मुंबई : सिमू लियू अभिनीत मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म 'शांग ची- एंड द लेजेंड ऑफ टेन रिंग्स' ने 177 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है और यह नंबर एक स्थान पर बनी हुई है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्वल सुपरहीरो एडवेंचर फिल्म 4,070 सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जहां से 5.8 मिलियन डॉलर की कमाई हुई.
दूसरी ओर, रायान रेनॉल्ड्स अभिनीत फिल्म 'फ्री गाय' रिलीज के छठे सप्ताह के बाद दूसरे स्थान पर रही.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को 3,288 अंतरराष्ट्रीय थिएटरों से इस साइंस-फिक्शन कॉमेडी फिल्म ने 1.3 मिलियन डॉलर की कमाई की और विश्वभर में इसने 108.3 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है.
पढ़ें :- 'लोकी' अभी भी गॉड ऑफ मिसचीफ है : टॉम हिडलस्टन
क्लिंट ईस्टवुड की नई फिल्म 'क्राई माचो' के 3,967 सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जहां से यह फिल्म 1.59 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर आई है.
तीन दिन पहले रिलीज हुई 'कैंडीमैन' अनुमानित कमाई 3.47 मिलियन डॉलर के साथ चौथे स्थान पर आ सकती है, जिससे चौथे सप्ताह में इसकी दुनियाभर से कुल कमाई 53 मिलियन डॉलर हो जाएगी.
जेम्स वान की नई हॉरर फिल्म, 'मैलिग्नेंट' इस सप्ताह के अंत में शीर्ष पांच में जगह बनाने के लिए तैयार है.