मुंबई: देर रात सिंगर केटी पेरी को मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां वह ग्रे कलर के हूडी ट्रैक शूट पहने हुए दिखाई दीं. तो वहीं आंखो पर काला चश्मा और फ्लिप फ्लॉप में केटी अपना लगेज लेकर एअरपोर्ट से बाहर निकली. जहां मौजूद मीडिया के सामने उन्होंने स्माइल और पोज दिए.
इंटरनेशनल पॉप स्टार केटी मुंबई में परफॉर्म करने जा रही हैं. पिछले कुछ दिनों से उनके इस कॉन्सर्ट को लेकर काफी चर्चा रही है. दरअसल 16 नवंबर को केटी पेरी 'वनप्लस म्यूजिक फेस्टिवल' में परफॉर्म करने जा रही हैं.
इतना ही नहीं इस कॉन्सर्ट में कैटी पेरी सहित मशहूर इंटरनेशनल सिंगर दुआ लिपा भी परफॉर्म करेंगे. इस कॉन्सर्ट में कई भारतीय सिंगर्स भी अपना जलवा दिखाते दिखाई देंगे. कॉन्सर्ट के लिए केटी मुंबई पहुंच चुकी हैं.
खबरों की मानें तो बॉलीवुड के नामी प्रोड्यूसर करण जौहर केटी के लिए एक शानदार पार्टी रखने जा रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारें शामिल हो सकते हैं.
हालांकि पार्टी कब होगी इसके बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. मालूम हो कि कैटी पेरी से पहले करण जौहर विल स्मिथ जैसे स्टार के लिए भी पार्टी रख चुके हैं.
अगस्त में इंस्टाग्राम पर केटी ने "भारत लौटने" और "मुंबई में पहला प्रदर्शन" देने के लिए अपनी एक्साइटमेंट को शेयर किया था.
उन्होंने टवीट किया था, "मैं भारत लौटने के लिए बहुत खुश हूं और मुंबई में अपने पहले प्रदर्शन के लिए काफी उत्साहित हूं. वनप्लस म्यूजिक फेस्टिवल में मैं अपने सभी भारतीय कैटीकैट्स के साथ गाने के लिए उत्सुक हूं."
-
I am so happy to be returning to India and excited to headline my first-ever performance in Mumbai. I am looking forward to seeing and singing with all of my Indian KatyCats at the OnePlus Music Festival: https://t.co/5fbq2MW3OS pic.twitter.com/pRVChjiCBS
— KATY PERRY (@katyperry) August 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I am so happy to be returning to India and excited to headline my first-ever performance in Mumbai. I am looking forward to seeing and singing with all of my Indian KatyCats at the OnePlus Music Festival: https://t.co/5fbq2MW3OS pic.twitter.com/pRVChjiCBS
— KATY PERRY (@katyperry) August 28, 2019I am so happy to be returning to India and excited to headline my first-ever performance in Mumbai. I am looking forward to seeing and singing with all of my Indian KatyCats at the OnePlus Music Festival: https://t.co/5fbq2MW3OS pic.twitter.com/pRVChjiCBS
— KATY PERRY (@katyperry) August 28, 2019