ETV Bharat / sitara

रेप केस में दोषी पाए जाने के बाद वेंस्टीन हुए अस्पताल में भर्ती

यौन अपराधों और रेप के मामलों में दोषी पाए जाने के बाद हार्वे वेंस्टीन ने सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें सोमवार की रात न्यूयॉर्क के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ETVbharat
मीटू ट्रायल में वेंस्टीन पाए गए दोषी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:55 PM IST

वॉशिंगटनः रेप और यौन उत्पीड़न केसेस में न्यूयॉर्क अदालत की ज्यूरी द्वारा दोषी ठहराए गए हॉलीवुड के मशहूर निर्माता हार्वे वेंस्टीन को फैसले के बाद न्यूयॉर्क के अस्पताल में सोमवार की रात भर्ती कराया गया. इसकी जानकारी निर्माता के वकील ने मीडिया को दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माता को सीने में दर्द, दिल जोर से धड़कने और हाई ब्लड प्रेशर महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

वेंस्टीन के वकील ने मीडिया को बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और वह फिलहाल ठीक हैं. एक बार जब वह अस्पताल से इलाज कराकर बाहर निकलेंगे तब आगे की कार्यवाई की जाएगी.

पढ़ें- यौन उत्पीड़न मामले में दोषी पाए गए हार्वे वेंस्टीन

न्यूयॉर्क की एक अदालत में सोमवार को हॉलीवुड के प्रख्यात फिल्म निर्माता हार्वे वेंस्टीन फर्स्ट डिग्री यौन अपराध और थर्ड डिग्री दुष्कर्म मामले के दोषी पाए गए हैं.

इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में सात पुरुषों और पांच महिलाओं की एक ज्यूरी ने लगभग पांच दिनों तक 26 घंटे से भी अधिक समय तक विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया.

  • Gratitude to the brave women who’ve testified and to the jury for seeing through the dirty tactics of the defense .we will change the laws in the future so that rape victims are heard and not discredited and so that it’s easier for people to report their rapes

    — Rosanna Arquette🌎✌🏼 (@RoArquette) February 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस फैसले मीटू आंदोलन की बड़ी जीत के तौर पर दुनिया भर में सराहा जा रहा है. फैसला आने के कुछ ही समय बाद रोजाना अर्क्वेट, ऐश्ले जुड समेत कई हॉलीवुड सेलेब्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी और इसे बड़ी जीत बाताया. साथ ही सेलेब्स ने उन महिलाओं के साहस की तारीफ भी की जिन्होंने इस मामले में केस करके निर्माता को अदालत तक पहुंचाया और बहुत कुछ झेला.

(इनपुट्स- एएनआई)

वॉशिंगटनः रेप और यौन उत्पीड़न केसेस में न्यूयॉर्क अदालत की ज्यूरी द्वारा दोषी ठहराए गए हॉलीवुड के मशहूर निर्माता हार्वे वेंस्टीन को फैसले के बाद न्यूयॉर्क के अस्पताल में सोमवार की रात भर्ती कराया गया. इसकी जानकारी निर्माता के वकील ने मीडिया को दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माता को सीने में दर्द, दिल जोर से धड़कने और हाई ब्लड प्रेशर महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

वेंस्टीन के वकील ने मीडिया को बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और वह फिलहाल ठीक हैं. एक बार जब वह अस्पताल से इलाज कराकर बाहर निकलेंगे तब आगे की कार्यवाई की जाएगी.

पढ़ें- यौन उत्पीड़न मामले में दोषी पाए गए हार्वे वेंस्टीन

न्यूयॉर्क की एक अदालत में सोमवार को हॉलीवुड के प्रख्यात फिल्म निर्माता हार्वे वेंस्टीन फर्स्ट डिग्री यौन अपराध और थर्ड डिग्री दुष्कर्म मामले के दोषी पाए गए हैं.

इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में सात पुरुषों और पांच महिलाओं की एक ज्यूरी ने लगभग पांच दिनों तक 26 घंटे से भी अधिक समय तक विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया.

  • Gratitude to the brave women who’ve testified and to the jury for seeing through the dirty tactics of the defense .we will change the laws in the future so that rape victims are heard and not discredited and so that it’s easier for people to report their rapes

    — Rosanna Arquette🌎✌🏼 (@RoArquette) February 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस फैसले मीटू आंदोलन की बड़ी जीत के तौर पर दुनिया भर में सराहा जा रहा है. फैसला आने के कुछ ही समय बाद रोजाना अर्क्वेट, ऐश्ले जुड समेत कई हॉलीवुड सेलेब्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी और इसे बड़ी जीत बाताया. साथ ही सेलेब्स ने उन महिलाओं के साहस की तारीफ भी की जिन्होंने इस मामले में केस करके निर्माता को अदालत तक पहुंचाया और बहुत कुछ झेला.

(इनपुट्स- एएनआई)

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.