ETV Bharat / sitara

बंगाली टीवी अभिनेत्री ने फिल्मकार अरिंदम सील पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप - रूपंजना मित्रा अरिंदम सील मीटू केस

टेलीविजन अभिनेत्री रूपंजना मित्राने हाल ही में बंगाली निर्देशक अरिंदम सील के खिलाफ सेक्सुअल दुर्व्यवहार के संगीन इल्जाम लगाए हैं. अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के बहाने निर्देशक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

ETVbharat
बंगाली टीवी अभिनेत्री ने फिल्मकार अरिंदम सील पर लगाया #मीटू का आरोप
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 3:09 PM IST

मुंबईः हॉलीवु और बॉलीवुड के बाद, #मीटू की हवा अब बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी पहुंच गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार पॉपुलर टेलीविजन अभिनेत्री रूपंजना मित्रा ने बंगाली फिल्म निर्माता अरिंदम सील के खिलाफ काफी संगीन सेक्सुअल हैरेस्मेंट के आरोप लगाए हैं.

एक मुख्य न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए अभिनेत्री ने खुलासा किया कि फिल्मनिर्माता ने उन्हें अपने कोलकाता के ऑफिस पर में बुलाकर प्रसिद्ध सीरियल 'भूमिकन्या' के स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के बहाने गलत तरीके से पेश आए.

अभिनेत्री ने बताया, 'उन्होंने मुझे ऑफिस में भूमिकन्या का पहला एपिसोड पढ़ने के लिए बुलाया. दुर्गा पूजा से कुछ दिन ही पहले की बात है. आश्चर्य की बात थी कि वहां कोई भी नहीं था और मैं 5 बजे शाम में ऑफिस पहुंची थी. मुझे थोड़ा अजीब लग रहा था. अचानक वह खड़ा हुआ और अपने हाथों को मेरे सर और पीठ पर फिराने लगा. उस समय मैं और वही ऑफिस में थे. मैं बहुत डर गई थी कि शायद अब मेरा रेप होने वाला और बस दुआ कर रही थी कि कोई बस रूम में आ जाए.'

अभिनेत्री ने आगे बताया, 'कुछ देर बाद, मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने शांति से उनसे स्क्रिप्ट के बारे में बात करने के लिए कहा. उन्हें शायद समझ में आ गया कि मैं वैसी औरत नहीं हूं जो उनके ट्रिक्स में फंस जाऊंगी तो वह अचानक अपने निर्देशक मोड में आ गए और मुझे स्क्रिप्ट के बारे में समझाने लगे और 5 मिनट बाद ही उनकी पत्नी कमरे में आ गईं.'

पढ़ें- 'तख्त' की लोकेशन सर्चिंग हुई खत्म, करण जौहर ने शेयर की तस्वीर

रूपांजना ने बताया कि ऑफिस से आते ही वह रो पड़ीं. रिपोर्ट्स में आगे जिक्र है कि अभिनेत्री ने इस घटना के बार में पहले किसी को इसलिए नहीं बताया कि उनका और चैनल की बीच का कॉन्ट्रेक्ट ताक पर था.

अरिंदम सील ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. फिल्मनिर्माता ने पोर्टल को बताया, 'यह बस एक राजनीतिक स्टंट है. मुझे नहीं पता वह ऐसा क्यों कह रही है. हम पुराने दोस्त हैं. जिस दिन के बारे में वह बता रही हैं, उस दिन ऑफिस से निकलने के बाद उन्होंने मुझे मैसेज किया था कि मैं बहुत उत्सुक हूं. मेरे पास अभी भी मैसेज मौजूद है और मैं दिखा सकता हूं. वह किसी को ऐसा क्यों मैसेज भेजेंगी जिसने उनके साथ गलत व्यवहार किया.. वह झूठ बोल रही है.'

