हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की चर्चाएं पिछले कुछ समय से लगातार हो रही हैं. हालांकि दोनों ही एक्टर्स अभी अपने काम में व्यस्त हैं और उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इन सबके बीच एक बार बार फिर से रणबीर और आलिया की शादी के कयास तेज हो गए जब दोनों को जोधपुर में पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया.
![रणबीर कपूर और आलिया भट्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/photoranveeralia_27092021134821_2709f_1632730701_1007.jpg)
जोधपुर में हुए स्पॉट
आलिया और रणबीर को जोधपुर में एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान आलिया ने जींस के साथ क्रॉप टॉप और ग्रीन-व्हाइट जैकेट कैरी किया था. वहीं रणबीर ब्राउन कलर के आउटफिट में थे.
उन्होंने सनग्लासेस लगाए हुए थे और मास्क पहना हुआ था. फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने पहले से लिखना शुरू कर दिया कि वे शादी के लिए वेन्यू देखने आए हैं.
![रणबीर कपूर और आलिया भट्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/photoranveeralia_27092021134821_2709f_1632730701_289.jpg)
लंबे समय से लग रहे कयास
अभी तक इस बारे में दोनों परिवारों की ओर से कोई जानकारी नहीं है. 28 सितंबर को रणबीर कपूर का जन्मदिन भी है. ऐसे में यह भी हो सकता है कि वह अपना जन्मदिन यहां सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचे हैं.
![रणबीर कपूर और आलिया भट्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/photoranveeralia_27092021134821_2709f_1632730701_121.jpg)
यह पहली बार नहीं है जब कपल की शादी की चर्चा हो रही है इससे पहले भी कई बार इस तरह की अफवाहें उड़ी हैं.
![रणबीर कपूर और आलिया भट्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/photoranveeralia_27092021134821_2709f_1632730701_500.jpg)
जयपुर पहुंचने पर भी छिड़ी थी चर्चा
2021 न्यू ईयर के मौके पर आलिया और रणबीर अपने परिवार के सदस्यों के साथ जयपुर गए थे. तब भी यही कहा गया था कि वे शादी का वेन्यू फिक्स करने पहुंचे हैं, हालांकि ये खबरें झूठी निकली. उन्होंने वहां न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था.
![रणबीर कपूर और आलिया भट्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/photoranveeralia_27092021134821_2709f_1632730701_327.jpg)
ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: 'बचपन का प्यार' वाले सहदेव ने किया डांस, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'आरआरआर' में नजर आएंगी. दूसरी तरफ रणबीर के पास ‘शमशेरा’ और ‘एनिमल’ जैसी बड़ी फिल्में हैं.
दोनों एक साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखेंगे. मुंबई में सिनेमाहॉल खुलने के साथ यशराज फिल्म्स ने ऐलान किया कि ‘शमशेरा’ 18 मार्च 2022 को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें : VIDEO: मोतियों की ड्रेस-थाई हाई स्लिट लहंगे में नोरा फतेही की दिलकश अदाएं