मुंबईः यूट्यूबर विकास पाठक, जिन्हें हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से जाना जाता है, उन्होंने आरोप लगाया है कि निर्माता एकता कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्हें कई नबंर्स से कॉल आ रहे हैं, जो कह रहे हैं कि 'बैठो और बात करो.' भाऊ ने बीते दिन एकता और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.
'बिग बॉस 13' फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह यह दावा करते हुए नजर आ रहे हैं कि बड़े-बड़े लोग उनसे 'बैठने और बात करने' की गुजारिश कर रहे हैं.
उन्होंने वीडियो में कहा, 'जब मैंने बॉलीवुड की जानी-मानी 'एक थी कबूतर' यानि एकता कपूर के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट की, उसके बाद ऐसे-ऐसे कॉल आ रहे हैं जैसे लगता है कि वही इन लोगों का घर चला रही है. बड़े-बड़े लोग कॉल करके बोल रहे हैं कि भाऊ बैठ के बात करते हैं न.'
उन्होंने आगे कहा, 'कोई बात-वात नहीं, सीधे-सीधे एकता कपूर और उनकी मां इंडियन आर्मी से उनके अपमान के लिए माफी मांगे.'
आगे के वीडियो में सेलिब्रिटी ने कॉल करने वालों से गाली-गलौच करते हुए खूब सुनाया. भाऊ ने एकता कपूर को मिले पद्मश्री सम्मान पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, 'अगर इसमें जरा भी शर्म हो तो वह पद्मश्री वापस करे, तेरी औकात नहीं है.'
बता दें कि हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ शहर के खार पुलिस स्टेशन में ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'एक्सएक्सएक्स' में एक सेक्स सीन पर आपत्ति जताते हुए शिकायत की थी.
उनका कहना था कि एक सेक्स सीन को गलत तरीके से फिल्माया गया, उसमें दिखाया गया कि एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी अपने पति की गैर-मौजूदगी में उसके दोस्त को बुलाकर इंटीमेट होती हैं.
इस मामले में सोशल मीडिया यूजर्स भी कूद पड़े हैं. ट्विटर यूजर्स ने #ऑल्टबालाजी_इंसल्ट्स_आर्मी के हैश्टैग के साथ पूरे मंगलवार पोस्ट किया.
इसी बीच, सोमवार को यूट्यूब पर अपलोड हुआ एक वीडियो जिसका टाइटल 'इंडियन आर्मी सोल्जर एक्सपोज एकता कपूर' है, में एक व्यक्ति जिसने आर्मी की वर्दी पहली है, वह निर्माता के खिलाफ बोलता है, यह वीडियो भी इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है.
पढ़ें- हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर के खिलाफ दर्ज की शिकायत, निर्माता को बताया 'गद्दार'
-
UTTER DISGRACE
— Harinder S Sikka (@sikka_harinder) June 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
@ektarkapoor Done disservice to India,Armed Forces & her own family. #Shame
Why #CDS_vipin_rawat hasn’t reacted?
@narendramodi
@AmitShah
@PrakashJavdekar
Pls intervene. Profiteers demeaning our forces.https://t.co/1iwSeuC96H
">UTTER DISGRACE
— Harinder S Sikka (@sikka_harinder) June 2, 2020
@ektarkapoor Done disservice to India,Armed Forces & her own family. #Shame
Why #CDS_vipin_rawat hasn’t reacted?
@narendramodi
@AmitShah
@PrakashJavdekar
Pls intervene. Profiteers demeaning our forces.https://t.co/1iwSeuC96HUTTER DISGRACE
— Harinder S Sikka (@sikka_harinder) June 2, 2020
@ektarkapoor Done disservice to India,Armed Forces & her own family. #Shame
Why #CDS_vipin_rawat hasn’t reacted?
@narendramodi
@AmitShah
@PrakashJavdekar
Pls intervene. Profiteers demeaning our forces.https://t.co/1iwSeuC96H
लेखक हरिंदर सिक्का ने भी वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और एकता कपूर की आलोचना की. साथ ही भारत सरकार और डिफेंस के चीफ बिपिन रावत से भी इस मामले पर ध्यान देने की गुजारिश की.
(इनपुट्स- आईएएनएस)