ETV Bharat / sitara

कैटी पेरी बनने वाली हैं मां, नए गाने में दिया प्रेग्नेंट होने का इशारा - कैटी पेरी न्यू सॉन्ग

यूट्यूब पर अपना संगीत वीडियो पोस्ट होने के बाद पेरी ने इंस्टाग्राम पर लाइव के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी और कहा कि "शायद यह बहुत लंबा राज था, जिसे उन्होंने छुपा कर रखा था."

Katy Perry announces pregnancy
Katy Perry announces pregnancy
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 9:35 PM IST

लॉस एंजेलिस: मशहूर पॉप गायिका कैटी पेरी अपने अभिनेता पति ओरलांडो ब्लूम से पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं, उन्होंने अपने नए संगीत वीडियो के जरिए यह बात कही.

रिपोर्टस के अनुसार, 'अमेरिकन आइडल' की जज ने अपने नए संगीत वीडियो 'नेवर वॉर्न ह्वाइट' में यह खुलासा किया कि वह मां बनने वाली हैं.

पेरी के लिए उनके पति ब्लूम से यह पहला बच्चा होगा. 43 साल के ब्लूम पहले से अपने 9 साल के बेटे फ्लैंन के पिता हैं, जो इस समय उनकी पूर्व पत्नी मिरांडा केर के साथ है.

यूट्यूब पर अपना संगीत वीडियो पोस्ट होने के बाद पेरी ने इंस्टाग्राम पर लाइव के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी और कहा कि "शायद यह बहुत लंबा राज था, जिसे उन्होंने छुपा कर रखा था."

अपने आने वाले एल्बम पर चर्चा करते हुए पेरी ने कहा, "इस गर्मी में बहुत कुछ होने वाला है, मैं सिर्फ अपने बच्चे को जन्म ही नहीं देने जा रही, बल्कि आप लोग जिसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वह सच होने वाला है."

उन्होंने आगे बताया कि वह और उनके पति अपने आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

उन्होंने सूखे हुए आम खाते हुए अपने प्रशंसकों को बताया कि हम लोग बहुत उत्साहित और खुश हैं.

पेरी ने 'नेवर वॉर्न व्हाइट' के माध्यम से अपनी प्रतिबद्धता का डर दिखाया, जबकि उसी समय उन्होंने गाया कि वह 'कैसे किसी अन्य व्यक्ति के साथ जिंदगी भर खुश रहने के लिए तैयार" हैं.

गाने के वीडियो के आखिर में पेरी सफेद पोशाक में नजर आ रही हैं जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है.

इनपुट-आईएएनएस

लॉस एंजेलिस: मशहूर पॉप गायिका कैटी पेरी अपने अभिनेता पति ओरलांडो ब्लूम से पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं, उन्होंने अपने नए संगीत वीडियो के जरिए यह बात कही.

रिपोर्टस के अनुसार, 'अमेरिकन आइडल' की जज ने अपने नए संगीत वीडियो 'नेवर वॉर्न ह्वाइट' में यह खुलासा किया कि वह मां बनने वाली हैं.

पेरी के लिए उनके पति ब्लूम से यह पहला बच्चा होगा. 43 साल के ब्लूम पहले से अपने 9 साल के बेटे फ्लैंन के पिता हैं, जो इस समय उनकी पूर्व पत्नी मिरांडा केर के साथ है.

यूट्यूब पर अपना संगीत वीडियो पोस्ट होने के बाद पेरी ने इंस्टाग्राम पर लाइव के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी और कहा कि "शायद यह बहुत लंबा राज था, जिसे उन्होंने छुपा कर रखा था."

अपने आने वाले एल्बम पर चर्चा करते हुए पेरी ने कहा, "इस गर्मी में बहुत कुछ होने वाला है, मैं सिर्फ अपने बच्चे को जन्म ही नहीं देने जा रही, बल्कि आप लोग जिसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वह सच होने वाला है."

उन्होंने आगे बताया कि वह और उनके पति अपने आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

उन्होंने सूखे हुए आम खाते हुए अपने प्रशंसकों को बताया कि हम लोग बहुत उत्साहित और खुश हैं.

पेरी ने 'नेवर वॉर्न व्हाइट' के माध्यम से अपनी प्रतिबद्धता का डर दिखाया, जबकि उसी समय उन्होंने गाया कि वह 'कैसे किसी अन्य व्यक्ति के साथ जिंदगी भर खुश रहने के लिए तैयार" हैं.

गाने के वीडियो के आखिर में पेरी सफेद पोशाक में नजर आ रही हैं जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.