मुंबई : लेडी गागा रविवार को अपने एक ट्वीट के कारण सोशल मीडिया पर छा गईं. उन्होंने ट्विटर पर एक संस्कृत श्लोक पोस्ट किया- लोकाः समस्ताः सुखिनो भवंतु. जिसका मतलब होता है कि दुनिया के सभी लोग सब प्रकार से खुश रहें. उनके ट्वीट करते ही यह श्लोक वायरल हो रहा है.
-
Lokah Samastah Sukhino Bhavantu
— Lady Gaga (@ladygaga) October 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Lokah Samastah Sukhino Bhavantu
— Lady Gaga (@ladygaga) October 19, 2019Lokah Samastah Sukhino Bhavantu
— Lady Gaga (@ladygaga) October 19, 2019
स्टार गायिका के ट्वीट को पढ़कर जहां भारतीय यूजर खुश हुए, तो बाकी दुनिया अचंभित हो रही है. लोग इसका मतलब और इसके पीछे के मैसेज को ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. अभी तक 84 हजार से ज्यादा लोग इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं और 21 हजार के करीब रीट्वीट कर चुके हैं. खासकर भारतीय यूजर्स ने उनके इस ट्वीट का स्वागत किया है. बताते चलें कि लेडी गागा उन सितारों में से एक हैं जिन्हें युवा वर्ग सबसे ज्यादा पसंद करता है.
बता दें कि हाल ही में लेडी गागा के लास वेगास के अपने कॉन्सर्ट में स्टेज से गिरने की खबर आई थी. लेडी गागा अपने एक फैन के साथ स्टेज पर डांस कर रही थीं, तभी फैन फिसलकर गिरा और लेडी गागा को साथ ले गया. हालांकि दोनों में से किसी को भी चोट नहीं लगी.