लॉस एंजेलिस: अमेरिकी अभिनेत्री रीज विदरस्पून और उनके बेटे टेनेसी भारत की यात्रा करने का सपना देख रहे हैं.
विदरस्पून का हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट इस तथ्य को रेखांकित करता है. पोस्ट में, मां-बेटे को भारत की एक एक्टिविटी बुक में मगन देखा जा सकता है.
तस्वीर में, टेनेसी पेन पकड़े हुए हैं, जबकि विदरस्पून 'इंडिया' लिखे पेज की ओर इशारा करती नजर आ रही है. पास ही में एक मेज पर भारत का एक ब्रोशर और फर्जी पासपोर्ट भी पड़ा है, जो खेलने के लिए है.
अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ लिखा, 'हम उन जगहों के सपने देख रहे हैं, जहां हम जाएंगे. आप कहां जाने का सपना देख रहे हैं?'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- कोविड-19: टॉम हैंक्स ने मेडिकल रिसर्च के लिए दूसरी बार दान किया प्लाज्मा
लॉकडाउन के बीच अभिनेत्री परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण अच्छा वक्त गुजार रही हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)