ETV Bharat / sitara

सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट लिखकर बताई वजह - Sana Khan

कई हिट टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुकीं एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. सना ने सोशल मीडिया पर एक लंबी सी पोस्ट के साथ यह घोषणा की. उन्होंने लिखा कि अब वह "मानवता की सेवा करेंगी और उसके आदेशों का पालन करेंगी, जिसने उन्हें बनाया है."

After Zaira Wasim, Sana Khan quits showbiz to follow 'orders of Creator'
सना खान ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, इमोशनल पोस्ट लिखकर बताई वजह
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 3:59 PM IST

मुंबई : एक्ट्रेस सना खान ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान किया है.

इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. सना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर फैंस को शुक्रिया भी कहा और साथ ही बॉलीवुड को छोड़ने के पीछे की वजह भी बताई है.

सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'भाईयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हूं. मैं सालों से शोबिज फिल्म इंडस्ट्री की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई है, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं, लेकिन कुछ दिन से मुझ पर ये अहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ यह है कि वह दौलत और शोहरत कमाए?'

'क्या उस पर ये फर्ध आइद नहीं होता कि वह अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे जो बे आसरा और बे सहारा हैं?" क्या उस इंसान को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है? और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है. इन दों सवालों का जवाब मैं मुद्दत से तलाश रही हूं खास तौर पर इस दूसरे सवाल कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा?'

'इस सवाल का जवाब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है और इसी शुरुआत में बेहतर होगी जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुक्म के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद न बनाए. बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करें और अपने पैदा करने वाले के बताए रास्ते पर चले.'

सना ने आगे लिखा, 'इसलिए मैं आज यह ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपने शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी को छोड़ कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुक्म पर चलने का पक्का इरादा करती हूं. तमाम भाइयों और बहनों से दर्ख्वास्त है कि आप मेरे लिए दुआ फरमाए कि अल्लाहताला मेरी तौबा को कुबूल फरमाएं. आखिर में तमाम भाइयों और बहनों से दर्ख्वास्त है कि वे अब मुझे शोबिज के किसी काम के लिए दावत न दें. बहुत-बहुत शुक्रिया.'

पढ़ें : 'लक्ष्मी बॉम्ब' का दमदार ट्रेलर रिलीज : नए अंदाज में दिखे अक्षय-कियारा

बता दें, सना खान ने फिल्म 'यही है हाई सोसायटी' से साल 2005 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वह 'बॉम्बे टू गोवा', 'धन धना धन गोल', 'हल्ला बोल', 'जय हो', 'वजह तुम हो' जैसी फिल्मों में नजर आईं. वहीं सना ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम किया है.

मुंबई : एक्ट्रेस सना खान ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान किया है.

इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. सना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर फैंस को शुक्रिया भी कहा और साथ ही बॉलीवुड को छोड़ने के पीछे की वजह भी बताई है.

सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'भाईयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हूं. मैं सालों से शोबिज फिल्म इंडस्ट्री की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई है, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं, लेकिन कुछ दिन से मुझ पर ये अहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ यह है कि वह दौलत और शोहरत कमाए?'

'क्या उस पर ये फर्ध आइद नहीं होता कि वह अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे जो बे आसरा और बे सहारा हैं?" क्या उस इंसान को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है? और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है. इन दों सवालों का जवाब मैं मुद्दत से तलाश रही हूं खास तौर पर इस दूसरे सवाल कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा?'

'इस सवाल का जवाब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है और इसी शुरुआत में बेहतर होगी जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुक्म के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद न बनाए. बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करें और अपने पैदा करने वाले के बताए रास्ते पर चले.'

सना ने आगे लिखा, 'इसलिए मैं आज यह ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपने शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी को छोड़ कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुक्म पर चलने का पक्का इरादा करती हूं. तमाम भाइयों और बहनों से दर्ख्वास्त है कि आप मेरे लिए दुआ फरमाए कि अल्लाहताला मेरी तौबा को कुबूल फरमाएं. आखिर में तमाम भाइयों और बहनों से दर्ख्वास्त है कि वे अब मुझे शोबिज के किसी काम के लिए दावत न दें. बहुत-बहुत शुक्रिया.'

पढ़ें : 'लक्ष्मी बॉम्ब' का दमदार ट्रेलर रिलीज : नए अंदाज में दिखे अक्षय-कियारा

बता दें, सना खान ने फिल्म 'यही है हाई सोसायटी' से साल 2005 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वह 'बॉम्बे टू गोवा', 'धन धना धन गोल', 'हल्ला बोल', 'जय हो', 'वजह तुम हो' जैसी फिल्मों में नजर आईं. वहीं सना ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.