ETV Bharat / sitara

Saira Banu Health Update: अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं सायरा बानो - सायरा बानो

दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो मुंबई के हिंदुजा अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर लौट आई हैं. परिवार के नजदीकी मित्र फैसल फारूकी ने यह जानकारी दी.

फैसल फारूकी
फैसल फारूकी
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 10:56 PM IST

हैदराबाद :अभिनेत्री सायरा बानो की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी. इसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. अब खबर है कि सायरा बानो आईसीयू से बाहर आ गई हैं. उन्हें कुछ देर पहले अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. अब वह अपने घर पर आ गई और आराम कर रही हैं.

फैसल फारूकी ने ट्टीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा 'सायरा बानों जी ठीक हैं. उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर वापस आ गई हैं. आराम कर रही हैं. आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.'

परिवार के नजदीकी मित्र फैसल फारूकी ने दी जानकारी
परिवार के नजदीकी मित्र फैसल फारूकी ने दी जानकारी

लोकप्रिय फिल्म 'पड़ोसन' की अभिनेत्री बानो (77) को उच्च रक्तचाप और मधुमेह की समस्या के बाद सांस लेने में दिक्कत के चलते 28 अगस्त को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया था. बानो के पति व मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का सात जुलाई को 98 साल की उम्र में निधन हो गया था.

बृहस्पतिवार को अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया था कि हृदय की जांच में उनके एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम से ग्रस्त होने का पता चला था. डॉक्टर बानो का कोरोनरी एंजियोग्राम (सीएजी) करना चाहते थे, किंतु बानो ने इसके लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया है.गौरतलब है कि बीती 7 जुलाई को दिलीप कुमार का निधन हुआ था. मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में ही 98 वर्षीय दिलीप कुमार ने आखिरी सांस ली थी. दिलीप साहब के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक साथ रहीं. सायरा दिलीप कुमार का खास ख्याल रख रही थीं और फैंस से लगातार दुआ करने की अपील भी कर रही थीं.

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि सायरा बानो दिलीप साहब से 22 साल छोटी हैं. एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने बताया था कि वह 12 साल की उम्र से ही सायरा दिलीप कुमार से प्यार करने लगी.जब यह बात दिलीप साहब को पता चली तो वह उस समय 44 साल के थे. साल 1966 में सायरा और दिलीप की शादी खूब धूमधाम से हुई. 1961 में फिल्म 'जंगली' से शम्मी कपूर के साथ अपना करियर शुरू किया था.

ये भी पढ़ें : Top 5 Upcoming Web Series: इसी साल 5 धमाकेदार वेब सीरीज का ओटीटी पर चलेगा जादू

बता दें, साल 1963 से लेकर 1969 के दौरान सायरा हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस में शुमार चुकी थीं. सायरा इस दौरान तीसरी सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली अभिनेत्रियों की सूची में शामिल थीं. साल 1971 से लेकर 1976 तक उनका नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर था.

सायरा बानो बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में रही हैं. साल 1963 से लेकर 1969 के दौरान फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली एक्ट्रेससेज में सायरा बानो का भी नाम था. सायरा ने फिल्म जंगली से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें शागिर्द, दीवाना, सगीना, पूरब और पश्चिम संग अन्य कई फिल्मों में देखा गया था.

हैदराबाद :अभिनेत्री सायरा बानो की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी. इसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. अब खबर है कि सायरा बानो आईसीयू से बाहर आ गई हैं. उन्हें कुछ देर पहले अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. अब वह अपने घर पर आ गई और आराम कर रही हैं.

फैसल फारूकी ने ट्टीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा 'सायरा बानों जी ठीक हैं. उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर वापस आ गई हैं. आराम कर रही हैं. आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.'

परिवार के नजदीकी मित्र फैसल फारूकी ने दी जानकारी
परिवार के नजदीकी मित्र फैसल फारूकी ने दी जानकारी

लोकप्रिय फिल्म 'पड़ोसन' की अभिनेत्री बानो (77) को उच्च रक्तचाप और मधुमेह की समस्या के बाद सांस लेने में दिक्कत के चलते 28 अगस्त को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया था. बानो के पति व मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का सात जुलाई को 98 साल की उम्र में निधन हो गया था.

बृहस्पतिवार को अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया था कि हृदय की जांच में उनके एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम से ग्रस्त होने का पता चला था. डॉक्टर बानो का कोरोनरी एंजियोग्राम (सीएजी) करना चाहते थे, किंतु बानो ने इसके लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया है.गौरतलब है कि बीती 7 जुलाई को दिलीप कुमार का निधन हुआ था. मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में ही 98 वर्षीय दिलीप कुमार ने आखिरी सांस ली थी. दिलीप साहब के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक साथ रहीं. सायरा दिलीप कुमार का खास ख्याल रख रही थीं और फैंस से लगातार दुआ करने की अपील भी कर रही थीं.

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि सायरा बानो दिलीप साहब से 22 साल छोटी हैं. एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने बताया था कि वह 12 साल की उम्र से ही सायरा दिलीप कुमार से प्यार करने लगी.जब यह बात दिलीप साहब को पता चली तो वह उस समय 44 साल के थे. साल 1966 में सायरा और दिलीप की शादी खूब धूमधाम से हुई. 1961 में फिल्म 'जंगली' से शम्मी कपूर के साथ अपना करियर शुरू किया था.

ये भी पढ़ें : Top 5 Upcoming Web Series: इसी साल 5 धमाकेदार वेब सीरीज का ओटीटी पर चलेगा जादू

बता दें, साल 1963 से लेकर 1969 के दौरान सायरा हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस में शुमार चुकी थीं. सायरा इस दौरान तीसरी सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली अभिनेत्रियों की सूची में शामिल थीं. साल 1971 से लेकर 1976 तक उनका नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर था.

सायरा बानो बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में रही हैं. साल 1963 से लेकर 1969 के दौरान फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली एक्ट्रेससेज में सायरा बानो का भी नाम था. सायरा ने फिल्म जंगली से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें शागिर्द, दीवाना, सगीना, पूरब और पश्चिम संग अन्य कई फिल्मों में देखा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.