ETV Bharat / sitara

ट्रोल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देता : कपिल शर्मा - Kapil Sharma news

हाल ही कॉमेडियन कपिल शर्मा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था. क्योंकि उन्होंने अपने शो पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कोई जिक्र नहीं किया था. जिस पर कपिल ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा, मैं सिर्फ अपने प्रशंसकों को हंसाने-गुदगुदाने पर फोकस करता हूं और मैं अपने चुटकुलों के माध्यम से दुनिया को बेहतर जगह बनाने में यकीन रखता हूं. मैं ट्रोल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं.

I don't pay much attention to trolls says Kapil Sharma
ट्रोल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देता : कपिल शर्मा
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 3:36 PM IST

मुंबई : कॉमेडियन कपिल शर्मा का कहना है कि वह ट्रोल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और अपने चुटकुलों के माध्यम से दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने में यकीन रखते हैं.

दरअसल, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर लोगों ने कपिल को इसलिए आड़े हाथों ले लिया क्योंकि उन्हें अपने शो पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कोई जिक्र नहीं किया.

ट्रोलिंग का वह किस तरह से सामना करते हैं? इसके जवाब में कपिल ने आईएएनएस को बताया, "मैं सिर्फ अपने प्रशंसकों को हंसाने-गुदगुदाने पर फोकस करता हूं और मैं अपने चुटकुलों के माध्यम से दुनिया को बेहतर जगह बनाने में यकीन रखता हूं. मैं ट्रोल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं."

कपिल इस वक्त अपने मौजूदा दौर का जमकर आनंद ले रहे हैं. पिछले साल, वह पिता बने और अब वह खासतौर पर बच्चों के लिए बने एक शो के साथ जुड़े हैं.

कपिल कहते हैं, "मैं खुद को बहुत धन्य मानता हूं. हर दिन कोई नया ऑफर मिल रहा है. पिता बनने से पहले भी मेरे अंदर बच्चों के लिए कुछ करने की ख्वाहिश थी. इसी का नतीजा है कि 'द कपिल शर्मा शो' में आपको बच्चों का अवतार देखने को मिल रहा है. बच्चों के लिए आगे भी बहुत कुछ करना जारी रखूंगा. 'द हनी बनी शो विद कपिल शर्मा' इसकी एक अच्छी शुरुआत है."

पढ़ें : 'मोहब्बतें' की रिलीज को 20 साल : बिग बी और फराह खान ने कही यह बात

शो के बारे में बात करते हुए कपिल ने कहा, "पहली बार मैं किसी एनिमेटेड शो के लिए शूटिंग कर रहा हूं. यह एक नया अनुभव है, लेकिन समय के बाद मैं इसे समझ पाने में कामयाब रहा और मुझे अब इसमें मजा आ रहा है. यह एक अनोखा और रोमांचक अनुभव है."

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : कॉमेडियन कपिल शर्मा का कहना है कि वह ट्रोल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और अपने चुटकुलों के माध्यम से दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने में यकीन रखते हैं.

दरअसल, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर लोगों ने कपिल को इसलिए आड़े हाथों ले लिया क्योंकि उन्हें अपने शो पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कोई जिक्र नहीं किया.

ट्रोलिंग का वह किस तरह से सामना करते हैं? इसके जवाब में कपिल ने आईएएनएस को बताया, "मैं सिर्फ अपने प्रशंसकों को हंसाने-गुदगुदाने पर फोकस करता हूं और मैं अपने चुटकुलों के माध्यम से दुनिया को बेहतर जगह बनाने में यकीन रखता हूं. मैं ट्रोल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं."

कपिल इस वक्त अपने मौजूदा दौर का जमकर आनंद ले रहे हैं. पिछले साल, वह पिता बने और अब वह खासतौर पर बच्चों के लिए बने एक शो के साथ जुड़े हैं.

कपिल कहते हैं, "मैं खुद को बहुत धन्य मानता हूं. हर दिन कोई नया ऑफर मिल रहा है. पिता बनने से पहले भी मेरे अंदर बच्चों के लिए कुछ करने की ख्वाहिश थी. इसी का नतीजा है कि 'द कपिल शर्मा शो' में आपको बच्चों का अवतार देखने को मिल रहा है. बच्चों के लिए आगे भी बहुत कुछ करना जारी रखूंगा. 'द हनी बनी शो विद कपिल शर्मा' इसकी एक अच्छी शुरुआत है."

पढ़ें : 'मोहब्बतें' की रिलीज को 20 साल : बिग बी और फराह खान ने कही यह बात

शो के बारे में बात करते हुए कपिल ने कहा, "पहली बार मैं किसी एनिमेटेड शो के लिए शूटिंग कर रहा हूं. यह एक नया अनुभव है, लेकिन समय के बाद मैं इसे समझ पाने में कामयाब रहा और मुझे अब इसमें मजा आ रहा है. यह एक अनोखा और रोमांचक अनुभव है."

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.