ETV Bharat / sitara

'नागिन 4' की शूटिंग शुरू, एकता ने साझा की सेट की तस्वीरें - एकता कपूर नागिन 4

हिट टीवी धारावाहिक 'नागिन' के अगले सीजन 'नागिन 4' की शूटिंग शूरू हो गई है. लॉकडाउन के बाद नए सिरे हो रही शूटिंग के बारे में जानकारी साझा करते हुए निर्माता एकता कपूर ने सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें सेलेब्स सोशल डिस्टेंसिंग समेत सारे नियमों का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं.

naagin 4 set, Ekta kapoor, naagin 4, ETVbharat
'नागिन 4' की शूटिंग शुरू, एकता ने साझा की सेट की तस्वीरें
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 5:59 PM IST

मुंबई: निर्माता एकता कपूर ने लॉकडाउन में ढ़ील होने के बाद अपने डेली सोप 'नागिन 4' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है.

एकता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डेली सोप के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की.

उन्होंने लिखा, 'और यह फिर से शुरू हो गया. #शूटस्टार्ट्स, #अनलॉक1 #शूटमोड.'

naagin 4 set, Ekta kapoor, naagin 4, ETVbharat
'नागिन 4' की शूटिंग शुरू, एकता ने साझा की सेट की तस्वीरें

एकता ने जो तस्वीरें साझा की, उसमें कलाकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं. सारी टीम के मेम्बर ग्लब्स, फेस सिल्ड का उपयोग करते नजर आ रहे हैं.

naagin 4 set, Ekta kapoor, naagin 4, ETVbharat
'नागिन 4' की शूटिंग शुरू, एकता ने साझा की सेट की तस्वीरें

तस्वीरों से पता चलता है कि सेट में प्रवेश करने से पहले हर कलाकारों और चालक दल के सदस्यों को थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.

पढ़ें- डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनोज बाजपेयी : यह 'निष्पक्ष' और 'लोकतांत्रिक' मंच है

मेकअप कलाकारों और हेयर स्टाइलिस्टों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पहने हुए देखा जा सकता है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: निर्माता एकता कपूर ने लॉकडाउन में ढ़ील होने के बाद अपने डेली सोप 'नागिन 4' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है.

एकता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डेली सोप के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की.

उन्होंने लिखा, 'और यह फिर से शुरू हो गया. #शूटस्टार्ट्स, #अनलॉक1 #शूटमोड.'

naagin 4 set, Ekta kapoor, naagin 4, ETVbharat
'नागिन 4' की शूटिंग शुरू, एकता ने साझा की सेट की तस्वीरें

एकता ने जो तस्वीरें साझा की, उसमें कलाकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं. सारी टीम के मेम्बर ग्लब्स, फेस सिल्ड का उपयोग करते नजर आ रहे हैं.

naagin 4 set, Ekta kapoor, naagin 4, ETVbharat
'नागिन 4' की शूटिंग शुरू, एकता ने साझा की सेट की तस्वीरें

तस्वीरों से पता चलता है कि सेट में प्रवेश करने से पहले हर कलाकारों और चालक दल के सदस्यों को थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.

पढ़ें- डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनोज बाजपेयी : यह 'निष्पक्ष' और 'लोकतांत्रिक' मंच है

मेकअप कलाकारों और हेयर स्टाइलिस्टों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पहने हुए देखा जा सकता है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.