ETV Bharat / sitara

'सीनफील्ड' अभिनेता जैरी स्टिलर का 92 साल की उम्र में निधन - जैरी स्टिलर का निधन

पॉपुलर टीवी सिटकॉम सीरीज 'सीनफील्ड' के अहम कलाकार जैरी स्टिलर का निधन हो गया है, वह 92 साल के थे. अभिनेता के बेटे ने ट्विटर पर पोस्ट साझा करते हुए इसकी जानकारी सभी को दी.

jerry stiller death, ETVbharat
'सीनफील्ड' अभिनेता जैरी स्टिलर का 92 साल की उम्र में निधन
author img

By

Published : May 11, 2020, 4:42 PM IST

वॉशिंगटनः जैरी स्टिलर, जिन्हें कॉमेडी सिटकॉम 'सीनफील्ड' में अपने काम के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता था, उनका सोमवार को प्राकृतिक कारणों से निधन हो गया. वह 92 साल के थे.

कॉमिक अभिनेता के निधन की खबर उनके बेटे अभिनेता बेन स्टिलर ने ट्विटर पर साझा की.

अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि मेरे पिता, जैरी स्टिलर का प्राकृतिक कारणों से निधन हो गया है.'

'द सीक्रेट लाइफ ऑफ वॉल्टर मिटी' अभिनेता ने आगे लिखा, 'वह बहुत अच्छे पिता और दादा थे, और एनी के लिए 62 सालों तक समर्पित पति. उनकी बहुत याद आएगी. लव यू डैड.'

  • I’m sad to say that my father, Jerry Stiller, passed away from natural causes. He was a great dad and grandfather, and the most dedicated husband to Anne for about 62 years. He will be greatly missed. Love you Dad. pic.twitter.com/KyoNsJIBz5

    — Ben Stiller (@RedHourBen) May 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वर्गीय अभिनेता ने अपने बेटे के साथ कई कॉमेडी फिल्मों में स्क्रीन स्पेस साझा किया है. इसमें 2007 में रिलीज हुई 'द हार्टब्रेक किड' और 'ज़ूलैंडर' का सीक्वल शामिल है.

1927 में न्यूयॉर्क में जनमें स्टिलर ने 6 सालों तक 'सीनफील्ड' में अहम किरदार निभाया.

पढ़ें- 3 महीने बाद दोबारा खुला शंघाई डिजनीलैंड, 30 प्रतिशत मेहमान ही उठा सकेंगे लुत्फ

उन्होंने जैसन एलेग्जेंडर के ऑन-स्क्रीन पिता का किरदार निभाया जिसके लिए उनका पूरी दुनिया में नाम हुआ.

(इनपुट्स- एएनआई)

वॉशिंगटनः जैरी स्टिलर, जिन्हें कॉमेडी सिटकॉम 'सीनफील्ड' में अपने काम के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता था, उनका सोमवार को प्राकृतिक कारणों से निधन हो गया. वह 92 साल के थे.

कॉमिक अभिनेता के निधन की खबर उनके बेटे अभिनेता बेन स्टिलर ने ट्विटर पर साझा की.

अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि मेरे पिता, जैरी स्टिलर का प्राकृतिक कारणों से निधन हो गया है.'

'द सीक्रेट लाइफ ऑफ वॉल्टर मिटी' अभिनेता ने आगे लिखा, 'वह बहुत अच्छे पिता और दादा थे, और एनी के लिए 62 सालों तक समर्पित पति. उनकी बहुत याद आएगी. लव यू डैड.'

  • I’m sad to say that my father, Jerry Stiller, passed away from natural causes. He was a great dad and grandfather, and the most dedicated husband to Anne for about 62 years. He will be greatly missed. Love you Dad. pic.twitter.com/KyoNsJIBz5

    — Ben Stiller (@RedHourBen) May 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वर्गीय अभिनेता ने अपने बेटे के साथ कई कॉमेडी फिल्मों में स्क्रीन स्पेस साझा किया है. इसमें 2007 में रिलीज हुई 'द हार्टब्रेक किड' और 'ज़ूलैंडर' का सीक्वल शामिल है.

1927 में न्यूयॉर्क में जनमें स्टिलर ने 6 सालों तक 'सीनफील्ड' में अहम किरदार निभाया.

पढ़ें- 3 महीने बाद दोबारा खुला शंघाई डिजनीलैंड, 30 प्रतिशत मेहमान ही उठा सकेंगे लुत्फ

उन्होंने जैसन एलेग्जेंडर के ऑन-स्क्रीन पिता का किरदार निभाया जिसके लिए उनका पूरी दुनिया में नाम हुआ.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.