मुंबईः प्रियंका और निक जोनास अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए प्रोफेशनल तरीके से साथ आए हैं जिसमें वे दोनों वेब सीरीज के जरिए जल्द शादी करने जा रहे कपल्स से बातचीत करते और उनकी लव स्टोरी को दुनिया को बताते नजर आएंगे.
निक ने अपने इंस्टाग्राम पर गुरूवार को आगामी शो की उत्सुकता जाहिर की और मंगनी किए हुए जोड़ों से शो में भाग लेने की अपील की.
'सकर' सिंगर ने अपनी उत्सुकता साझा करते हुए बताया, 'प्रियंका और मैं अमेजन प्राइम के साथ सीरीज बनाने के लिए बहुत उत्सुक हैं.'
शुभ मंगल ज्यादा सावधान : पहली बार आयुष्मान से ऐसे मिले थे जितेंद्र
क्लिप में जो सिंगर ने कहा उसे अपने वीडियो के कैप्शन में भी लिखा, 'प्रियंका और मैं चाहते हैं कि आप @amazonprimevideo के साथ बनने वाली हमारी सीरीज का हिस्सा बनें. अगर आप बसंत या 2020 की गर्मियों के आसपास शादी करने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपकी लव स्टोरी सुनना चाहते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए बायो में दिए गए लिंक को देखें.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की शूटिंग 2020 में उन कपल्स के साथ की जाएगी जो अपनी शादी की सेरेमनी को रचनात्मक तरीके से आयोजित करना चाहते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
निक और प्रियंका ने पहले भी म्यूजिक वीडियो 'सकर' और 'वॉट ए मैन गोटा डू' में केविन और जो जोनास और उनकी पत्नियों-- डेनियल जोनास और सोफी टर्नर के साथ मिलकर काम किया है.
(इनपुट्स- एएनआई)