ETV Bharat / sitara

पूर्व मुख्‍यमंत्री की एक्ट्रेस नातिन को डेट कर रहे विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ? - sunny kaushal

बॉलीवुड के गलियारों में महाराष्ट के पूर्व मुख्यमंत्री की नातिन और विक्की कौशल के भाई सनी कौशल के इश्क की चर्चा हो रही है. चर्चा है कि सनी कौशल अभिनेत्री शरवरी वाघ को डेट कर रहे हैं.

विक्की कौशल
विक्की कौशल
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 11:17 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 11:25 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड के गलियारों में बीते काफी महीनों से कटरीना कैफ और विक्की कौशल के इश्क की चर्चा हो रही है. लेकिन इन दोनों ने ही कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया कि ये दोनों एक रिश्ते में हैं. हालांकि, विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल ने इस खबर को सिरे से खारिज करते हुए अफवाह बताया था. वही, अब विक्‍की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल भी चर्चा में हैं. उनकी फिल्‍म 'श‍िद्दत' 1 अक्‍टूबर को ओटीटी पर रिलीज हुई है, वहीं अब खबर है कि वो भी सिंगल नहीं हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी कौशल भी किसी से 'श‍िद्दत' से प्‍यार करते हैं.

एक समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक, सनी कौशल एक्ट्रेस शरवरी वाघ को डेट कर रहे हैं. शरवरी और सनी 'द फॉरगॉटन आर्मी' में को-स्‍टार रह चुके हैं. शरवरी वाघ और सनी कौशल की डेटिंग की खबरों ने और जोर तब पकड़ा जब गुरुवार को दोनों 'श‍िद्दत' की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग में पहुंचीं. दोनों ने इस दौरान कैमरे के सामने खूब पोज दिए. गौरतलब है कि शरवरी वाघ एक्‍ट्रेस और मॉडल हैं. शरवरी ने 'द फॉरगॉटन आर्मी' से ही एक्‍ट‍िंग की दुनिया में कदम रखा है.

शरवरी महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री और श‍िवसेना के दिग्‍गज नेता मनोहर जोशी की नातिन हैं. मनोहर जोशी 13वीं लोकसभा के स्‍पीकर भी रह चुके हैं.शरवरी ने महज 16 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. 2013 में जब वह कॉलेज में थीं, तभी उन्‍होंने 'क्‍लीन एंड क्‍लीयर फ्रेश फेस कॉन्‍टेस्‍ट' भी जीता था. इस कॉन्‍टेस्‍ट को जीतने के बाद शरवरी को कई टीवी विज्ञापनों के ऑफर्स आए. वह एक के बाद एक टीवी कर्मश‍ियल्‍स करती गईं और खूब नाम कमाया.

शरवरी ने जेफ गोल्‍डबर्ग स्‍टूडियो से एक्‍ट‍िंग में नौ महीने का कोर्स भी किया है. बॉलीवुड में शरवरी ने एक असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर के तौर पर कदम रखा. वह 'प्‍यार का पंचनामा 2', 'बाजीराव मस्‍तानी' और 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' जैसी फिल्‍मों में असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर रह चुकी हैं. असिस्‍टेंट डायरेक्‍शन से होते हुए शरवरी ने एक्‍टर बनने का सपना पूरा किया. उन्‍हें 'द फॉरगॉटन आर्मी' में रोल ऑफर हुआ. शरवरी बताती हैं कि एक दिन उन्‍हें कास्‍ट‍िंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा के दफ्तर से फोन आया. उन्‍हें बताया गया कि उन्‍हें वेब सीरीज के लिए शॉर्टलिस्‍ट किया गया है. कबीर खान के डायरेक्‍शन में बनी इस सीरीज के लिए शरवरी ने इसके बाद ऑडिशन दिया और रोल पक्‍का हो गया.

साल 2020 में शरवरी ने फिल्‍मफेयर मैगजीन के लिए सनी कौशल के साथ फोटोशूट भी करवाया था. अब शरवरी के हिस्‍से 'बंटी और बबली 2' भी है, इसमें वह रानी मुखर्जी, सैफ अली खान और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें: काजल राघवानी ने फिल्म 'लिट्टी चोखा' का शेयर किया वीडियो, लिखा- 'मैं लिट्टी, खेसारी जी चोखा'

वही, दूसरी तरफ सनी कौशल ने इंडस्‍ट्री में अपने करियर की शुरुआत 2010 में असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर के तौर पर की थी. बाद में उन्‍होंने 'सनशाइन म्‍यूज‍िक टूर्स एंड ट्रेवल' से एक्टिंग डेब्‍यू किया. हालांकि, उन्‍हें अक्षय कुमार की 'गोल्‍ड' से पॉप्‍युलैरिटी मिली. इसके अलावा वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी' में भी सनी के काम की खूब तारीफ की गई. यहीं पर उनकी मुलाकात शरवरी से हुई.

