वॉशिंगटनः एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो ने टीनएजर क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग से कैलिफॉर्निया में इसी हफ्ते मिलने के बाद उनकी खूब तारीफ की है.
'टाइटैनिक' स्टार जो कि एक्टिव एंवायरमेंटलिस्ट और क्लाइमेट चेंज के खिलाफ एक्टिविस्ट भी हैं, उन्होंने 16 वर्षीय ग्रेटा से अपनी मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए उन्हें हमारे समय का लीडर कहा.
अभिनेता ने फोटो शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इंसानी इतिहास में ऐसा कुछ ही बार हुआ है जब किसी अहम चीज के लिए इतने बदलाव के स्वर उठे हैं- लेकिन ग्रेटा थनबर्ग 'हमारे समय की लीडर' बन गईं हैं.'
अभिनेता ने आगे जोड़ा, 'इतिहास हमें याद रखेगा जो हम आज भविष्य की पीढ़ियों के एन्जॉयमेंट की मदद के लिए कर रहे हैं, हम भूल गए हैं कि आने वालों को भी इसी प्लैनेट पर रहना है.'
पढ़ें- क्या आप जानते हैं, पॉल रूड की वजह से लियोनार्डो ने किया था 'टाइटैनिक' में रोल?
लियोनार्डो आगे लिखते हैं, 'उम्मीद है कि ग्रेटा का संदेश दुनिया भर के लीडर्स को जगाएगा कि अब एक्शन में आने का वक्त खत्म हो गया है.'
लियोनार्डो ने ग्रेटा से अपनी मुलाकात को 'सम्मानीय' बताया और वह फ्यूचर के लिए आशावादी है और उन्होंने ऐसे यंग एक्टिविस्ट्स का शुक्रिया भी अदा किया.
अभिनेता ने लिखा, 'मैंने और इसने एक दूसरे को सपोर्ट करने का वादा किया है, हमारे प्लैनेट के बेटर फ्यूचर की उम्मीद में.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">