ETV Bharat / sitara

अर्जुन बिजलानी का बर्थ-डे गर्ल राधिका मदान को संदेश : 'भगवान करें तेरी सारी फिल्में सुपरहिट हो' - अर्जुन बिजलानी लेटेस्ट न्यूज

राधिका मदान आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस अवसर पर एक टीवी शो में उनके साथ काम कर चुके अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने सोशल मीडिया पर एक प्यारे से संदेश के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

Arjun Bijlani to B'day girl Radhika Madan: 'Bhagwan kare teri saari movies super hit ho'
अर्जुन बिजलानी का बर्थ-डे गर्ल राधिका मदान को संदेश : 'भगवान करें तेरी सारी फिल्में सुपरहिट हो'
author img

By

Published : May 1, 2021, 7:30 PM IST

मुंबई : अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री राधिका मदान के लिए जन्मदिन की बधाई पोस्ट की. राधिका और अर्जुन ने शो 'मेरी आशिकी तुम से ही' में साथ काम किया था. अभिनेता ने राधिका के साथ पुरानी फोटो के साथ मजेदार पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि उनकी इच्छा है कि उनकी सभी फिल्में अच्छा करें और सुपरहिट हों.

उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो राधिका मदान। चमकते रहो और भगवान करे तेरी सारी फिल्में सुपर हिट हो.. ढेर सारा प्यार.'

पढ़ें : रूबीना दिलैक हुईं कोविड पॉजिटिव

अर्जुन स्टंट-आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में दिखाई देंगे और फिलहाल शो की तैयारी कर रहे हैं.

अभिनेता को उनके शो 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'मिले जब हम तुम', 'नागिन', और 'इश्क में मरजावां' के लिए जाना जाता है. वह 'झलक दिखला जा' शो का भी हिस्सा रहे हैं और साथ ही 'डांस दीवाने' को भी होस्ट किया है. अर्जुन का वीडियो गाना 'मोहब्बत फिर हो जाएगी' भी कुछ महीने पहले आया था.

राधिका को आखिरी बार इरफान खान की अंतिम रिलीज 'अंग्रेजी मीडियम' में बड़े पर्दे पर देखा गया था. वह अगली बार 'शिद्दत' में डायना पेंटी, मोहित रैना और सनी कौशल के साथ नजर आएंगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री राधिका मदान के लिए जन्मदिन की बधाई पोस्ट की. राधिका और अर्जुन ने शो 'मेरी आशिकी तुम से ही' में साथ काम किया था. अभिनेता ने राधिका के साथ पुरानी फोटो के साथ मजेदार पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि उनकी इच्छा है कि उनकी सभी फिल्में अच्छा करें और सुपरहिट हों.

उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो राधिका मदान। चमकते रहो और भगवान करे तेरी सारी फिल्में सुपर हिट हो.. ढेर सारा प्यार.'

पढ़ें : रूबीना दिलैक हुईं कोविड पॉजिटिव

अर्जुन स्टंट-आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में दिखाई देंगे और फिलहाल शो की तैयारी कर रहे हैं.

अभिनेता को उनके शो 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'मिले जब हम तुम', 'नागिन', और 'इश्क में मरजावां' के लिए जाना जाता है. वह 'झलक दिखला जा' शो का भी हिस्सा रहे हैं और साथ ही 'डांस दीवाने' को भी होस्ट किया है. अर्जुन का वीडियो गाना 'मोहब्बत फिर हो जाएगी' भी कुछ महीने पहले आया था.

राधिका को आखिरी बार इरफान खान की अंतिम रिलीज 'अंग्रेजी मीडियम' में बड़े पर्दे पर देखा गया था. वह अगली बार 'शिद्दत' में डायना पेंटी, मोहित रैना और सनी कौशल के साथ नजर आएंगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.