ETV Bharat / sitara

कैटी पेरी ने जीता 'डार्क हॉर्स' का कॉपीराइट केस - कैटी पेरी डार्क हॉर्स

पॉप स्टार कैटी पेरी और उनकी टीम ने 'डार्क हॉर्स' कॉपीराइट केस में जीत हासिल कर ली है. यूएस जिला न्यायालय की जज ने केस में किए गए सभी दावों को या तो गलत करार दिया और कानून के हिसाब से निरस्त कर दिया. कैटी पर इल्जाम था कि उन्होंने क्रिश्चियन रैप सॉन्ग से हिट ट्रैक को कॉपी किया है.

ETVbharat
कैटी पेरी ने जीता 'डार्क हॉर्स' का कॉपीराइट केस
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 8:50 PM IST

वॉशिंगटनः सिंगर कैटी पेरी को बड़ी लीगल जीत मिली है. जज ने 'डार्क हॉर्स' कॉपीराइट केस में गायिका के हक में फैसला सुनाया है. कैटी पर 2013 के क्रिश्चियन रैप सॉन्ग से हिट ट्रैक 'डार्क हॉर्स' की नकल करने का कथित इल्जाम था.

हॉलीवुड की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस केस की शुरूआत 2014 में तब हुई थी जब आर्टिस्ट मार्कस ग्रे ने पेरी पर अपने 2009 के ट्रैक 'जॉयफुल नॉइज़' से कॉपी करने का आरोप लगाया था.

यूएस जिला न्यायालय जज क्रिस्टीना स्नीडर (Christina Snyder) ने अपने फैसले में लिखा, 'इस मामले में कोई विवाद नहीं है, अगर सबसे करीबी सबूत को भी ध्यान से देखा जाए तो 'जॉयफुल नॉइज' में इस्तेमाल हुई 8 नोट वाली धुन और सिग्नेचर ट्यून कोई अलग और अनोखी रचना नहीं है, इसमें पक्षों के पुराने ट्रैक्स भी शामिल किए जाते हैं. साथ ही हम यह भी मानते हैं कि 'डार्क हॉर्स' की धुन अलग है, लेकिन बिना रुकावट वाली लय को हर कोई इस्तेमाल करता है.'

पढ़ें- कोरोना वायरस : रयान रेनॉल्ड्स, ब्लैक लिवली ने दिया 1 मिलियन डॉलर का दान

स्टेटमेंट में आगे कहा गया, 'क्योंकि शिकायतकर्ता ने जिन म्यूजिकल लाइनों के बारे में केस किया है वह बचाए जाने वाले भाव नहीं है, इसलिए इसकी पुष्टि नहीं की जाती है, और शिकायतकर्ता के उल्लघंन के दावों के बारे में-- अगर याचिकाकर्ता के सबूतों को मान भी लिया जाए तो-- कानून के हिसाब से यह निरस्त हो जाते हैं.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कैटी पेरी और उनकी टीम पर 'डार्क हॉर्स' में कॉपी करने के लिए जुर्माने के तौर पर 2.8 मिलियन डॉलर की रकम अदा करने के लिए केस किया गया था.

बता दें कि, कैटी पेरी ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड और हॉलीवुड स्टार ऑरलैंडो ब्लूम के साथ अपने पहले बच्चे की अनाउंसमेंट की है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते दोनों सितारों को अपनी शादी अगले साल तक के लिए स्थगित करनी पड़ी है.

(इनपुट्स- एएनआई)

वॉशिंगटनः सिंगर कैटी पेरी को बड़ी लीगल जीत मिली है. जज ने 'डार्क हॉर्स' कॉपीराइट केस में गायिका के हक में फैसला सुनाया है. कैटी पर 2013 के क्रिश्चियन रैप सॉन्ग से हिट ट्रैक 'डार्क हॉर्स' की नकल करने का कथित इल्जाम था.

हॉलीवुड की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस केस की शुरूआत 2014 में तब हुई थी जब आर्टिस्ट मार्कस ग्रे ने पेरी पर अपने 2009 के ट्रैक 'जॉयफुल नॉइज़' से कॉपी करने का आरोप लगाया था.

यूएस जिला न्यायालय जज क्रिस्टीना स्नीडर (Christina Snyder) ने अपने फैसले में लिखा, 'इस मामले में कोई विवाद नहीं है, अगर सबसे करीबी सबूत को भी ध्यान से देखा जाए तो 'जॉयफुल नॉइज' में इस्तेमाल हुई 8 नोट वाली धुन और सिग्नेचर ट्यून कोई अलग और अनोखी रचना नहीं है, इसमें पक्षों के पुराने ट्रैक्स भी शामिल किए जाते हैं. साथ ही हम यह भी मानते हैं कि 'डार्क हॉर्स' की धुन अलग है, लेकिन बिना रुकावट वाली लय को हर कोई इस्तेमाल करता है.'

पढ़ें- कोरोना वायरस : रयान रेनॉल्ड्स, ब्लैक लिवली ने दिया 1 मिलियन डॉलर का दान

स्टेटमेंट में आगे कहा गया, 'क्योंकि शिकायतकर्ता ने जिन म्यूजिकल लाइनों के बारे में केस किया है वह बचाए जाने वाले भाव नहीं है, इसलिए इसकी पुष्टि नहीं की जाती है, और शिकायतकर्ता के उल्लघंन के दावों के बारे में-- अगर याचिकाकर्ता के सबूतों को मान भी लिया जाए तो-- कानून के हिसाब से यह निरस्त हो जाते हैं.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कैटी पेरी और उनकी टीम पर 'डार्क हॉर्स' में कॉपी करने के लिए जुर्माने के तौर पर 2.8 मिलियन डॉलर की रकम अदा करने के लिए केस किया गया था.

बता दें कि, कैटी पेरी ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड और हॉलीवुड स्टार ऑरलैंडो ब्लूम के साथ अपने पहले बच्चे की अनाउंसमेंट की है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते दोनों सितारों को अपनी शादी अगले साल तक के लिए स्थगित करनी पड़ी है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.