मुंबई : टेलीविजन शो 'कुमकुम भाग्य' में इंदु दादी की लोकप्रिय भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री जरीना रोशन खान का कार्डियक अरेस्ट के कारण 54 साल की उम्र में निधन हो गया.
रविवार को जरीना के आकस्मिक निधन से आहत कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया.
जरीना के सह-कलाकार शब्बीर अहलूवालिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके साथ की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, "ये चांद सा रोशन चेहरा..."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
धारावाहिक की लीड रोल निभा रहीं श्रीति झा ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर शोक व्यक्त किया.
अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला ने श्रीति की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
टीवी कलाकारों के साथ-साथ उनके फैंस भी पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस के निधन पर दुख जाहिर कर रहे हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में भी मां का किरदार निभाया था और एक्ट्रेस टीवी जगत का जाना पहचाना चेहरा थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने पिछले महीने तक शूटिंग की थी और वह एक दम फिट थीं.
पढ़ें : 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए आमिर खान
इंदू दादी के अलावा जरीना रोशन खान 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' में भी मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई दी थीं. उन्होंने सीरियल में गोपी दादी की भूमिका अदा की थी. इसके अलावा एक्ट्रेस ने बाकी सीरियल्स में भी मां या दादी की भूमिका अदा की है.