ETV Bharat / sitara

जॉन फेवरो की उम्मीद, 'स्पाइडर मैन' रहे मार्वल का हिस्सा!

सोनी और डिजनी के अलग होने के बाद सुपरहीरो कैरेक्टर 'स्पाइडर मैन' के मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स से गायब हो जाएगा, लेकिन 'द लायन किंग' के डायरेक्टर जॉन फेवरो को आशा है कि स्पाइडर मैन मार्वल का हिस्सा बना रहे.

jon
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 1:31 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:42 AM IST

वॉशिंगटन डी.सीः सोनी और मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के अलग होने के बाद, फिल्ममेकर जॉन फेवरो को इस बात को लेकर आशावादी हैं कि हैप्पी और आंट मे के रिश्तों के बीच कोई दरार नहीं आएगी.


एनाहिम, कैलिफ में हो रहे डिजनी बैनियल डी23 एक्स्पो में मीडिया से बात करते हुए फेवरो ने कहा, "आप कभी नहीं जानते कि क्या होने वाला है. मैं उम्मीद करता हूं और आशावादी हूं कि यह इन कैरेक्टर्स के बीच आखिरी चैप्टर नहीं हो."

पढ़ें- 'द लायन किंग' के निर्देशक ने किया खुलासा, फिल्म में है इकलौता असली शॉट

बुधवार को, जिस कपंनी के पास स्पाइडर मैन के राइट्स के लाइसेंस थे उसने अनाउंस किया कि सोनी और डिजनी अब साथ नहीं होंगे और मार्वल स्टूडियो के चीफ केविन फीज सुपरहीरो मूवीज पर साथ रहेंगे.

स्प्लिट से पहले, स्टूडियो ने हिट कल्ट फ्लिक 'स्पाइडर-मैनः हॉमकमिंग' और 'स्पाइडर मैनः फार फ्रॉम होम' पार्टनर्शिप में रिलीज की थी, और कैरेक्टर को मार्वल यूनिवर्स के 'कैप्टन अमेरिकाः सिविल वॉर', 'अवेंजर्सः इंफिनिटी वॉर' और 'अवेंजर्सः एंडगेम' में भी फीचर होने दिया था.

जबतक सोनी और डिजनी अपने रिश्ते फिर से नहीं ठीक कर लेते तबतक स्पाडर मैन मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स का हिस्सा नहीं रहेगा.

वॉशिंगटन डी.सीः सोनी और मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के अलग होने के बाद, फिल्ममेकर जॉन फेवरो को इस बात को लेकर आशावादी हैं कि हैप्पी और आंट मे के रिश्तों के बीच कोई दरार नहीं आएगी.


एनाहिम, कैलिफ में हो रहे डिजनी बैनियल डी23 एक्स्पो में मीडिया से बात करते हुए फेवरो ने कहा, "आप कभी नहीं जानते कि क्या होने वाला है. मैं उम्मीद करता हूं और आशावादी हूं कि यह इन कैरेक्टर्स के बीच आखिरी चैप्टर नहीं हो."

पढ़ें- 'द लायन किंग' के निर्देशक ने किया खुलासा, फिल्म में है इकलौता असली शॉट

बुधवार को, जिस कपंनी के पास स्पाइडर मैन के राइट्स के लाइसेंस थे उसने अनाउंस किया कि सोनी और डिजनी अब साथ नहीं होंगे और मार्वल स्टूडियो के चीफ केविन फीज सुपरहीरो मूवीज पर साथ रहेंगे.

स्प्लिट से पहले, स्टूडियो ने हिट कल्ट फ्लिक 'स्पाइडर-मैनः हॉमकमिंग' और 'स्पाइडर मैनः फार फ्रॉम होम' पार्टनर्शिप में रिलीज की थी, और कैरेक्टर को मार्वल यूनिवर्स के 'कैप्टन अमेरिकाः सिविल वॉर', 'अवेंजर्सः इंफिनिटी वॉर' और 'अवेंजर्सः एंडगेम' में भी फीचर होने दिया था.

जबतक सोनी और डिजनी अपने रिश्ते फिर से नहीं ठीक कर लेते तबतक स्पाडर मैन मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स का हिस्सा नहीं रहेगा.

Intro:Body:

जॉन फेवरो की उम्मीद, 'स्पाइडर मैन' रहे मार्वल का हिस्सा!

वॉशिंगटन डी.सीः सोनी और मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के अलग होने के बाद, फिल्ममेकर जॉन फेवरो को इस बात को लेकर आशावादी हैं कि हैप्पी और आंट मे के रिश्तों के बीच कोई दरार नहीं आएगी.

एनाहिम, कैलिफ में हो रहे डिजनी बैनियल डी23 एक्स्पो में मीडिया से बात करते हुए फेवरो ने कहा, "आप कभी नहीं जानते कि क्या होने वाला है. मैं उम्मीद करता हूं और आशावादी हूं कि यह इन कैरेक्टर्स के बीच आखिरी चैप्टर नहीं हो."

बुधवार को, जिस कपंनी के पास स्पाइडर मैन के राइट्स के लाइसेंस थे उसने अनाउंस किया कि सोनी और डिजनी अब साथ नहीं होंगे और मार्वल स्टूडियो के चीफ केविन फीज सुपरहीरो मूवीज पर साथ रहेंगे.

स्प्लिट से पहले, स्टूडियो ने हिट कल्ट फ्लिक 'स्पाइडर-मैनः हॉमकमिंग' और 'स्पाइडर मैनः फार फ्रॉम होम' पार्टनर्शिप में रिलीज की थी, और कैरेक्टर को मार्वल यूनिवर्स के 'कैप्टन अमेरिकाः सिविल वॉर', 'अवेंजर्सः इंफिनिटी वॉर' और 'अवेंजर्सः एंडगेम' में भी फीचर होने दिया था.

जबतक सोनी और डिजनी अपने रिश्ते फिर से नहीं ठीक कर लेते तबतक स्पाडर मैन मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स का हिस्सा नहीं रहेगा.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 2:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.