ETV Bharat / sitara

कुशाल टंडन और हिना खान की 'अनलॉक' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज - Kushal Tandon Dark web

बीते दिन ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है फिल्म 'अनलॉक'. जिसमें एक्टर कुशाल टंडन और हिना खान नजर आ रहे हैं. इस बारे में कुशाल का कहना है कि डार्क वेब कुछ ऐसा है जिसके बारे भी कई लोग नहीं जानते हैं.

Kushal Tandon and Hina Khan Unlock
Kushal Tandon and Hina Khan Unlock
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 6:46 AM IST

मुंबई: अभिनेता कुशाल टंडन और हिना खान की फिल्म 'अनलॉक' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है.

कुशाल का कहना है कि उन्होंने शूटिंग की प्रक्रिया के दौरान काफी कुछ सीखा है और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि डार्क वेब कुछ ऐसा है जिसके बारे भी कई लोग नहीं जानते हैं.

कुशाल ने कहा, "यह बेहद ही दिलचस्प और रोमांचकर है. निर्देशक ने इसे जिस तरह से फिल्माया मुझे वह तरीका काफी अच्छा लगा. कॉन्सेप्ट अनोखा है और लोग इससे खुद को जोड़ पाएंगे. डार्क वेब कुछ ऐसा है जिसके बारे में कई लोगों को नहीं पता है."

फिल्म की कहानी सुहानी (हिना का किरदार) और अमर (कुशाल द्वारा निभाया जा रहा किरदार) के इर्द-गिर्द घूमती है.

टीजर में दिखाया गया है कि किस तरह से सुहानी अपने प्यार अमर को काबू में रखने के लिए एक एप को इंस्टॉल करती है, लेकिन अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने की चाह में वह एप के वर्चुअल असिस्टेंट वॉयस के साथ एक अलग ही रहस्यमय सफर का हिस्सा बन जाती है.

Read More: 'नागिन 4' की शूटिंग शुरू, एकता ने साझा की सेट की तस्वीरें

27 जून को जी5 पर रिलीज हुई यह फिल्म देबात्मा मंडल द्वारा निर्देशित है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: अभिनेता कुशाल टंडन और हिना खान की फिल्म 'अनलॉक' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है.

कुशाल का कहना है कि उन्होंने शूटिंग की प्रक्रिया के दौरान काफी कुछ सीखा है और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि डार्क वेब कुछ ऐसा है जिसके बारे भी कई लोग नहीं जानते हैं.

कुशाल ने कहा, "यह बेहद ही दिलचस्प और रोमांचकर है. निर्देशक ने इसे जिस तरह से फिल्माया मुझे वह तरीका काफी अच्छा लगा. कॉन्सेप्ट अनोखा है और लोग इससे खुद को जोड़ पाएंगे. डार्क वेब कुछ ऐसा है जिसके बारे में कई लोगों को नहीं पता है."

फिल्म की कहानी सुहानी (हिना का किरदार) और अमर (कुशाल द्वारा निभाया जा रहा किरदार) के इर्द-गिर्द घूमती है.

टीजर में दिखाया गया है कि किस तरह से सुहानी अपने प्यार अमर को काबू में रखने के लिए एक एप को इंस्टॉल करती है, लेकिन अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने की चाह में वह एप के वर्चुअल असिस्टेंट वॉयस के साथ एक अलग ही रहस्यमय सफर का हिस्सा बन जाती है.

Read More: 'नागिन 4' की शूटिंग शुरू, एकता ने साझा की सेट की तस्वीरें

27 जून को जी5 पर रिलीज हुई यह फिल्म देबात्मा मंडल द्वारा निर्देशित है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.