रुपांजना मित्रा बंगाली टेलीविजन का जाना माना चेहरा हैं, वह 'सिंदूर खेला', 'सोती', 'खेला' और 'एक आक्षर नीचे' जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं.

अभिनेता-निर्देशक अरिंदम सील भी 'हर हर ब्योमकेश', 'एगोलर चोख', 'दुर्गा सोहाय' और लेटेस्ट 'मितिन माशी' जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः हॉलीवु और बॉलीवुड के बाद, #मीटू की हवा अब बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी पहुंच गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार पॉपुलर टेलीविजन अभिनेत्री रूपंजना मित्रा ने बंगाली फिल्म निर्माता अरिंदम सील के खिलाफ काफी संगीन सेक्सुअल हैरेस्मेंट के आरोप लगाए हैं.

एक मुख्य न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए अभिनेत्री ने खुलासा किया कि फिल्मनिर्माता ने उन्हें अपने कोलकाता के ऑफिस पर में बुलाकर प्रसिद्ध सीरियल 'भूमिकन्या' के स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के बहाने गलत तरीके से पेश आए.

अभिनेत्री ने बताया, 'उन्होंने मुझे ऑफिस में भूमिकन्या का पहला एपिसोड पढ़ने के लिए बुलाया. दुर्गा पूजा से कुछ दिन ही पहले की बात है. आश्चर्य की बात थी कि वहां कोई भी नहीं था और मैं 5 बजे शाम में ऑफिस पहुंची थी. मुझे थोड़ा अजीब लग रहा था. अचानक वह खड़ा हुआ और अपने हाथों को मेरे सर और पीठ पर फिराने लगा. उस समय मैं और वही ऑफिस में थे. मैं बहुत डर गई थी कि शायद अब मेरा रेप होने वाला और बस दुआ कर रही थी कि कोई बस रूम में आ जाए.'

अभिनेत्री ने आगे बताया, 'कुछ देर बाद, मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने शांति से उनसे स्क्रिप्ट के बारे में बात करने के लिए कहा. उन्हें शायद समझ में आ गया कि मैं वैसी औरत नहीं हूं जो उनके ट्रिक्स में फंस जाऊंगी तो वह अचानक अपने निर्देशक मोड में आ गए और मुझे स्क्रिप्ट के बारे में समझाने लगे और 5 मिनट बाद ही उनकी पत्नी कमरे में आ गईं.'

पढ़ें- 'तख्त' की लोकेशन सर्चिंग हुई खत्म, करण जौहर ने शेयर की तस्वीर

रूपांजना ने बताया कि ऑफिस से आते ही वह रो पड़ीं. रिपोर्ट्स में आगे जिक्र है कि अभिनेत्री ने इस घटना के बार में पहले किसी को इसलिए नहीं बताया कि उनका और चैनल की बीच का कॉन्ट्रेक्ट ताक पर था.

अरिंदम सील ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. फिल्मनिर्माता ने पोर्टल को बताया, 'यह बस एक राजनीतिक स्टंट है. मुझे नहीं पता वह ऐसा क्यों कह रही है. हम पुराने दोस्त हैं. जिस दिन के बारे में वह बता रही हैं, उस दिन ऑफिस से निकलने के बाद उन्होंने मुझे मैसेज किया था कि मैं बहुत उत्सुक हूं. मेरे पास अभी भी मैसेज मौजूद है और मैं दिखा सकता हूं. वह किसी को ऐसा क्यों मैसेज भेजेंगी जिसने उनके साथ गलत व्यवहार किया.. वह झूठ बोल रही है.'

रुपांजना मित्रा बंगाली टेलीविजन का जाना माना चेहरा हैं, वह 'सिंदूर खेला', 'सोती', 'खेला' और 'एक आक्षर नीचे' जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं.

