मुंबई: छोटे पर्दे के चर्चित सीरियल 'अलादीन : नाम तो सुना होगा' में सबकी चहेती यास्मीन के किरदार में थोड़ा बदलाव किया जा रहा है. अब तक सुल्ताना यास्मिन बनी नजर आती थीं अवनीत कौर, लेकिन अब इस किरदार में दिखाई देंगी आशी सिंह.
अभिनेत्री सुल्ताना यास्मिन की भूमिका निभाकर काफी खुश हैं. आशी ने कहा, "हर लड़की एक राजकुमारी बनने का सपना देखती है और यह भूमिका मेरी उस इच्छा को पूरी करती है. मैं थोड़ी नवर्स भी हूं, क्योंकि मेरे लिए यह बड़ी बात है, लेकिन मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं और यास्मिन के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हूं."
उन्होंने कहा, "मैंने कभी भी राजकुमारी का रोल नहीं निभाया है, मैं यास्मिन के ग्लैमरस लुक में आने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मैं अपने प्रैक्टिस पर फोकस कर रही हूं, ताकि यास्मिन की भूमिका को 100 प्रतिशत दे सकूं."
'अलादीन : नाम तो सुना होगा' सोनी सब पर प्रसारित होता है.
इनपुट-आईएएनएस