ETV Bharat / sitara

'मैट्रिक्स 4' में प्रियंका चोपड़ा आ सकती है नजर ! हो रही है बातचीत - द मैट्रिक्स के चौथे पार्ट में प्रियंका चोपड़ा

ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज 'द मैट्रिक्स' के चौथे पार्ट में प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड स्टार कीनू रीव्स के अपोजिट रोल में नजर आ सकती हैं. उनके कैरेक्टर के बारे में अभी डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया है.

ETVbharat
'मैट्रिक्स 4' में प्रियंका चोपड़ा आ सकती है नजर
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:57 AM IST

लॉस एंजेलिसः भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास हॉलीवुड अभिनेता कीनू रीव्स के साथ 'मैट्रिक्स 4' में काम करने के लिए बातचीत के 'आखिरी पड़ाव' पर हैं.

हॉलीवुड मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, द वॉर्नर ब्रॉस और विलेज रोडशो की फिल्म का निर्देशन सीरीज के सह-निर्माता लाना वाचोस्की कर रहे हैं. पहले ही अनाउंस हो चुकी कीनू रीव्स स्टारर फिल्म में अभिनेत्री शामिल होंगी. फिल्म में कैरी-एन्नी मॉस, याह्या अब्दुल-मतीन सेकेंड और नील पैट्रिक हैरिस भी अहम रोल्स में हैं.

फिल्म में अभिनेत्री के कैरेक्टर के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

'मैट्रिक्स 4' की कास्ट पिछले 4 हफ्तों से फाइट की ट्रेनिंग ले रही है जिसके बाद कैलिफोर्निया में प्रोडक्शन शुरू होना है.

पढ़ें- ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 : प्रियंका चोपड़ा का प्री-ग्रैमीज लुक देख फैंस हुए हैरान

नेशनल अवॉर्ड विनिंग अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने 60 से ज्यादा फिल्मों में योगदान दिया है. अभिनेत्री ने यूएस टेलीविजन डेब्यू क्राइम-ड्रामा सीरीज 'क्वांटिको' से किया था, जो तीन सीजन तक चला है.

भारत में जन्मीं अभिनेत्री ने प्राइमटाइम नेटवर्क सीरीज में बतौर लीड में शामिल होकर इतिहास बना दिया और अपने काम के लिए उन्हें 2016 में पीपल्स चॉइस अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. 2016 में इंटरनेशनल मैग्जीन टाइम के 'टाइम 100' एडिशन के कवर पेज पर अभिनेत्री को फीचर किया गया था. इसके अलावा दुनिया के सबसे प्रभावी लोगों में एक और फॉर्ब्स की मोस्ट पावरफुल वुमन के रूप में भी प्रियंका का नाम दर्ज है.

हिंदी फिल्मों की बात करें तो, वह हाल ही में 'द स्काई इज पिंक' में फरहान अख्तर के अपोजिट नजर आई थीं. इसके अलावा अब वह नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट 'वी कैन बी हीरोज' और बुकर प्राइज विनिंग नॉवल के स्क्रीन अडेप्टेशन 'द वाइट टाइगर' में भी नजर आएंगी. अभिनेत्री 'सिटाडेल' सीरीज के साथ ही 'मैट्रिक्स 4' की शूटिंग करेंगी, रूसो ब्रदर्स की सीरीज 'सिटाडेल' में रिचर्ड मैडन भी लीड रोल में हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस

लॉस एंजेलिसः भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास हॉलीवुड अभिनेता कीनू रीव्स के साथ 'मैट्रिक्स 4' में काम करने के लिए बातचीत के 'आखिरी पड़ाव' पर हैं.

हॉलीवुड मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, द वॉर्नर ब्रॉस और विलेज रोडशो की फिल्म का निर्देशन सीरीज के सह-निर्माता लाना वाचोस्की कर रहे हैं. पहले ही अनाउंस हो चुकी कीनू रीव्स स्टारर फिल्म में अभिनेत्री शामिल होंगी. फिल्म में कैरी-एन्नी मॉस, याह्या अब्दुल-मतीन सेकेंड और नील पैट्रिक हैरिस भी अहम रोल्स में हैं.

फिल्म में अभिनेत्री के कैरेक्टर के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

'मैट्रिक्स 4' की कास्ट पिछले 4 हफ्तों से फाइट की ट्रेनिंग ले रही है जिसके बाद कैलिफोर्निया में प्रोडक्शन शुरू होना है.

