ETV Bharat / sitara

संस्कृत का श्लोक लिख लेडी गागा ने जीता फैंस का दिल - लेडी गागा ने जीता फैंस का दिल

पॉप गायिका और हॉलीवुड अभिनेत्री लेडी गागा एक ट्वीट के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी. स्टार गायिका के ट्वीट को पढ़कर जहां भारतीय यूजर खुश हुए, तो बाकी दुनिया अचंभित हो रही है.

Lady Gaga's tweet Lokah Samastah Sukhino Bhavantu is breaking the Internet. What does it mean?
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 11:58 AM IST

मुंबई : लेडी गागा रविवार को अपने एक ट्वीट के कारण सोशल मीडिया पर छा गईं. उन्होंने ट्विटर पर एक संस्कृत श्लोक पोस्ट किया- लोकाः समस्ताः सुखिनो भवंतु. जिसका मतलब होता है कि दुनिया के सभी लोग सब प्रकार से खुश रहें. उनके ट्वीट करते ही यह श्लोक वायरल हो रहा है.

  • Lokah Samastah Sukhino Bhavantu

    — Lady Gaga (@ladygaga) October 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्टार गायिका के ट्वीट को पढ़कर जहां भारतीय यूजर खुश हुए, तो बाकी दुनिया अचंभित हो रही है. लोग इसका मतलब और इसके पीछे के मैसेज को ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. अभी तक 84 हजार से ज्यादा लोग इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं और 21 हजार के करीब रीट्वीट कर चुके हैं. खासकर भारतीय यूजर्स ने उनके इस ट्वीट का स्वागत किया है. बताते चलें कि लेडी गागा उन सितारों में से एक हैं जिन्हें युवा वर्ग सबसे ज्यादा पसंद करता है.

बता दें कि हाल ही में लेडी गागा के लास वेगास के अपने कॉन्सर्ट में स्टेज से गिरने की खबर आई थी. लेडी गागा अपने एक फैन के साथ स्टेज पर डांस कर रही थीं, तभी फैन फिसलकर गिरा और लेडी गागा को साथ ले गया. हालांकि दोनों में से किसी को भी चोट नहीं लगी.

मुंबई : लेडी गागा रविवार को अपने एक ट्वीट के कारण सोशल मीडिया पर छा गईं. उन्होंने ट्विटर पर एक संस्कृत श्लोक पोस्ट किया- लोकाः समस्ताः सुखिनो भवंतु. जिसका मतलब होता है कि दुनिया के सभी लोग सब प्रकार से खुश रहें. उनके ट्वीट करते ही यह श्लोक वायरल हो रहा है.

  • Lokah Samastah Sukhino Bhavantu

    — Lady Gaga (@ladygaga) October 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्टार गायिका के ट्वीट को पढ़कर जहां भारतीय यूजर खुश हुए, तो बाकी दुनिया अचंभित हो रही है. लोग इसका मतलब और इसके पीछे के मैसेज को ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. अभी तक 84 हजार से ज्यादा लोग इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं और 21 हजार के करीब रीट्वीट कर चुके हैं. खासकर भारतीय यूजर्स ने उनके इस ट्वीट का स्वागत किया है. बताते चलें कि लेडी गागा उन सितारों में से एक हैं जिन्हें युवा वर्ग सबसे ज्यादा पसंद करता है.

बता दें कि हाल ही में लेडी गागा के लास वेगास के अपने कॉन्सर्ट में स्टेज से गिरने की खबर आई थी. लेडी गागा अपने एक फैन के साथ स्टेज पर डांस कर रही थीं, तभी फैन फिसलकर गिरा और लेडी गागा को साथ ले गया. हालांकि दोनों में से किसी को भी चोट नहीं लगी.

Intro:Body:

मुंबई : लेडी गागा रविवार को अपने एक ट्वीट के कारण सोशल मीडिया पर छा गईं. उन्होंने ट्विटर पर एक संस्कृत श्लोक पोस्ट किया- लोकाः समस्ताः सुखिनो भवंतु. जिसका मतलब होता है कि दुनिया के सभी लोग सब प्रकार से खुश रहें. उनके ट्वीट करते ही यह श्लोक वायरल हो रहा है.



स्टार गायिका के ट्वीट को पढ़कर जहां भारतीय यूजर खुश हुए, तो बाकी दुनिया अचंभित हो रही है. लोग इसका मतलब और इसके पीछे के मैसेज को ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. अभी तक 84 हजार से ज्यादा लोग इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं और 21 हजार के करीब रीट्वीट कर चुके हैं. खासकर भारतीय यूजर्स ने उनके इस ट्वीट का स्वागत किया है. बताते चलें कि लेडी गागा उन सितारों में से एक हैं जिन्हें युवा वर्ग सबसे ज्यादा पसंद करता है.



बता दें कि हाल ही में लेडी गागा के लास वेगास के अपने कॉन्सर्ट में स्टेज से गिरने की खबर आई थी. लेडी गागा अपने एक फैन के साथ स्टेज पर डांस कर रही थीं, तभी फैन फिसलकर गिरा और लेडी गागा को साथ ले गया. हालांकि दोनों में से किसी को भी चोट नहीं लगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.