ETV Bharat / sitara

ऑस्कर्स 2020 : जोक्विन फीनिक्स को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब - जेक्विन फीनीक्स फर्स्ट ऑस्कर

रविवार (लोकल टाइम) को कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में आयोजित 92वें अकेडमी अवॉर्ड्स में टोड फिलिप्स की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जोकर' में उम्दा परफॉरमेंस करने वाले अभिनेता जोक्विन फीनिक्स को बेस्ट एक्टर के ऑस्कर से नवाजा गया.

ETVbharat
ऑस्कर्स 2020 : जोक्विन फीनिक्स को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:35 PM IST

लॉस एंजेलिस: जोक्विन फीनिक्स को 92वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह में पहली बार बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला है. यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'जोकर' में दमदार अभिनय के लिए मिला है. इस कैटेगरी में उन्हें एडम ड्राइवर, लियोनार्डो डिकैप्रियो, एंटोनिया बैंडेरस और जॉनाथन प्राइस जैसे कलाकारों से कड़ी टक्कर मिली.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

अपना पहला ऑस्कर पाने के बाद फीनिक्स भावुक हो गए और अपने स्वर्गीय भाई रिवर के एक गाने को याद करते हुए कहा, 'प्रेम को बचाने के लिए दौड़ो और शांति आपका अनुसरण करेगी.'

पढ़ें- ऑस्कर्स 2020 : हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में इन्होंने जीते खिताब

अभिनेता ने अन्याय के बारे में भी बात की और स्वाभाविक दुनिया को सम्मानित करते हुए कहा कि प्यार और जुनून को अपना मार्गदर्शक सिद्धांत बनने दें.

हॉलीवुड की सबसे बड़ी अवॉर्ड्स की शुरूआत ग्लैमरस तरीके से रेड कार्पेट इवेंट के साथ हुई. हॉलीवुड के सभी सुपरस्टार्स, गॉर्जियस डीवाज और कमाल के फिल्म निर्माता अपने-अपने बेस्ट फैशन स्टाइल के साथ रेड कार्पेट पर उतरे और उसके बाद अवॉर्ड इवेंट में शामिल हुए. जहां साल 2019 के शानदार कामों की सराहना हुई और ऑस्कर से नवाजा गया.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस: जोक्विन फीनिक्स को 92वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह में पहली बार बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला है. यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'जोकर' में दमदार अभिनय के लिए मिला है. इस कैटेगरी में उन्हें एडम ड्राइवर, लियोनार्डो डिकैप्रियो, एंटोनिया बैंडेरस और जॉनाथन प्राइस जैसे कलाकारों से कड़ी टक्कर मिली.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

अपना पहला ऑस्कर पाने के बाद फीनिक्स भावुक हो गए और अपने स्वर्गीय भाई रिवर के एक गाने को याद करते हुए कहा, 'प्रेम को बचाने के लिए दौड़ो और शांति आपका अनुसरण करेगी.'

पढ़ें- ऑस्कर्स 2020 : हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में इन्होंने जीते खिताब

अभिनेता ने अन्याय के बारे में भी बात की और स्वाभाविक दुनिया को सम्मानित करते हुए कहा कि प्यार और जुनून को अपना मार्गदर्शक सिद्धांत बनने दें.

हॉलीवुड की सबसे बड़ी अवॉर्ड्स की शुरूआत ग्लैमरस तरीके से रेड कार्पेट इवेंट के साथ हुई. हॉलीवुड के सभी सुपरस्टार्स, गॉर्जियस डीवाज और कमाल के फिल्म निर्माता अपने-अपने बेस्ट फैशन स्टाइल के साथ रेड कार्पेट पर उतरे और उसके बाद अवॉर्ड इवेंट में शामिल हुए. जहां साल 2019 के शानदार कामों की सराहना हुई और ऑस्कर से नवाजा गया.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Intro:Body:

ऑस्कर 2020 : जोक्विन फीनिक्स को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब

रविवार (लोकल टाइम) को कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में आयोजित 92वें अकेडमी अवॉर्ड्स में टोड फिलिप्स की ब्लॉकब्सटर फिल्म 'जोकर' में उम्दा परफॉरमेंस करने वाले अभिनेता जोक्विन फीनिक्स को बेस्ट एक्टर के ऑस्कर से नवाजा गया. 

लॉस एंजेलिस: जोक्विन फीनिक्स को 92वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह में पहली बार बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला है. यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'जोकर' में दमदार अभिनय के लिए मिला है. इस कैटेगरी में उन्हें एडम ड्राइवर, लियोनार्डो डिकैप्रियो, एंटोनिया बैंडेरस और जॉनाथन प्राइस जैसे कलाकारों से कड़ी टक्कर मिली.

अपना पहला ऑस्कर पाने के बाद फीनिक्स भावुक हो गए और अपने स्वर्गीय भाई रिवर के एक गाने को याद करते हुए कहा, 'प्रेम के साथ बचाने के लिए दौड़ों और शांति आपका अनुसरण करेगी.'

अभिनेता ने अन्याय के बारे में भी बात की और स्वाभाविक दुनिया को सम्मानित करते हुए कहा कि प्यार और जुनून को अपना मार्गदर्शक सिद्धांत बनने दें.

हॉलीवुड की सबसे बड़ी अवॉर्ड्स की शुरूआत ग्लैमरस तरीके से रेड कार्पेट इवेंट के साथ हुई. ब्लैक टक्सीडो में पहुंचे जॉकिन फॉनिक्स ने 'जोकर' में अपनी उम्दा परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता तो साउथ कोरियन ड्रामा 'पैरासाइट' को बेस्ट पिक्चर का खिताब दिया गया.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.