ETV Bharat / sitara

11 साल बाद वापसी कर रहे फरदीन, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें - रितेश देशमुख

'विस्फोट' के साथ रितेश देशमुख और फरदीन खान, 14 साल में पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. बता दें कि इन दोनों के अलावा इस प्रोजेक्ट में फिल्म में प्रिया बापट भी हैं. यह फिल्म रॉक, पेपर, सीजर (2012) का आधिकारिक अडॉप्टेशन है, जो उसी साल ऑस्कर पुरस्कारों में वेनेजुएला की आधिकारिक तौर पर एंटर हुआ था.

फरदीन खान
फरदीन खान
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 7:04 AM IST

Updated : Oct 16, 2021, 7:40 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान 11 साल के लंबे अंतराल के बाद फिल्मों में वापसी करने वाले हैं. इसके लिए वो जिम में खूब पसीन बहा रहे हैं और वापस फिट बॉडी की तलाश में हैं. अब फरदीन खान की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके बाद सभी उनकी तारीफ में लगे हैं. तस्वीरों में एक्टर का गजब का ट्रांसफॉर्मेंशन देखने को मिल रहा है. फरदीन की कभी-कभार तस्वीरें सामने आती थीं, जिसमें वो काफी बढ़े हुए वजन के साथ दिखाई पड़ते थे. लेकिन अब उन्होंने वापस पहले की तरह शेप पा ली है. फरदीन खान बीते गुरुवार को अपनी आगामी फिल्म 'विस्फोट' के मुहुर्त पूजा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफर्स की अपील पर खूब तस्वीरों खिंचाई.

फरदीन खान, रितेश देशमुख संग करेंगे 'विस्फोट'
फरदीन खान, रितेश देशमुख संग करेंगे 'विस्फोट'

इंटेंस थ्रिलर है विस्फोट

यह इंटेंस थ्रिलर मिडटाउन मुंबई के ऊंचे-ऊंचे स्थानों और डोंगरी की गहराई के बीच दुनिया के टकराव को दिखाता है. फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले भूषण कुमार कहते हैं, 'एक निर्माता के रूप में, मैं हमेशा कुछ नया करने की तलाश में रहता हूं. इस यात्रा पर, हमारे पास संजय गुप्ता हैं, जिनकी फिल्में बनाने की एक सिग्नेचर शैली है और हमारे पास इसे चलाने के लिए कूकी गुलाटी हैं. फरदीन, रितेश से लेकर टीम तक, हमारे पास विस्फोट के टाइटल की सभी आग से भरे हैं'

एक्टर फरदीन खान
एक्टर फरदीन खान
एक्टर फरदीन खान
एक्टर फरदीन खान

निर्देशक का क्या है कहना

निर्देशक कूकी गुलाटी ने कहा, 'संजय गुप्ता ने जिस तरह की फिल्में बनाई हैं, मैंने उसे पूरा एन्जॉय किया है. मुझे वह उत्साह भी पसंद आया है जिसके साथ भूषण कुमार ने उत्कृष्ट फिल्मों का समर्थन किया है. इस संयोजन और रितेश और फरदीन जैसे अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका असल में दुर्लभ है. मैं इस अविश्वसनीय कहानी को दर्शकों के साथ साझा करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.

एक्टर फरदीन खान
एक्टर फरदीन खान

ये भी पढ़ें: VIDEO: ऊर्फी जावेद के बर्थडे सेलिब्रेशन पर 'मटकाउं मैं कमरिया धीरे धीरे' सॉन्ग पर खूब थिरकी राखी

फरदीन खान ने बीते साल एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने 6 महीने में 18 किलो वजन कम किया है. बता दें कि फिल्म 'विस्फोट' में फरदीन के साथ रितेश देशमुख भी नजर आएंगे. फिल्म को कुकी गुलाटी डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म साल 2012 में आई वेनेजुएलियन फिल्म की हिंदी रीमेक हैं.

