ETV Bharat / sitara

हॉलीवुड अभिनेता मैक्स वॉन सिडो का निधन - मैक्स वॉन सिडो का निधन

'गेम ऑफ थ्रोन्स' में थ्री आइड रेवन का अहम किरदार निभाने वाले वेटरन हॉलीवुड अभिनेता मैक्स वॉन सिडो का निधन रविवार को हुआ. उनके परिवार ने मीडिया से जानकारी साझा की. अभिनेता का निधन 90 वर्ष की उम्र में हुआ है.

ETVbharat
हॉलीवुड अभिनेता मैक्स वॉन सिडो का निधन
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 11:05 PM IST

लॉस एंजेलिसः हॉलीवुड के वेटरन अभिनेता मैक्स वॉन सिडो अब नहीं रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वीडन में पैदा हुए स्टार के निधन की खबपर परिवार वालों ने साझा की. अभिनेता 90 वर्ष के थे.

सिडो को कई रोल्स के लिए सराहा गया है जिनमें इंगमार बर्गमान की 'द सेवेन्थ स्टील'(1957), जॉर्ज स्टीवन्स की 'द ग्रेटेस्ट स्टोरी एवर टोल्ड'(1965), विलियम फ्रेडकिन (William Friedkin) की 'द एक्जोर्सिस्ट'(1973) डेविड लिंच की 'ड्यून' (1984), वुडी एलन की 'हैन्ना एंड हर सिस्टर्स'(1986), स्टीवन स्पीलबर्ग की 'माइनॉरिटी रिपोर्ट' (2002) और मार्टिन स्कॉर्सेसे की 'शटर आइलैंड' (2009) शामिल हैं. 1983 में, वॉन ने 'नेवर से नेवर अगेन' में जेम्स बॉन्ड विलन अर्नस्ट ब्लोफेल्ड का किरदार निभाया था.

दर्शक उन्हें 'स्टार वॉर्सः द फॉर्स अवेकन्स'(2015) के लॉर सान टेका और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के थ्री आइड रेवन वाले किरदार के लिए भी जानते हैं, जिसके लिए उन्हें प्राइमटाइम एमी नॉमिनेशन भी मिला था.

पढ़ें- मां बनने के बाद कीरा नाइटली ने 'न्यूडिटी' को कहा ना!

सिडो की पत्नी कैथरीन ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'हम भारी दिल और असीम दुख के साथ मैक्स वॉन सिडो के निधन की सूचना दे रहे हैं, उनका निधन 8 मार्च, 2020 को हुआ है.'

अभिनेता के 65 सालों का करियर आर्टहाउस फिल्मों से हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर और फिर टेलीविजन का रहा है.

अपने करियर में उन्हें दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था. 1998 की फिल्म 'पेले द कॉन्करर' के लिए बेस्ट एक्टर नॉमिनेशन और दूसरा 2011 की फिल्म 'एक्सट्रीम्ली लाउड एंड इंक्रेडिबली क्लोज' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नॉमिनेशन.

अभिनेता का आखिरी रोल आगामी ड्रामा 'एको ऑफ द पास्ट' में है, रिपोर्ट्स के अनुसार यह अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

लॉस एंजेलिसः हॉलीवुड के वेटरन अभिनेता मैक्स वॉन सिडो अब नहीं रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वीडन में पैदा हुए स्टार के निधन की खबपर परिवार वालों ने साझा की. अभिनेता 90 वर्ष के थे.

सिडो को कई रोल्स के लिए सराहा गया है जिनमें इंगमार बर्गमान की 'द सेवेन्थ स्टील'(1957), जॉर्ज स्टीवन्स की 'द ग्रेटेस्ट स्टोरी एवर टोल्ड'(1965), विलियम फ्रेडकिन (William Friedkin) की 'द एक्जोर्सिस्ट'(1973) डेविड लिंच की 'ड्यून' (1984), वुडी एलन की 'हैन्ना एंड हर सिस्टर्स'(1986), स्टीवन स्पीलबर्ग की 'माइनॉरिटी रिपोर्ट' (2002) और मार्टिन स्कॉर्सेसे की 'शटर आइलैंड' (2009) शामिल हैं. 1983 में, वॉन ने 'नेवर से नेवर अगेन' में जेम्स बॉन्ड विलन अर्नस्ट ब्लोफेल्ड का किरदार निभाया था.

दर्शक उन्हें 'स्टार वॉर्सः द फॉर्स अवेकन्स'(2015) के लॉर सान टेका और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के थ्री आइड रेवन वाले किरदार के लिए भी जानते हैं, जिसके लिए उन्हें प्राइमटाइम एमी नॉमिनेशन भी मिला था.

पढ़ें- मां बनने के बाद कीरा नाइटली ने 'न्यूडिटी' को कहा ना!

सिडो की पत्नी कैथरीन ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'हम भारी दिल और असीम दुख के साथ मैक्स वॉन सिडो के निधन की सूचना दे रहे हैं, उनका निधन 8 मार्च, 2020 को हुआ है.'

अभिनेता के 65 सालों का करियर आर्टहाउस फिल्मों से हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर और फिर टेलीविजन का रहा है.

अपने करियर में उन्हें दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था. 1998 की फिल्म 'पेले द कॉन्करर' के लिए बेस्ट एक्टर नॉमिनेशन और दूसरा 2011 की फिल्म 'एक्सट्रीम्ली लाउड एंड इंक्रेडिबली क्लोज' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नॉमिनेशन.

अभिनेता का आखिरी रोल आगामी ड्रामा 'एको ऑफ द पास्ट' में है, रिपोर्ट्स के अनुसार यह अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.