ETV Bharat / sitara

प्रेग्नेंसी में छोटा सा काम करते हुए भी रो पड़ती हैं कैटी पेरी - कैटी पेरी प्रेग्नेंसी

कैटी पेरी आने वाले महीनों में मां बनने वाली हैं. उससे पहले उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान खुद में आ रहे बदलावों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कभी-कभी वह छोटा सा काम करने में भी रो पड़ती हैं.

katy perry cries during pregnancy
katy perry cries during pregnancy
author img

By

Published : May 10, 2020, 8:21 PM IST

लॉस एंजेलिस: गायिका कैटी पेरी ने गर्भावस्था के दौरान अपने हार्मोनल परिवर्तन और मूड स्विंग्स के बारे में खुलासा किया है.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 'फायरवर्क्‍स' गायिका ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान क्वारंटाइन लाइफस्टाइल काफी मुश्किलों से भरा है.

उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि उनके पास 'अच्छे दिन हैं' और अन्य दिन भी हैं 'जो कठिन हैं', 'जहां मैं रोती हूं, तब जब मैं अपने पैर की उंगलियों को देखती हूं या मैं सिंपल टास्क करते हुए रो पड़ती हूं.'

उन्होंने विस्तार में बताया, 'मुझे लगता है कि इसका बहुत अधिक कारण हार्मोनल है और मैं इतने सारे लोगों के आस-पास रहने (या) इतने लंबे समय के लिए एक छोटी सी जगह में रहने की अभ्यस्त नहीं हूं. मैं हर समय (बाहर) जाने के आदी रही हूं.'

गायिका ने आगे कहा कि वह अकेले रहने की आदी हैं, लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण उन्हें घर पर रहने का आदेश मिला है.

इनपुट्स- आईएएनएस

लॉस एंजेलिस: गायिका कैटी पेरी ने गर्भावस्था के दौरान अपने हार्मोनल परिवर्तन और मूड स्विंग्स के बारे में खुलासा किया है.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 'फायरवर्क्‍स' गायिका ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान क्वारंटाइन लाइफस्टाइल काफी मुश्किलों से भरा है.

उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि उनके पास 'अच्छे दिन हैं' और अन्य दिन भी हैं 'जो कठिन हैं', 'जहां मैं रोती हूं, तब जब मैं अपने पैर की उंगलियों को देखती हूं या मैं सिंपल टास्क करते हुए रो पड़ती हूं.'

उन्होंने विस्तार में बताया, 'मुझे लगता है कि इसका बहुत अधिक कारण हार्मोनल है और मैं इतने सारे लोगों के आस-पास रहने (या) इतने लंबे समय के लिए एक छोटी सी जगह में रहने की अभ्यस्त नहीं हूं. मैं हर समय (बाहर) जाने के आदी रही हूं.'

गायिका ने आगे कहा कि वह अकेले रहने की आदी हैं, लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण उन्हें घर पर रहने का आदेश मिला है.

इनपुट्स- आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.