ये भी पढ़ें: कन्नड़ छोटे पर्दे की अभिनेत्री ने की खुदकुशी, पिता ने अभिनेता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

हैदराबाद: बॉलीवुड के गलियारों में बीते काफी महीनों से कटरीना कैफ और विक्की कौशल के इश्क की चर्चा हो रही है. लेकिन इन दोनों ने ही कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया कि ये दोनों एक रिश्ते में हैं. हालांकि, विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल ने इस खबर को सिरे से खारिज करते हुए अफवाह बताया था. वही, अब विक्‍की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल भी चर्चा में हैं. उनकी फिल्‍म 'श‍िद्दत' 1 अक्‍टूबर को ओटीटी पर रिलीज हुई है, वहीं अब खबर है कि वो भी सिंगल नहीं हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी कौशल भी किसी से 'श‍िद्दत' से प्‍यार करते हैं.

एक समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक, सनी कौशल एक्ट्रेस शरवरी वाघ को डेट कर रहे हैं. शरवरी और सनी 'द फॉरगॉटन आर्मी' में को-स्‍टार रह चुके हैं. शरवरी वाघ और सनी कौशल की डेटिंग की खबरों ने और जोर तब पकड़ा जब गुरुवार को दोनों 'श‍िद्दत' की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग में पहुंचीं. दोनों ने इस दौरान कैमरे के सामने खूब पोज दिए. गौरतलब है कि शरवरी वाघ एक्‍ट्रेस और मॉडल हैं. शरवरी ने 'द फॉरगॉटन आर्मी' से ही एक्‍ट‍िंग की दुनिया में कदम रखा है.

शरवरी महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री और श‍िवसेना के दिग्‍गज नेता मनोहर जोशी की नातिन हैं. मनोहर जोशी 13वीं लोकसभा के स्‍पीकर भी रह चुके हैं.शरवरी ने महज 16 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. 2013 में जब वह कॉलेज में थीं, तभी उन्‍होंने 'क्‍लीन एंड क्‍लीयर फ्रेश फेस कॉन्‍टेस्‍ट' भी जीता था. इस कॉन्‍टेस्‍ट को जीतने के बाद शरवरी को कई टीवी विज्ञापनों के ऑफर्स आए. वह एक के बाद एक टीवी कर्मश‍ियल्‍स करती गईं और खूब नाम कमाया.

शरवरी ने जेफ गोल्‍डबर्ग स्‍टूडियो से एक्‍ट‍िंग में नौ महीने का कोर्स भी किया है. बॉलीवुड में शरवरी ने एक असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर के तौर पर कदम रखा. वह 'प्‍यार का पंचनामा 2', 'बाजीराव मस्‍तानी' और 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' जैसी फिल्‍मों में असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर रह चुकी हैं. असिस्‍टेंट डायरेक्‍शन से होते हुए शरवरी ने एक्‍टर बनने का सपना पूरा किया. उन्‍हें 'द फॉरगॉटन आर्मी' में रोल ऑफर हुआ. शरवरी बताती हैं कि एक दिन उन्‍हें कास्‍ट‍िंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा के दफ्तर से फोन आया. उन्‍हें बताया गया कि उन्‍हें वेब सीरीज के लिए शॉर्टलिस्‍ट किया गया है. कबीर खान के डायरेक्‍शन में बनी इस सीरीज के लिए शरवरी ने इसके बाद ऑडिशन दिया और रोल पक्‍का हो गया.

साल 2020 में शरवरी ने फिल्‍मफेयर मैगजीन के लिए सनी कौशल के साथ फोटोशूट भी करवाया था. अब शरवरी के हिस्‍से 'बंटी और बबली 2' भी है, इसमें वह रानी मुखर्जी, सैफ अली खान और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें: काजल राघवानी ने फिल्म 'लिट्टी चोखा' का शेयर किया वीडियो, लिखा- 'मैं लिट्टी, खेसारी जी चोखा'

वही, दूसरी तरफ सनी कौशल ने इंडस्‍ट्री में अपने करियर की शुरुआत 2010 में असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर के तौर पर की थी. बाद में उन्‍होंने 'सनशाइन म्‍यूज‍िक टूर्स एंड ट्रेवल' से एक्टिंग डेब्‍यू किया. हालांकि, उन्‍हें अक्षय कुमार की 'गोल्‍ड' से पॉप्‍युलैरिटी मिली. इसके अलावा वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी' में भी सनी के काम की खूब तारीफ की गई. यहीं पर उनकी मुलाकात शरवरी से हुई.

ये भी पढ़ें: कन्नड़ छोटे पर्दे की अभिनेत्री ने की खुदकुशी, पिता ने अभिनेता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Last Updated : Oct 1, 2021, 11:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.