ETV Bharat / sitara

पॉप स्टार कैटी पेरी म्यूजिक फेस्टिवल के लिए पहुंची मुंबई - सिंगर कैटी पेरी मुंबई

सिंगर कैटी पेरी को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वह मुंबई में होने जा रहे म्यूजिक फेस्टिवल में शरीक होने आई हैं.

Pop star Katy Perry
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 3:27 PM IST

मुंबई: देर रात सिंगर केटी पेरी को मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां वह ग्रे कलर के हूडी ट्रैक शूट पहने हुए दिखाई दीं. तो वहीं आंखो पर काला चश्मा और फ्लिप फ्लॉप में केटी अपना लगेज लेकर एअरपोर्ट से बाहर निकली. जहां मौजूद मीडिया के सामने उन्होंने स्माइल और पोज दिए.

इंटरनेशनल पॉप स्टार केटी मुंबई में परफॉर्म करने जा रही हैं. पिछले कुछ दिनों से उनके इस कॉन्सर्ट को लेकर काफी चर्चा रही है. दरअसल 16 नवंबर को केटी पेरी 'वनप्लस म्यूजिक फेस्टिवल' में परफॉर्म करने जा रही हैं.

इतना ही नहीं इस कॉन्सर्ट में कैटी पेरी सहित मशहूर इंटरनेशनल सिंगर दुआ लिपा भी परफॉर्म करेंगे. इस कॉन्सर्ट में कई भारतीय सिंगर्स भी अपना जलवा दिखाते दिखाई देंगे. कॉन्सर्ट के लिए केटी मुंबई पहुंच चुकी हैं.

खबरों की मानें तो बॉलीवुड के नामी प्रोड्यूसर करण जौहर केटी के लिए एक शानदार पार्टी रखने जा रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारें शामिल हो सकते हैं.

हालांकि पार्टी कब होगी इसके बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. मालूम हो कि कैटी पेरी से पहले करण जौहर विल स्मिथ जैसे स्टार के लिए भी पार्टी रख चुके हैं.

अगस्त में इंस्टाग्राम पर केटी ने "भारत लौटने" और "मुंबई में पहला प्रदर्शन" देने के लिए अपनी एक्साइटमेंट को शेयर किया था.

उन्होंने टवीट किया था, "मैं भारत लौटने के लिए बहुत खुश हूं और मुंबई में अपने पहले प्रदर्शन के लिए काफी उत्साहित हूं. वनप्लस म्यूजिक फेस्टिवल में मैं अपने सभी भारतीय कैटीकैट्स के साथ गाने के लिए उत्सुक हूं."

वैसे भारत में ये केटी पेरी का ये पहला दौरा नहीं है. इससे पहले वह 2008 में आई तब उनके एक्स हसबेंड रसेल ब्रांड ने उन्हें ताजमहल पर प्रपोज किया और दोनों ने राजस्थान में शादी रचाई थी.जिसके बाद वह साल 2012 में चेन्नई पहुंची थी, जहां उन्होंने टी20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था.
Pop star Katy Perry

मुंबई: देर रात सिंगर केटी पेरी को मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां वह ग्रे कलर के हूडी ट्रैक शूट पहने हुए दिखाई दीं. तो वहीं आंखो पर काला चश्मा और फ्लिप फ्लॉप में केटी अपना लगेज लेकर एअरपोर्ट से बाहर निकली. जहां मौजूद मीडिया के सामने उन्होंने स्माइल और पोज दिए.

इंटरनेशनल पॉप स्टार केटी मुंबई में परफॉर्म करने जा रही हैं. पिछले कुछ दिनों से उनके इस कॉन्सर्ट को लेकर काफी चर्चा रही है. दरअसल 16 नवंबर को केटी पेरी 'वनप्लस म्यूजिक फेस्टिवल' में परफॉर्म करने जा रही हैं.

इतना ही नहीं इस कॉन्सर्ट में कैटी पेरी सहित मशहूर इंटरनेशनल सिंगर दुआ लिपा भी परफॉर्म करेंगे. इस कॉन्सर्ट में कई भारतीय सिंगर्स भी अपना जलवा दिखाते दिखाई देंगे. कॉन्सर्ट के लिए केटी मुंबई पहुंच चुकी हैं.

