मुंबईः अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने कहा कि वह अब और ज्यादा सावधान रहते हैं क्योंकि उनकी बिल्डिंग में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.
अभिनेता शहर के ग्रीन एकर्स बिल्डिंग में अपनी पत्नी और बेटे के साथ क्वारंटाइन में रह रहे हैं. उन्होंने कहा, 'पहले फ्लोर पर रहने वाले के यहां घरेलू कर्मचारी संक्रमित हुए हैं. वह डॉक्टर्स का परिवार है. मैं छठे फ्लोर पर हूं और पूरी तरह क्वारंटाइन में हूं. मुझे लगता है कि वे बिल्डिंग या कुछ फ्लोर तो सील करेंगे. पहले अगली बिल्डिंग की रिपोर्ट आई, लेकिन अब हमारी बिल्डिंग में भी है. हमें ज्यादा सावाधान होने की जरूरत है.'
संयोग से, अर्जुन उसी सोसाइटी की बिल्डिंग में रहते हैं जहां निर्माता बोनी कपूर के घरेलू कर्मचारी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था.
पालतू जानवर के साथ क्वारंटाइन में रहना अर्जुन के लिए मुश्किल हो सकता है. अभिनेता ने बताया, 'मेरे घर पर कुत्ता है और जाहिर है कि उसे वॉक पर जाने की जरूरत पड़ती है, तो अब यह थोड़ा मुश्किल होने वाला है.'
अभिनेता ने पहले ही 14 दिनों का जरूरी सामान घर पर रख लिया है. वह इस स्थिति को स्वीकार करते हैं लेकिन उनका मानना है कि मानसिक तौर पर यह सभी के लिए भयावह है.
पढ़ें- बिग बी ने प्रमोट किया 'वियर द मास्क' इनिशिएटिव, सितारों ने दिया साथ
हालांकि अभिनेता के घर पर भी काम करने वाले लोग हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी के संग घर के कामों को बांट लिया है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)