लॉस एंजेलिसः मोस्ट अवेटेड 'फ्रेंड्स रीयूनियन' स्पेशल की शूटिंग, जिसे कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से स्थगित कर दिया गया था, उसको गर्मियों के अंत में पूरा करने की उम्मीद की जा रही है.
वॉर्नरमीडिया एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर चेयरमैन बॉब ग्रीनब्लाट (Bob Greenblatt) ने कहा कि वह प्रोडक्शन जल्दी शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'जैसा कि हमने पहले सोचा था, शो दो या तीन महीने तक स्थगित होंगे, लेकिन अब लग रहा है कि यह लंबा चलेगा. हम कोशिश कर रहे हैं कि स्पेशल का काम गर्मियों के अंत तक हो जाए, अगर स्टार्स साथ आए तो हम प्रोडक्शन दोबारा शुरू कर सकते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन इस समय, हम भविष्य का अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे और चीजों को आसानी के साथ करना चाहते हैं, और मुझे लगता है कि इंतजार करना लाभकारी होगा.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- '13 रीज़न्स व्हाई' का फाइनल सीजन इस दिन होगा रिलीज
शो के अनस्क्रिप्टेड रीयूनियन स्पेशल में 6 लीड स्टार्स- जेनिफर एनिस्टन, कॉर्टनी कॉक्स, लीसा कुड्रो, मैथ्यू पेरी, मैट लीब्लांक और डेविड श्वीमर करीब 16 साल बाद एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. फैंस के लिए यह सबसे आइकॉनिक मोमेंट होने वाला है.
इनपुट्स- पीटीआई)