ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 14 : पवित्रा पुनिया ने की पारस छाबड़ा की आलोचना

पारस छाबड़ा के बिग बॉस 13 में हिस्सा बनने के बाद अब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया भी बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने पहुंच गई हैं. जहां पर उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की बातचीत की.

Bigg Boss 14, Pavitra Punia slams ex-beau and BB 13 star Paras Chhabra
बिग बॉस 14 : पवित्रा पुनिया ने की पारस छाबड़ा की आलोचना
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 12:16 PM IST

मुंबई : विवादास्पद रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन की प्रतिभागी पवित्रा पुनिया ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और 'बिग बॉस 13' में घर के सदस्य रह चुके पारस छाबड़ा पर बात की है

पारस ने बिग बॉस के घर में रहते हुए कई बार पवित्रा के बारे में बातें की थीं. चूंकि अब वह भी उसी घर मे हैं, ऐसे में क्या वह पारस की उन पर प्रतिक्रियाओं पर पलटवार करेंगी?

इस पर पवित्रा ने कहा, "'बिग बॉस 13' के वक्त सारी चीजें सुनने के दौरान मैंने कुछ भी नहीं कहा था. जब उसने घर पर रहकर इस तरह की बातें की थी, मैंने कोई जवाब नहीं दिया था. मैं अब भी कुछ नहीं कहूंगी. मेरे लिए जिन लोगों का अस्तित्व ही नहीं है, उन पर मैं भला क्या कहूं?"

पवित्रा का यह जरूर कहना है कि शो पर उनका नाम लिया जाना, उन्हें पसंद नहीं आया. किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि पारस उस वक्त उनकी गर्लफ्रेंड रहीं आकांक्षा पुरी की इज्जत नहीं करता था. उनका उनकी जिंदगी में कोई वजूद ही नहीं है.

पढ़ें : पायल घोष ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री से मांगी वाई-स्तरीय सुरक्षा

पवित्रा ने आईएएनएस को बताया, "नहीं, यह ठीक नहीं है. जिसने इतना किया उसके लिए वह सगा नहीं हो पाया, तो ऐसे इंसान के लिए कमेंट क्या करना है."

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : विवादास्पद रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन की प्रतिभागी पवित्रा पुनिया ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और 'बिग बॉस 13' में घर के सदस्य रह चुके पारस छाबड़ा पर बात की है

पारस ने बिग बॉस के घर में रहते हुए कई बार पवित्रा के बारे में बातें की थीं. चूंकि अब वह भी उसी घर मे हैं, ऐसे में क्या वह पारस की उन पर प्रतिक्रियाओं पर पलटवार करेंगी?

इस पर पवित्रा ने कहा, "'बिग बॉस 13' के वक्त सारी चीजें सुनने के दौरान मैंने कुछ भी नहीं कहा था. जब उसने घर पर रहकर इस तरह की बातें की थी, मैंने कोई जवाब नहीं दिया था. मैं अब भी कुछ नहीं कहूंगी. मेरे लिए जिन लोगों का अस्तित्व ही नहीं है, उन पर मैं भला क्या कहूं?"

पवित्रा का यह जरूर कहना है कि शो पर उनका नाम लिया जाना, उन्हें पसंद नहीं आया. किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि पारस उस वक्त उनकी गर्लफ्रेंड रहीं आकांक्षा पुरी की इज्जत नहीं करता था. उनका उनकी जिंदगी में कोई वजूद ही नहीं है.

पढ़ें : पायल घोष ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री से मांगी वाई-स्तरीय सुरक्षा

पवित्रा ने आईएएनएस को बताया, "नहीं, यह ठीक नहीं है. जिसने इतना किया उसके लिए वह सगा नहीं हो पाया, तो ऐसे इंसान के लिए कमेंट क्या करना है."

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.