ETV Bharat / sitara

3 महीने बाद दोबारा खुला शंघाई डिजनीलैंड, 30 प्रतिशत मेहमान ही उठा सकेंगे लुत्फ - शंघाई डिजनीलैंड

शंघाई के डिजनीलैंड के दरवाजे करीब 3 महीने कोरोना वायरस के प्रभाव की वजह से बंद रहने के बाद सोमवार को खोले गए, हालांकि सिर्फ 30 प्रतिशत क्षमता के इस्तेमाल की इजाजत है. डिजनीलैंड के दोबारा खुलने पर खास ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया गया.

shanghai disneyland reopen, ETVbharat
3 महीने बाद दोबारा खुला शंघाई डिजनीलैंड, 30 प्रतिशत मेहमान ही उठा सकेंगे लुत्फ
author img

By

Published : May 11, 2020, 3:44 PM IST

Updated : May 11, 2020, 5:45 PM IST

वॉशिंगटनः वॉल्ड डिजनी द्वारा बनाए गए एशिया के सबसे बड़े जादुई साम्राज्य- शंघाई डिजनीलैंड ने अपने दरवाजे सोमवार को करीब 3 महीने के बंद के बाद खोल दिए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मनोरंजन पार्क को सिर्फ 30 प्रतिशत क्षमता के इस्तेमाल के साथ ही खोला गया है. पिछले हफ्ते प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिजनी के सीईओ बॉब चापेक ने इसका ऐलान किया था.

रिपोर्ट में आगे बताया गया, पार्क के ओपनिंग टाइम सुबह साढ़े 9 बजे 200 यात्रियों के समूह को अंदर जाने की इजाजत दी गई.

बाकी मेहमानों को उनकी टिकट्स पर टाइम बताकर अलग-अलग शेड्यूल में अंदर जाने की इजाजत दी गई है.

मेन गेट पर एक खास ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया गया.

'मिकी माउस' और उसके दोस्त, 'मार्वल सुपरहीरोज', 'टॉय स्टोरी' टीम, 'स्टार वॉर्स' कैरेक्टर्स, डिजनी की राजकुमारियां और बाकी कई स्टार किरदार इस सेरेमनी में मौजूद थे.

3 महीने बाद दोबारा खुला शंघाई डिजनीलैंड, 30 प्रतिशत मेहमान ही उठा सकेंगे लुत्फ

पढ़ें- ग्रैमी-विजेता बेट्टी राइट का निधन, जॉन लीजेंड-स्नूप दॉग ने दी श्रद्धांजलि

शंघाई डिजनीलैंड को फरवरी के अंत में कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते बंद किया गया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

वॉशिंगटनः वॉल्ड डिजनी द्वारा बनाए गए एशिया के सबसे बड़े जादुई साम्राज्य- शंघाई डिजनीलैंड ने अपने दरवाजे सोमवार को करीब 3 महीने के बंद के बाद खोल दिए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मनोरंजन पार्क को सिर्फ 30 प्रतिशत क्षमता के इस्तेमाल के साथ ही खोला गया है. पिछले हफ्ते प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिजनी के सीईओ बॉब चापेक ने इसका ऐलान किया था.

रिपोर्ट में आगे बताया गया, पार्क के ओपनिंग टाइम सुबह साढ़े 9 बजे 200 यात्रियों के समूह को अंदर जाने की इजाजत दी गई.

बाकी मेहमानों को उनकी टिकट्स पर टाइम बताकर अलग-अलग शेड्यूल में अंदर जाने की इजाजत दी गई है.

मेन गेट पर एक खास ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया गया.

'मिकी माउस' और उसके दोस्त, 'मार्वल सुपरहीरोज', 'टॉय स्टोरी' टीम, 'स्टार वॉर्स' कैरेक्टर्स, डिजनी की राजकुमारियां और बाकी कई स्टार किरदार इस सेरेमनी में मौजूद थे.

3 महीने बाद दोबारा खुला शंघाई डिजनीलैंड, 30 प्रतिशत मेहमान ही उठा सकेंगे लुत्फ

पढ़ें- ग्रैमी-विजेता बेट्टी राइट का निधन, जॉन लीजेंड-स्नूप दॉग ने दी श्रद्धांजलि

शंघाई डिजनीलैंड को फरवरी के अंत में कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते बंद किया गया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : May 11, 2020, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.