हैदराबाद : सोशल मीडिया पर गुरमीत और देबीना की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर देख कर लग रहा है कि गुरमीत चौधरी और देबीना ने एक बार फिर से शादी रचाई है. बंगाली रस्मों की तरह शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट भी की है. बहरहाल, गुरमीत और देबीना की तीसरी बार शादी रचाई है.
बंगाली रस्मों से हुई गुरमीत और देबीना की शादी की ये तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीरों में दुल्हन के रूप में देबीना खूबसूरत लग रही हैं और गुरमीत भी कमाल के दिख रहे हैं. गुरमीत ने शादी की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देबीना को टैग किया है और लिखा है- फाइनली। इन तस्वीरों में शादी की अलग-अलग रस्में निभाते भी दिख रहे हैं दोनों. देबीना ने भी अपनी इस शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसमें देबीना गुरमीत को कुछ खिलाती नजर आ रही हैं.
गौरतलब है कि देबीना और गुरमीत ने इसके पहले भागकर शादी रचाई थी.दोनों ने साल 2006 में ही शादी कर ली थी, जिसके बारे में घरवालों को कोई जानकारी नहीं थी. गुरमीत ने अपनी इस शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. गुरमीत ने शादी के उन फोटो के कोलाज के साथ कैप्शन में लिखा, 'जब मैं और देबीना शादी के लिए 'साथिया' (फिल्म ) स्टाइल में भागे.
इसके बाद देबीना और गुरमीत ने दोबारा साल 2011 में शादी रचाई और यह शादी घरवालों की मौजूदगी में रजिस्टर मैरिज हुई थी. शादी के बाद रिसेप्शन रखा गया, जिसमें परिवार के लोगों के अलावा कुछ क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे. हालांकि, घर पर शादी की रस्में भी हुईं.
गुरमीत ने अपनी शादी को लेकर कहा था, 'कि हर माता पिता चाहते है कि उनकी बेटी की शादी उस लड़के से हो जो अच्छी खासी कमाई करता हो. लेकिन जब मेरी शादी हुई मैं कुछ भी नहीं था. मेरे पास घर, कार, पैसा कुछ भी नहीं था. मेरे पास पास देबीना और उसका सपोर्ट था। देबीना का मुझ पर भरोसा था कि मैं एक दिन कुछ बन जाउंगा.
ये भी पढ़ें: यामी गौतम को है कौन सी बीमारी ? इंस्टाग्राम पर शेयर किया दर्द
साल 2005 में दोनों की मुलाकात एक रिऐलिटी टैलंट हंट शो 'Mr and Mrs Bollywood' के दौरान हुई थी. गुरमीत और देबीना 'रामायण' के अलावा डांस रिएलटी शो 'नच बलिए 6' में भी नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: दिशा पटानी ने ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन में दिखाया बोल्ड अवतार, टाइगर श्रॉफ ने किया ये कमेंट