नई दिल्ली : बहुचर्चित फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में स्पाइडर-मैन यूनिवर्स के सभी खलनायकों को दिखाया गया है. इसमें कमाल के ऐक्शन सीन नजर आ रहे हैं. रिलीज होते ही ट्रेलर को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ट्रेलर की शुरुआत वहीं से होती है जहां 'स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम' खत्म होती है. 2019 में आई इस फिल्म के अंत में स्पाइडर-मैन की पहचान उजागर हो जाती है. पूरी दुनिया जान जाती है कि आखिर स्पाइडर-मैन कौन है.
पीटर पार्कर (स्पाइडर-मैन) डॉक्टर स्ट्रेंज (doctor strange) की मदद लेता है. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच (benedict cumberbatch) डॉक्टर स्ट्रेंज का किरदार निभा रहे हैं. डॉक्टर स्ट्रेंज द्वारा किए गए मंत्र से मल्टीवर्स खुल जाता है और पिछली 'स्पाइडर-मैन' फ्रेंचाइजी के खलनायक, जिसमें 2002 में आई 'स्पाइडर-मैन' का विलेन ग्रीन गोब्लिन भी शामिल है, इस यूनिवर्स में आ जाते हैं.
इसमें 2004 में आई 'स्पाइडर-मैन 2' का विलेन ओटो ऑक्टेवियस (अल्फ्रेड मोलिना), 'स्पाइडर-मैन 3' का विलेन सैंडमैन (थॉमस हैडेन चर्च), 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन' का विलेन लिजार्ड (राइस इफांस) और 2014 में आई 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन 2' का विलेन इलेक्ट्रो (जेमी फॉक्सक्स) शामिल है.
'स्पाइडर-मैन' की पिछली फ्रैंचाइज़ी के इतने सारे विलेन को एक-साथ देखकर दर्शकों को उम्मीद है कि इन फिल्मों में स्पाइडर-मैन का किरदार निभाने चुके अभिनेता टोबे मैगुइर (Tobey Maguire) और एंड्रयू गारफ़ील्ड (Andrew Garfield) भी 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' में नजर आ सकते हैं.
पढ़ें :- स्पाइडर-मैन का दुश्मन बना पूरा शहर, देखें ट्रेलर
हालांकि, ट्रेलर में इस बात की पुष्टि हुई है कि डॉक्टर ओक टॉम हॉलैंड के किरदार को पीटर पार्कर नहीं मानता है, लेकिन फिर भी मैगुइर और गारफील्ड ट्रेलर में दिखाई नहीं दिए हैं.
इस फिल्म में जेनडेया, एमजे के किरदार में दिखी देंगी. साथ ही नेड लीड्स के किरदार के लिए जैकब बैटलन और आंटी मे के किरदार के लिए मारिसा टोमी वापसी कर रहे हैं.
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी मार्वल की 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' भारतीय सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में 17 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.