हैदराबाद: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से कहीं गुम हो चुकीं शहनाज गिल के जल्द काम पर लौटने की खबर है. करीब एक महीने से अधिक समय से फैंस से दूर रह रहीं शहनाज जल्द शूट पर लौटने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि शहनाज अपनी पंजाबी फिल्म 'हौंसला रख' के गाने की शूटिंग के लिए अब तैयार हैं. जिसमें दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा और चाइल्ड स्टार शिंदा ग्रेवाल भी हैं.फिल्म में शहनाज के बेटे की भूमिका निभाने वाले शिंदा ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह शहनाज को एक ऐप पर 'गेस द कैरेक्टर' गेम खेलते देखा गया.
-
On Set #HonslaRakh 🎥 #ShindaGrewal @ishehnaaz_gill Di
— Shinda Grewal (@iamshindagrewal) October 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Honsla Rakh Releasing Worldwide 15th October 🤙@diljitdosanjh @bajwasonam @GippyGrewal @kidshumble #thindmotionfilms #Amarjitsaron #BalDeo pic.twitter.com/hrUuFtz7hj
">On Set #HonslaRakh 🎥 #ShindaGrewal @ishehnaaz_gill Di
— Shinda Grewal (@iamshindagrewal) October 4, 2021
Honsla Rakh Releasing Worldwide 15th October 🤙@diljitdosanjh @bajwasonam @GippyGrewal @kidshumble #thindmotionfilms #Amarjitsaron #BalDeo pic.twitter.com/hrUuFtz7hjOn Set #HonslaRakh 🎥 #ShindaGrewal @ishehnaaz_gill Di
— Shinda Grewal (@iamshindagrewal) October 4, 2021
Honsla Rakh Releasing Worldwide 15th October 🤙@diljitdosanjh @bajwasonam @GippyGrewal @kidshumble #thindmotionfilms #Amarjitsaron #BalDeo pic.twitter.com/hrUuFtz7hj
वही, वीडियो देखकर फैंस अनुमान लगा रहे है कि वे 'अकिनेटर' गेम खेल रहे थे जो यह अनुमान लगाने का प्रयास करता है कि खिलाड़ी किस काल्पनिक या वास्तविक जीवित व्यक्ति के बारे में प्रश्नों की एक सीरीज पूछकर सोच रहा है. इस गेम में शिंदा ग्रेवाल ने शहनाज गिल से कई सारे सवाल पूछे, आखिर में शहनाज गेम से जो फाइनल उत्तर मिला वो एक्ट्रेस का नाम था. ऐप ने उनका सही नाम 'शहनाज कौर गिल शुक्ला' बताया। जिसे सुनकर एक्ट्रेस हंसी से लोटपोट हो गईं. इस वीडियो को शहनाज गिल के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस पर फैंस लगातार कमेंट करने अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'वाह बहुत प्यारी शिंदा ग्रेवाल।' अन्य फैन ने कमेंट करते हुए कहा, 'हाय मेरी शहनाज गिल।'
सूत्रों के मुताबिक शहनाज यूनिट के साथ यह शूटिंग 7 अक्टूबर को करेंगी. इस फिल्म में लीड रोल में शहनाज गिल के साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा भी हैं. इस साल के शुरुआत में शहनाज इस फिल्म की शूटिंग के लिए कनाडा गई थीं, जहां से उन्होंने कई सारे वीडियो और फोटो भी शेयर किए थे.
ये भी पढ़ें: अलाया ने Freddy की शूटिंग खत्मकर पहुंचीं मालदीव, शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें
गौरतलब है कि शहनाज गिल को लेकर अफवाहें थीं कि वो अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिलेशन में थीं. कथित तौर पर उनकी गोद में सिद्धार्थ ने 2 सितंबर को आखिर सांस ली थी. वे कथित तौर पर इस साल दिसंबर में शादी करने की भी योजना बना रहे थे. शुक्ला के निधन के बाद से, शहनाज सदमे की स्थिति में है, और मीडिया की चकाचौंध से दूर हैं.
ये भी पढ़ें: फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम न चलने से बॉलीवुड सितारे भी हुए परेशान, देखिए किसने क्या कहा ?