मुंबई: निर्माता एकता कपूर ने लॉकडाउन में ढ़ील होने के बाद अपने डेली सोप 'नागिन 4' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है.
एकता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डेली सोप के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की.
उन्होंने लिखा, 'और यह फिर से शुरू हो गया. #शूटस्टार्ट्स, #अनलॉक1 #शूटमोड.'
एकता ने जो तस्वीरें साझा की, उसमें कलाकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं. सारी टीम के मेम्बर ग्लब्स, फेस सिल्ड का उपयोग करते नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों से पता चलता है कि सेट में प्रवेश करने से पहले हर कलाकारों और चालक दल के सदस्यों को थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.
- View this post on Instagram
Cut to- 3 months later... back to set, my Vanityyyyyyyyyyyyy!! #naagin4🐍 💯 (Jaan hatheli pe lekar)
">
पढ़ें- डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनोज बाजपेयी : यह 'निष्पक्ष' और 'लोकतांत्रिक' मंच है
मेकअप कलाकारों और हेयर स्टाइलिस्टों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पहने हुए देखा जा सकता है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)