ETV Bharat / sitara

पेरिस हिल्टन ने शेयर की किम कार्दशियन के साथ ग्लैमरस थ्रोबैक फोटो - Paris hilton

पेरिस हिल्टन ने अपने इंस्टाग्राम पर किम कार्दशियन के साथ वाली एक फोटो शेयर की है जिसमें वे दोनों स्टाइलिश सिल्वर ड्रेस में दिख रही हैं. पढ़ें पूरी खबर...

silver dress
silver dress
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 6:07 PM IST

लॉस एंजेलिस : अमेरिकी ऐक्ट्रेस, सिंगर, मॉडल पेरिस हिल्टन ने रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन संग सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें दोनों अदाकराएं सिल्वर कलर की ड्रेस में झिलमिलाती हुईं बेहद ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दे रही हैं.

भारतीय समयानुसार पेरिस ने मंगलवार देर रात को इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर कीं, जिसमें किम ने एक पोनीटेल बना रखा है, जबकि पेरिस ने अपने सुनहरे बालों को खोलकर रखा है.

तस्वीर के कैप्शन में पेरिस ने लिखा है, हैशटैग बॉस बेब्स हैशटैग टीबीटी.

अपने थ्रोबैक थर्सडे की इस तस्वीर में उन्होंने किम को भी टैग किया है.

पढ़ें :- निर्देशक केट हेरॉन ने खुलासा किया कि उन्हें 'लोकी' ने क्यों आकर्षित किया

कभी पेरिस की स्टाइलिस्ट रह चुकीं किम फिलहाल रैपर कान्ये वेस्ट के साथ तलाक की प्रक्रिया से होकर गुजर रही हैं. उसने शादी के सात साल बाद 19 फरवरी को तलाक के लिए अर्जी दाखिल की. उनके चार बच्चे हैं.

पेरिस ने हाल ही में अपनी 18 महीने की सालगिरह पर बॉयफ्रेंड कार्टर मिलिकेन रिउम के साथ एक प्यारा सा पोस्ट साझा किया था. पेरिस और कार्टर ने 13 फरवरी को सगाई की थी.

(आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस : अमेरिकी ऐक्ट्रेस, सिंगर, मॉडल पेरिस हिल्टन ने रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन संग सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें दोनों अदाकराएं सिल्वर कलर की ड्रेस में झिलमिलाती हुईं बेहद ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दे रही हैं.

भारतीय समयानुसार पेरिस ने मंगलवार देर रात को इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर कीं, जिसमें किम ने एक पोनीटेल बना रखा है, जबकि पेरिस ने अपने सुनहरे बालों को खोलकर रखा है.

तस्वीर के कैप्शन में पेरिस ने लिखा है, हैशटैग बॉस बेब्स हैशटैग टीबीटी.

अपने थ्रोबैक थर्सडे की इस तस्वीर में उन्होंने किम को भी टैग किया है.

पढ़ें :- निर्देशक केट हेरॉन ने खुलासा किया कि उन्हें 'लोकी' ने क्यों आकर्षित किया

कभी पेरिस की स्टाइलिस्ट रह चुकीं किम फिलहाल रैपर कान्ये वेस्ट के साथ तलाक की प्रक्रिया से होकर गुजर रही हैं. उसने शादी के सात साल बाद 19 फरवरी को तलाक के लिए अर्जी दाखिल की. उनके चार बच्चे हैं.

पेरिस ने हाल ही में अपनी 18 महीने की सालगिरह पर बॉयफ्रेंड कार्टर मिलिकेन रिउम के साथ एक प्यारा सा पोस्ट साझा किया था. पेरिस और कार्टर ने 13 फरवरी को सगाई की थी.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.