हैदराबाद:अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को प्रवर्तन निदेशालय 200 करोड़ रुपये से अधिक के मनीलांडरिंग के मामले में गवाह के तौर पर बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है. यह जानकारी उनके प्रवक्ता ने शनिवार को दी. एजेंसी के सामने अभिनेत्री के पेश होने के दो दिनों बाद यह बयान आया है. उससे पहले वह कम से कम तीन मौकों पर ईडी के समन के बावजूद पेश नहीं हुईं. वही, मामले में केस में नया मोड़ आ गया था. जब सुकेश चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक ने दावा किया था कि जैकलिन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
फर्नांडीज के प्रवक्ता ने कहा कि वह जांच में एजेंसी के साथ पूरी तरह सहयोग करेंगी. प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, 'ईडी जैकलीन फर्नांडीज को गवाह के तौर पर बयान दर्ज करने के लिए बुला रहा है. उन्होंने अपना बयान दर्ज करा दिया है और भविष्य में भी जांच में एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करेंगी.' उन्होंने कहा, 'जैकलीन ने इसमें संलिप्त दंपति के साथ संबंधों को लेकर किए गए कथित अपमानजनक बयानों से भी बार-बार इंकार किया है.'
जैकलिन ने स्पष्ट किया कि सुकेश और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं है और वो किसी को डेट नहीं कर रहीं हैं. इस केस में नोरा फतेही का भी नाम आया जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे पूछताछ की थी.
अभिनेत्री का बयान बुधवार को भी धनशोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया. यह मामला कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और उसकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ दर्ज धनशोधन के मुकदमे से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: PMLA मामले में ED के समन पर तीसरी बार भी पेश नहीं हुईं जैकलीन फर्नांडीज
फर्नांडीज इससे पहले अगस्त में एजेंसी के समक्ष पेश हुई थीं और अपना बयान दर्ज कराया था. अभिनेत्री नोरा फतेही ने भी इस मामले में इसी हफ्ते ईडी के समक्ष पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया.चंद्रशेखर और पॉल को दिल्ली पुलिस ने फोर्टिस हेल्थेकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कुछ लोगों से ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया था और वे स्थानीय जेल में बंद थे. इसके बाद हाल में उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: 200 करोड़ रु. के धोखाधड़ी केस में ED ने जैकलीन फर्नांडिस से किए ये सवाल
(इनपुट-पीटीआई)