अब देखना है कि फरदीन अपनी वापसी को कितना यादगार बना पाते हैं. फरदीन ने बॉलीवुड में साल 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने करियर में 'जंगल', 'प्यार तूने क्या किया', 'ओम जय जगदीश', 'खुशी', 'फिदा' और 'दूल्हा मिल गया' जैसी फिल्मों में काम किया है.

ये भी पढ़ें: आर्यन ने शाहरुख खान और गौरी से वीडियो कॉल पर की बात, मां का छलका दर्द

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान 11 साल के लंबे अंतराल के बाद फिल्मों में वापसी करने वाले हैं. इसके लिए वो जिम में खूब पसीन बहा रहे हैं और वापस फिट बॉडी की तलाश में हैं. अब फरदीन खान की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके बाद सभी उनकी तारीफ में लगे हैं. तस्वीरों में एक्टर का गजब का ट्रांसफॉर्मेंशन देखने को मिल रहा है. फरदीन की कभी-कभार तस्वीरें सामने आती थीं, जिसमें वो काफी बढ़े हुए वजन के साथ दिखाई पड़ते थे. लेकिन अब उन्होंने वापस पहले की तरह शेप पा ली है. फरदीन खान बीते गुरुवार को अपनी आगामी फिल्म 'विस्फोट' के मुहुर्त पूजा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफर्स की अपील पर खूब तस्वीरों खिंचाई.

फरदीन खान, रितेश देशमुख संग करेंगे 'विस्फोट'
फरदीन खान, रितेश देशमुख संग करेंगे 'विस्फोट'

इंटेंस थ्रिलर है विस्फोट

यह इंटेंस थ्रिलर मिडटाउन मुंबई के ऊंचे-ऊंचे स्थानों और डोंगरी की गहराई के बीच दुनिया के टकराव को दिखाता है. फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले भूषण कुमार कहते हैं, 'एक निर्माता के रूप में, मैं हमेशा कुछ नया करने की तलाश में रहता हूं. इस यात्रा पर, हमारे पास संजय गुप्ता हैं, जिनकी फिल्में बनाने की एक सिग्नेचर शैली है और हमारे पास इसे चलाने के लिए कूकी गुलाटी हैं. फरदीन, रितेश से लेकर टीम तक, हमारे पास विस्फोट के टाइटल की सभी आग से भरे हैं'

एक्टर फरदीन खान
एक्टर फरदीन खान
एक्टर फरदीन खान
एक्टर फरदीन खान

निर्देशक का क्या है कहना

निर्देशक कूकी गुलाटी ने कहा, 'संजय गुप्ता ने जिस तरह की फिल्में बनाई हैं, मैंने उसे पूरा एन्जॉय किया है. मुझे वह उत्साह भी पसंद आया है जिसके साथ भूषण कुमार ने उत्कृष्ट फिल्मों का समर्थन किया है. इस संयोजन और रितेश और फरदीन जैसे अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका असल में दुर्लभ है. मैं इस अविश्वसनीय कहानी को दर्शकों के साथ साझा करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.

एक्टर फरदीन खान
एक्टर फरदीन खान

ये भी पढ़ें: VIDEO: ऊर्फी जावेद के बर्थडे सेलिब्रेशन पर 'मटकाउं मैं कमरिया धीरे धीरे' सॉन्ग पर खूब थिरकी राखी

फरदीन खान ने बीते साल एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने 6 महीने में 18 किलो वजन कम किया है. बता दें कि फिल्म 'विस्फोट' में फरदीन के साथ रितेश देशमुख भी नजर आएंगे. फिल्म को कुकी गुलाटी डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म साल 2012 में आई वेनेजुएलियन फिल्म की हिंदी रीमेक हैं.

अब देखना है कि फरदीन अपनी वापसी को कितना यादगार बना पाते हैं. फरदीन ने बॉलीवुड में साल 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने करियर में 'जंगल', 'प्यार तूने क्या किया', 'ओम जय जगदीश', 'खुशी', 'फिदा' और 'दूल्हा मिल गया' जैसी फिल्मों में काम किया है.

ये भी पढ़ें: आर्यन ने शाहरुख खान और गौरी से वीडियो कॉल पर की बात, मां का छलका दर्द

Last Updated : Oct 16, 2021, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.