लॉस एंजेलिसः लेजेंड हॉलीवुड फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉर्सीज ने कहा कि लेटेस्ट फिल्म 'द आइरिशमैन' उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है जो उन्होंने बनाई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर ने इस बाद का जिक्र 'मार्वल' पर दिए अपने कमेंट्स के बारे में बातचीत करते हुए किया.
जब उनसे पूछा गया कि उनके कमेंट्स सोझ-समझ कर किए गए थे, तो फिल्ममेकर ने कहा, 'बिलकुल, हमने इस बारे में बहुत बात की है, कि आजकल थिएटर्स को सुपरहीरो फिल्म्स ने घेर लिया है- आप जानते हैं, लोग बस जा रहे हैं और देख रहे हैं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है कि आप देखना चाहते हैं. बस इसमें दूसरी तरह की फिल्मों के लिए कोई जगह नहीं है. मुझे नहीं पता कि मैं और कितने बना सकता हूं-- हो सकता है बस यही हो. आखिरी(द आइरिशमैन के बारे में बात करते हुए). तो आइडिया यह था कि बस बन जाए और भले ही
इसे एनएफटी में एक दिन दिखाया जाए, एक दिन पैरिस के सिनेमाथिक में. मैं मजाक नहीं कर रहा.'
पढ़ें- रूसो ब्रदर्स ने मार्टिन स्कॉर्सीज को दिया जवाब, कहा 'सिनेमा लोगों को साथ लाता है'
स्कॉर्सीज ने यह भी बताया कि अब सिनेमा हॉल की प्रवर्त्ति में भी बदलाव आ रहा है.
आज, आपको फिल्म पसंद करने की जरूरत नहीं है, 'लेकिन आप एविएटर आज नहीं बनवा सकते. आज शटर आइलैंड आपको नहीं मिलेगी, मेरे और लियो(लियोर्नाडो डिकैप्रियो) के साथ भी. द डिपार्टेड खुद ही बनी-- स्टार पावर ने उसमें मदद की. हम सोचते हैं कि ऐसे प्रोजेक्ट्स के लिए दरवाजे भी बंद हो चुके हैं तो कैसे सामने लाएं. यह चल क्या रहा है... आज मैं सिनेमाघरों को देखता हूं-- 10 स्क्रीन्स एक ही फिल्म चला रही है.'
डायरेक्टर ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, 'लोग कहते हैं कि हमने वह फिल्म थिएटर्स में सिर्फ 4 हफ्ते ही देखी है. हम और भी कोशिश कर रहे थे लेकिन थिएटर मालिक और नेटफ्लिक्स उस टर्म्स पर नहीं राजी हुए. लेकिन आप जानते है, मेरी फिल्में एक ही हफ्ते चली और निकाल फेंक दी गई. यूएस में किंग ऑफ कॉमेडी एक ही हफ्ते में बंद हो गई. उस फिल्म पर 10 साल तक ध्यान नहीं दिया गया.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">