पढ़ें- ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 : प्रियंका चोपड़ा का प्री-ग्रैमीज लुक देख फैंस हुए हैरान

नेशनल अवॉर्ड विनिंग अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने 60 से ज्यादा फिल्मों में योगदान दिया है. अभिनेत्री ने यूएस टेलीविजन डेब्यू क्राइम-ड्रामा सीरीज 'क्वांटिको' से किया था, जो तीन सीजन तक चला है.

भारत में जन्मीं अभिनेत्री ने प्राइमटाइम नेटवर्क सीरीज में बतौर लीड में शामिल होकर इतिहास बना दिया और अपने काम के लिए उन्हें 2016 में पीपल्स चॉइस अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. 2016 में इंटरनेशनल मैग्जीन टाइम के 'टाइम 100' एडिशन के कवर पेज पर अभिनेत्री को फीचर किया गया था. इसके अलावा दुनिया के सबसे प्रभावी लोगों में एक और फॉर्ब्स की मोस्ट पावरफुल वुमन के रूप में भी प्रियंका का नाम दर्ज है.

हिंदी फिल्मों की बात करें तो, वह हाल ही में 'द स्काई इज पिंक' में फरहान अख्तर के अपोजिट नजर आई थीं. इसके अलावा अब वह नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट 'वी कैन बी हीरोज' और बुकर प्राइज विनिंग नॉवल के स्क्रीन अडेप्टेशन 'द वाइट टाइगर' में भी नजर आएंगी. अभिनेत्री 'सिटाडेल' सीरीज के साथ ही 'मैट्रिक्स 4' की शूटिंग करेंगी, रूसो ब्रदर्स की सीरीज 'सिटाडेल' में रिचर्ड मैडन भी लीड रोल में हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस

Intro:Body:

'मैट्रिक्स 4' में प्रियंका चोपड़ा आ सकती है नजर! हो रही है बातचीत

ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज 'द मैट्रिक्स' के चौथे पार्ट में प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड स्टार कीनू रीव्स के अपोजिट रोल में नजर आ सकती हैं. उनके कैरेक्टर के बारे में अभी डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया है.

लॉस एंजेलिसः भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास हॉलीवुड अभिनेता कीनू रीव्स के साथ 'मैट्रिक्स 4' में काम करने के लिए बातचीत के 'आखिरी पड़ाव' पर हैं.

हॉलीवुड मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, द वॉर्नर ब्रॉस और विलेज रोडशो की फिल्म का निर्देशन सीरीज के सह-निर्माता लाना वाचोस्की कर रहे हैं. पहले ही अनाउंस हो चुकी कीनू रीव्स स्टारर फिल्म में अभिनेत्री शामिल होंगी. फिल्म में कैरी-एन्नी मॉस, याह्या अब्दुल-मतीन सेकेंड और नील पैट्रिक हैरिस भी अहम रोल्स में हैं.

फिल्म में अभिनेत्री के कैरेक्टर के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

'मैट्रिक्स 4' की कास्ट पिछले 4 हफ्तों से फाइट की ट्रेनिंग ले रही है जिसके बाद कैलिफोर्निया में प्रोडक्शन शुरू होना है.

नेशनल अवॉर्ड विनिंग अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने 60 से ज्यादा फिल्मों में योगदान दिया है. अभिनेत्री ने यूएस टेलीविजन डेब्यू क्राइम-ड्रामा सीरीज 'क्वांटिको' से किया था, जो तीन सीजन तक चला है.

भारत में जन्मीं अभिनेत्री ने प्राइमटाइम नेटवर्क सीरीज में बतौर लीड में शामिल होकर इतिहास बना दिया और अपने काम के लिए उन्हें 2016 में पीपल्स चॉइस अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. 2016 में इंटरनेशनल मैग्जीन टाइम के 'टाइम 100' एडिशन के कवर पेज पर अभिनेत्री को फीचर किया गया था. इसके अलावा दुनिया के सबसे प्रभावी लोगों में एक और फॉर्ब्स की मोस्ट पावरफुल वुमन के रूप में भी प्रियंका का नाम दर्ज है.

हिंदी फिल्मों की बात करें तो, वह हाल ही में 'द स्काई इज पिंक' में फरहान अख्तर के अपोजिट नजर आई थीं. इसके अलावा अब वह नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट 'वी कैन बी हीरोज' और बुकर प्राइज विनिंग नॉवल के स्क्रीन अडेप्टेशन 'द वाइट टाइगर' में भी नजर आएंगी. अभिनेत्री 'सिटाडेल' सीरीज के साथ ही 'मैट्रिक्स 4' की शूटिंग करेंगी, रूसो ब्रदर्स की सीरीज 'सिटाडेल' में रिचर्ड मैडन भी लीड रोल में हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.