खबरों की मानें तो बॉलीवुड के नामी प्रोड्यूसर करण जौहर केटी के लिए एक शानदार पार्टी रखने जा रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारें शामिल हो सकते हैं.

हालांकि पार्टी कब होगी इसके बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. मालूम हो कि कैटी पेरी से पहले करण जौहर विल स्मिथ जैसे स्टार के लिए भी पार्टी रख चुके हैं.

अगस्त में इंस्टाग्राम पर केटी ने "भारत लौटने" और "मुंबई में पहला प्रदर्शन" देने के लिए अपनी एक्साइटमेंट को शेयर किया था.

उन्होंने टवीट किया था, "मैं भारत लौटने के लिए बहुत खुश हूं और मुंबई में अपने पहले प्रदर्शन के लिए काफी उत्साहित हूं. वनप्लस म्यूजिक फेस्टिवल में मैं अपने सभी भारतीय कैटीकैट्स के साथ गाने के लिए उत्सुक हूं."

वैसे भारत में ये केटी पेरी का ये पहला दौरा नहीं है. इससे पहले वह 2008 में आई तब उनके एक्स हसबेंड रसेल ब्रांड ने उन्हें ताजमहल पर प्रपोज किया और दोनों ने राजस्थान में शादी रचाई थी.जिसके बाद वह साल 2012 में चेन्नई पहुंची थी, जहां उन्होंने टी20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था.
Pop star Katy Perry
Intro:Body:

मुंबई: देर रात सिंगर केटी पेरी को मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां वह ग्रे कलर के हूडी ट्रैक शूट पहने हुए दिखाई दीं. तो वहीं आंखो पर काला चश्मा और फ्लिप फ्लॉप में केटी अपना लगेज लेकर एअरपोर्ट से बाहर निकली. जहां मौजूद मीडिया के सामने उन्होंने स्माइल और पोज दिए.

इंटरनेशनल पॉप स्टार केटी मुंबई में परफॉर्म करने जा रही हैं. पिछले कुछ दिनों से उनके इस कॉन्सर्ट को लेकर काफी चर्चा रही है. दरअसल 16 नवंबर को केटी पेरी 'वनप्लस म्यूजिक फेस्टिवल' में परफॉर्म करने जा रही हैं.

इतना ही नहीं इस कॉन्सर्ट में कैटी पेरी सहित मशहूर इंटरनेशनल सिंगर दुआ लिपा भी परफॉर्म करेंगे. इस कॉन्सर्ट में कई भारतीय सिंगर्स भी अपना जलवा दिखाते दिखाई देंगे. कॉन्सर्ट के लिए केटी मुंबई पहुंच चुकी हैं.

खबरों की मानें तो बॉलीवुड के नामी प्रोड्यूसर करण जौहर केटी के लिए एक शानदार पार्टी रखने जा रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारें शामिल हो सकते हैं.

हालांकि पार्टी कब होगी इसके बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. मालूम हो कि कैटी पेरी से पहले करण जौहर विल स्मिथ जैसे स्टार के लिए भी पार्टी रख चुके हैं.

अगस्त में इंस्टाग्राम पर केटी ने "भारत लौटने" और "मुंबई में पहला प्रदर्शन" देने के लिए अपनी एक्साइटमेंट को शेयर किया था.

उन्होंने टवीट किया था, "मैं भारत लौटने के लिए बहुत खुश हूं और मुंबई में अपने पहले प्रदर्शन के लिए काफी उत्साहित हूं. वनप्लस म्यूजिक फेस्टिवल में मैं अपने सभी भारतीय कैटीकैट्स के साथ गाने के लिए उत्सुक हूं."

वैसे भारत में ये केटी पेरी का ये पहला दौरा नहीं है. इससे पहले वह 2008 में आई तब उनके एक्स हसबेंड रसेल ब्रांड ने उन्हें ताजमहल पर प्रपोज किया और दोनों ने राजस्थान में शादी रचाई थी.

जिसके बाद वह साल 2012 में चेन्नई पहुंची थी, जहां उन्होंने टी20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.