लॉस एंजेलिस: रियलिटी टीवी हस्ती काइली जेनर और उनकी मां क्रिस जेनर ने लॉस एंजेलिस के स्वास्थ्यकर्मियों को हैंड सैनिटाइजर भेजना शुरू कर दिया है, ये सैनिटाइजर काइली के मेकअप ब्रांड के अंतर्गत बनाए गए हैं.
हॉलीवुड की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटीमाइक्रोबियलजेल का निर्माण शुरू करने के लिए दोनों ने काइली की कॉस्मेटिक कंपनियों में बड़ी ब्यूटी कंपनी कोटी के अधिकारियों के साथ हाथ मिलाया है.
काइली के स्टाफ के कर्माचरियों ने 10 अप्रैल को कैलिफोर्निया के सैन फर्नाडो स्थित एक अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों को उत्पाद के पहली खेप की आपूर्ति की थी. स्टाफ के लोगों ने काइली के नए रेंज के साथ तस्वीरें भी खिंचाई थी.
हर बोतल को एक संदेश के साथ लेबल किया गया है, 'हमारे समुदायों की मदद के लिए काम करने वाले पहले रिस्पॉन्डर्स को समर्पित.'
पढ़ें- भाईजान ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, 50 फीमेल ग्राउंड वर्कर्स की करेंगे हेल्प
काइली और उनकी बड़ी बहन किम कार्दशियन ने पहले भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए करीब 1-1 मिलियन डॉलर की मदद दी है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)