अभिनेता-निर्देशक अरिंदम सील भी 'हर हर ब्योमकेश', 'एगोलर चोख', 'दुर्गा सोहाय' और लेटेस्ट 'मितिन माशी' जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस

Intro:Body:

बंगाली टीवी अभिनेत्री ने फिल्मकार अरिंदम सील पर लगाया #मीटू का आरोप

टेलीविजन अभिनेत्री रूपंजना मित्राने हाल ही में बंगाली निर्देशक अरिंदम सील के खिलाफ सेक्सुअल दुर्व्यवहार के लेकर संगीन इल्जाम लगाए हैं. अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के बहाने निर्देशक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

मुंबईः हॉलीवु और बॉलीवुड के बाद, #मीटू की हवा अब बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी पहुंच गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार पॉपुलर टेलीविजन अभिनेत्री रूपंजना मित्रा ने बंगाली फिल्म निर्माता अरिंदम सील के खिलाफ काफी संगीन सेक्सुअल हैरेस्मेंट के आरोप लगाए हैं.

एक मुख्य न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए अभिनेत्री ने खुलासा किया कि फिल्मनिर्माता ने उन्हें अपने कोलकाता के ऑफिस पर में बुलाकर प्रसिद्ध सीरियल 'भूमिकन्या' के स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के बहाने गलत तरीके से पेश आए.

अभिनेत्री ने बताया, 'उन्होंने मुझे ऑफिस में भूमिकन्या का पहला एपिसोड पढ़ने के लिए बुलाया. दुर्गा पूजा से कुछ दिन ही पहले की बात है. आश्चर्य की बात थी कि वहां कोई भी नहीं था और मैं 5 बजे शाम में ऑफिस पहुंची थी. मुझे थोड़ा अजीब लग रहा था. अचानक वह खड़ा हुआ और अपने हाथों को मेरे सर और पीठ पर फिराने लगा. उस समय मैं और वही ऑफिस में थे. मैं बहुत डर गई थी कि शायद अब मेरा रेप होने वाला और बस दुआ कर रही थी कि कोई बस रूम में आ जाए.'

अभिनेत्री ने आगे बताया, 'कुछ देर बाद, मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने शांति से उनसे स्क्रिप्ट के बारे में बात करने के लिए कहा. उन्हें शायद समझ में आ गया कि मैं वैसी औरत नहीं हूं जो उनके ट्रिक्स में फंस जाऊंगी तो वह अचानक अपने निर्देशक मोड में आ गए और मुझे स्क्रिप्ट के बारे में समझाने लगे और 5 मिनट बाद ही उनकी पत्नी कमरे में आ गईं.'

रूपांजना ने बताया कि ऑफिस से आते ही वह रो पड़ीं. रिपोर्ट्स में आगे जिक्र है कि अभिनेत्री ने इस घटना के बार में पहले किसी को इसलिए नहीं बताया कि उनका और चैनल की बीच का कॉन्ट्रेक्ट ताक पर था.

अरिंदम सील ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. फिल्मनिर्माता ने पोर्टल को बताया, 'यह बस एक राजनीतिक स्टंट है. मुझे नहीं पता वह ऐसा क्यों कह रही है. हम पुराने दोस्त हैं. जिस दिन के बारे में वह बता रही हैं, उस दिन ऑफिस से निकलने के बाद उन्होंने मुझे मैसेज किया था कि मैं बहुत उत्सुक हूं. मेरे पास अभी भी मैसेज मौजूद है और मैं दिखा सकता हूं. वह किसी को ऐसा क्यों मैसेज भेजेंगी जिसने उनके साथ गलत व्यवहार किया.. वह झूठ बोल रही है.'

रुपांजना मित्रा बंगाली टेलीविजन का जाना माना चेहरा हैं, वह 'सिंदूर खेला', 'सोती', 'खेला' और 'एक आक्षर नीचे' जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं.

अभिनेता-निर्देशक अरिंदम सील भी 'हर हर ब्योमकेश', 'एगोलर चोख', 'दुर्गा सोहाय' और लेटेस्ट 'मितिन माशी' जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.