ETV Bharat / sitara

बारिश में निया शर्मा ने छत पर भीगते हुए किया डांस, फैंस के बढ़े हार्ट बीट - Nia Sharma dances in rain

छोटे पर्दे की बोल्ड अभिनेत्री निया शर्मा बारिश में छप-छप कर डांस कर रही हैं. इस दौरान भीगते हुए जमकर धमाल मचाया. बारिश में निया अपने बचपन की यादें ताजा करतीं दिखाई दी.

nia sharma dancing
फैंस के बढ़े हार्ट बीट
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 9:58 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 10:10 AM IST

मुंबई : देश भर के विभिन्न प्रदेशों में मानसून ने दस्तक दे दिया है. मानसून के दस्तक देने से लोगों को गर्मी से निजात भी मिली है.बारिश के दौरान भीगने का मजा भी अलग है. ऐसे में छोटे पर्दे की बोल्ड अभिनेत्री निया शर्मा बारिश के दौरान छत पर पहुंची, और जमकर धमाल मचाया. बारिश में निया अपने बचपन की यादें ताजा करतीं दिखाई दी, बच्चों की तरह निया छप-छप कर डांस कर रही हैं, वह अपने ही एक गाने पर जमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं.

बारिश में धमाल मचाने के दौरान निया शर्मा लाल रंग का क्रॉप टॉप और ब्लैक ट्राउजर पहनी हुए है. उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम पर वीडियो के साथ लिखा. बस बचपन की यादों को ताजा कर रही हैं और इसमें से रोल तैयार कर रही हूं.

ये भी पढ़ें : शनाया कपूर ने मीना कुमारी के गाने पर किया कत्थक डांस, फैंस बोले 'वाह'

वही, निया का यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अभी तक तकरीबन डेढ़ लाख लोगों ने लाइक किया है.गौरतलब है कि निया शर्मा अपनी बोल्ड अदाओं में कई बार विवादों में रही है. उन्हें सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से फेमश हुई थी. इसके बाद निया सीरियल 'जमाई राजा' में दिखाई दी. निया हमेशा अपने बोल्ड सीन की वजह से चर्चा में रही है.

मुंबई : देश भर के विभिन्न प्रदेशों में मानसून ने दस्तक दे दिया है. मानसून के दस्तक देने से लोगों को गर्मी से निजात भी मिली है.बारिश के दौरान भीगने का मजा भी अलग है. ऐसे में छोटे पर्दे की बोल्ड अभिनेत्री निया शर्मा बारिश के दौरान छत पर पहुंची, और जमकर धमाल मचाया. बारिश में निया अपने बचपन की यादें ताजा करतीं दिखाई दी, बच्चों की तरह निया छप-छप कर डांस कर रही हैं, वह अपने ही एक गाने पर जमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं.

बारिश में धमाल मचाने के दौरान निया शर्मा लाल रंग का क्रॉप टॉप और ब्लैक ट्राउजर पहनी हुए है. उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम पर वीडियो के साथ लिखा. बस बचपन की यादों को ताजा कर रही हैं और इसमें से रोल तैयार कर रही हूं.

ये भी पढ़ें : शनाया कपूर ने मीना कुमारी के गाने पर किया कत्थक डांस, फैंस बोले 'वाह'

वही, निया का यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अभी तक तकरीबन डेढ़ लाख लोगों ने लाइक किया है.गौरतलब है कि निया शर्मा अपनी बोल्ड अदाओं में कई बार विवादों में रही है. उन्हें सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से फेमश हुई थी. इसके बाद निया सीरियल 'जमाई राजा' में दिखाई दी. निया हमेशा अपने बोल्ड सीन की वजह से चर्चा में रही है.

Last Updated : Jul 4, 2021, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.