनेमा के रचनाकार जिन्हें अकेडमी वालों ने घर पर ऑस्कर दिया !

स्वदेश दीपक द्वारा लिखित इस नाटक में गोविंद पांडेय, भगवान तिवारी, सक्षम दायमा और स्वपनिल कोटिवार भी हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.