ETV Bharat / sitara

'2020 सफर' के बारे में बताती है किम कार्दशियन की तस्वीर - kim kardashians picture

किम कार्दशियन ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपनी भतीजी पेनीलोप (कर्टनी कार्दशियन की बेटी) को गोद में लिए हुए हैं और चारों ओर बच्चे खेल रहे हैं.

2020 के बारे में बताती है किम कार्दशियन की तस्वीर
2020 के बारे में बताती है किम कार्दशियन की तस्वीर
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 3:15 PM IST

लॉस एंजेलिस : रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन ने साल 2020 में कितनी मस्ती की और पिछले 11 महीनों में कितनी यात्रा की, इस सबको उन्होंने एक फैमिली फोटो के जरिए बताने की कोशिश की है. मौजूदा परिस्थितियों का मजाक उड़ाते हुए किम ने अपनी एक नई फोटो पोस्ट की जहां वह अपनी बेटी नॉर्थ वेस्ट और भतीजी पेनीलोप डिसिक के साथ दिखाई दे रही हैं.

ऐसशोविज डॉट कॉम इस मोनोक्रोम तस्वीर में किम और उनका परिवार एक ऐसी जगह फोटो ले रहा है, जो किसी बगीचे की तरह लग रहा है.

फोटो में किम अपनी भतीजी पेनीलोप (कर्टनी कार्दशियन की बेटी) को गोद में लिए हुए हैं और चारों ओर बच्चे खेल रहे हैं. उनकी बेटी नॉर्थ थोड़ी परेशान लग रही है और किम भी तनाव में दिख रही हैं.

रियलिटी टीवी स्टार ने इस साल के बारे में बताया है, 'साल 2020 एक तस्वीर के रूप में.'

उनके एक फॉलोअर ने इस पर कमेंट किया है, 'हां, यह पूरी तरह से खरा उतरता है. 'एक अन्य यूजर ने कहा, 'हाहाहा एकदम सही!' एक अन्य ने इसे कहा, 'मुझे यह पसंद आई.'

लॉस एंजेलिस : रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन ने साल 2020 में कितनी मस्ती की और पिछले 11 महीनों में कितनी यात्रा की, इस सबको उन्होंने एक फैमिली फोटो के जरिए बताने की कोशिश की है. मौजूदा परिस्थितियों का मजाक उड़ाते हुए किम ने अपनी एक नई फोटो पोस्ट की जहां वह अपनी बेटी नॉर्थ वेस्ट और भतीजी पेनीलोप डिसिक के साथ दिखाई दे रही हैं.

ऐसशोविज डॉट कॉम इस मोनोक्रोम तस्वीर में किम और उनका परिवार एक ऐसी जगह फोटो ले रहा है, जो किसी बगीचे की तरह लग रहा है.

फोटो में किम अपनी भतीजी पेनीलोप (कर्टनी कार्दशियन की बेटी) को गोद में लिए हुए हैं और चारों ओर बच्चे खेल रहे हैं. उनकी बेटी नॉर्थ थोड़ी परेशान लग रही है और किम भी तनाव में दिख रही हैं.

रियलिटी टीवी स्टार ने इस साल के बारे में बताया है, 'साल 2020 एक तस्वीर के रूप में.'

उनके एक फॉलोअर ने इस पर कमेंट किया है, 'हां, यह पूरी तरह से खरा उतरता है. 'एक अन्य यूजर ने कहा, 'हाहाहा एकदम सही!' एक अन्य ने इसे कहा, 'मुझे यह पसंद आई.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.