लॉस एंजेलिसः अभिनेत्री लौरा डर्न को फिल्म 'मैरिज स्टोरी' में तलाकशुदा वकील के किरदार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है. इस कैटेगरी में उनके साथ केथी बेट्स और फ्लोरेंस प्यू नामित थीं.
डर्न ने अपने पहले ऑस्कर के लिए एकेडमी का शुक्रिया अदा किया, साथ ही निर्देशक नूह बौम्बेच को उनके 'नजरिए, जादू और दोस्ती' के अलावा अपने बच्चों, पैरेंट्स, साथी कलाकार डायने लड्ड और ब्रूस डर्न को धन्यवाद कहा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ब्लैक और लाइट पिंक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में आईं अभिनेत्री ने इस जीत को अपना 'जन्मदिन का बेस्ट तोहफा' कहा.
पढ़ें- ऑस्कर्स 2020 : हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में इन्होंने जीते खिताब
रविवार रात को आयोजित कार्यक्रम में वह अपनी मां डायने लड्ड(मैरिज स्टोरी कैरेक्टर) और अपने बच्चे एलेरी हार्पर, जया हार्पर को साथ लेकर आई थीं.
इस फिल्म के लिए उन्हें यह पहला अवॉर्ड नहीं मिला है. इससे पहले उन्होंने बाफ्टा, गोल्डन ग्लोब, क्रिटिक्स च्वॉइस और स्क्रीन एक्टर गिल्ड अवॉर्ड भी अपने नाम किया है.
-
#Oscars Moment: @LauraDern wins Best Supporting Actress for @MarriageStory. pic.twitter.com/g8cn8KoRMo
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Oscars Moment: @LauraDern wins Best Supporting Actress for @MarriageStory. pic.twitter.com/g8cn8KoRMo
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020#Oscars Moment: @LauraDern wins Best Supporting Actress for @MarriageStory. pic.twitter.com/g8cn8KoRMo
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
हॉलीवुड की सबसे बड़ी अवॉर्ड्स की शुरूआत ग्लैमरस तरीके से रेड कार्पेट इवेंट के साथ हुई. हॉलीवुड के सभी सुपरस्टार्स, गॉर्जियस डीवाज और कमाल के फिल्म निर्माता अपने-अपने बेस्ट फैशन स्टाइल के साथ रेड कार्पेट पर उतरे और उसके बाद अवॉर्ड इवेंट में शामिल हुए.
(इनपुट्स- आईएएनएस)