हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर आज अपना 30वां बर्थडे जन्मदिन मना रही है. वह आज 30 साल की हो गई है. अंकिता और मिलिंद की स्पेन में शादी हुई थी. 54 साल के मिलिंद सोमन ने उम्र में काफी छोटी अंकिता कोंवर से शादी की थी. दोनों का रिश्ता उम्र के अंतर की वजह से काफी सुर्खियों में रहता है. बॉलीवुड के फिटनेस फ्रीक एक्टर्स की लिस्ट में शामिल मिलिंद और अंकिता एक मैराथन में पहली बार मिले थे.
अंकिता की मिलिंद से पहली मुलाकात एक होटल में हुई थी. जब होटल की लॉबी में अंकिता ने मिलिंद को देखा तो वह खुद को रोक नहीं पाईं और उनसे मुलाकात करने पहुंच गई, ये मुलाकात छोटी सी थी. इसके बाद दोनों की अगली मुलाकात एक नाइटक्लब में हुई. दोनों की नजरें एक दूसरे से नहीं हट रही थी. अंकिता ने हिम्मत जुटाते हुए मिलिंद को डांस के लिए पूछा और मिलिंद ने भी हां कर दी. इसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ काफी देर तक डांस करते रहे.
मिलिंद और अंकिता ने जुलाई 2018 में स्पेन में शादी की थी. जब दोनों की शादी हुई तो अंकिता 26 साल और मिलमंद 52 साल के थे. दोनों की उम्र में 26 साल का फासला है, इसके बावजूद दोनों परफेक्ट तरीके से अपनी शादी को हैंडल कर रहे हैं. दोनों फिटनेस फ्रीक हैं और अपनी एक्सरसाइज की वीडियो को अक्सर शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बनी 'मसक्कली' शनाया कपूर ने कही ये बात
अंकिता कोंवर अपने आप को फिट रखने के लिए वर्कआउट करती हैं. वह वर्कआउट भी मिलिंद के साथ करती हैं. वह ऐसे वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करती हैं. अंकिता वर्कआउट के मामले में भी मिलिंद को कड़ी टक्कर देती हैं. एक दिन पहले मिलिंद ने अंकिता कोंवर के साथ सूर्य नमस्कार का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दोनों सूर्य नमस्कार करते हुए नजर आए.