ETV Bharat / sitara

देह व्यापार से चंगुल छुड़ाकर लेखन के क्षेत्र में कदम रखने वाली जमीला केरल फिल्म पुस्कार से सम्मानित - केरल स्टेट फिल्म एवार्ड्स

देह व्यापार से चंगुल छुड़ाकर लेखन के क्षेत्र में कदम रखने वाली नलिनी जमीला को प्रतिष्ठित 'केरल स्टेट फिल्म एवार्ड्स' से सम्मानित किया गया है.

केरल फिल्म पुस्कार से सम्मानित
केरल फिल्म पुस्कार से सम्मानित
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 3:28 PM IST

तिरुवनंतपुरम: देह व्यापार से चंगुल छुड़ाकर लेखन के क्षेत्र में कदम रखने वाली नलिनी जमीला को प्रतिष्ठित 'केरल स्टेट फिल्म एवार्ड्स' से सम्मानित किया गया है.

करीब 15 साल पहले, 'द ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए सेक्स-वर्कर' नामक किताब लिख जमीला ने समाज की पारंपरिक मानसिकता को झकझोर दिया और पितृसत्ता को एक गहरी चोट पहुंचाई थी. उन्हें 'बेस्ट सेलिंग' लेखिका से लेकर एक कार्यकर्ता, 'जेंडर एक्सपर्ट' से लेकर 'सोशल रिलेशनशिप काउंसलर' तक कई रूपों में पहचाना जाता है.

राज्य सरकार ने शनिवार को जमीला को 'केरल स्टेट फिल्म एवार्ड्स' से सम्मानित करने की घोषणा की. जमीला का मणिलाल द्वारा निर्देशित फिल्म 'भरतपुझा' में पोशाक-डिजाइन के लिए विशेष उल्लेख किया गया.

जमीला ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ' यह सम्मान मिलने की मैंने उम्मीद नहीं की थी...पहली बार किसी फिल्म के लिए मैंने पोशाक डिजाइन की थी. मैं इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मानती हूं.

ये भी पढ़ें: केरल राज्य फिल्म पुरस्कार : 'द ग्रेट इंडियन किचन' को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब

(इनपुट-पीटीआई)

तिरुवनंतपुरम: देह व्यापार से चंगुल छुड़ाकर लेखन के क्षेत्र में कदम रखने वाली नलिनी जमीला को प्रतिष्ठित 'केरल स्टेट फिल्म एवार्ड्स' से सम्मानित किया गया है.

करीब 15 साल पहले, 'द ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए सेक्स-वर्कर' नामक किताब लिख जमीला ने समाज की पारंपरिक मानसिकता को झकझोर दिया और पितृसत्ता को एक गहरी चोट पहुंचाई थी. उन्हें 'बेस्ट सेलिंग' लेखिका से लेकर एक कार्यकर्ता, 'जेंडर एक्सपर्ट' से लेकर 'सोशल रिलेशनशिप काउंसलर' तक कई रूपों में पहचाना जाता है.

राज्य सरकार ने शनिवार को जमीला को 'केरल स्टेट फिल्म एवार्ड्स' से सम्मानित करने की घोषणा की. जमीला का मणिलाल द्वारा निर्देशित फिल्म 'भरतपुझा' में पोशाक-डिजाइन के लिए विशेष उल्लेख किया गया.

जमीला ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ' यह सम्मान मिलने की मैंने उम्मीद नहीं की थी...पहली बार किसी फिल्म के लिए मैंने पोशाक डिजाइन की थी. मैं इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मानती हूं.

ये भी पढ़ें: केरल राज्य फिल्म पुरस्कार : 'द ग्रेट इंडियन किचन' को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब

(इनपुट-पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.