लॉस एंजेलिसः पूर्व हॉलीवुड निर्माता हार्वे वेंस्टीन कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो गए हैं और उन्हें14 दिनों के क्वारंटाइन से बाहर निकाला गया है.
निर्माता के स्पोकपर्सन जुडा एन्गेलमायेर (Juda Engelmayer) ने वेंस्टीन के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'वह मेडिकल आइसोलेशन से बाहर आ गए हैं और अब वह बहुत अच्छे हैं.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक वेंसटीन को न्यूयॉर्क की वेंडे जेल (Wende Correctional Facility) में ही 14 दिनों के क्वारंटाइन में रखा गया था.
हालांकि स्पोकपर्सन ने इस बात की जानकारी से इंकार किया कि 68 वर्षीय निर्माता में कोरोना वायरस के क्या लक्षण नजर आए थे.
जैसा कि एक वक्त हॉलीवुड के सबसे निर्माताओं में गिने जाने वाले वेंस्टीन के सलाहकार ने बताया कि वे 'मिस्टर वेंस्टीन की सेहत के बारे में हिप्पा (HIPPA) कानून की वजह से नहीं बता सकते और वे चाहते हैं कि उनकी प्राइवेसी बरकरार रहे.'
सलाहकार ने यह भी बताया कि 'वेंस्टीन अभी भी क्षेत्रीय मेडिकल यूनिट (RMU) में हैं और उनका निरीक्षण किया जा रहा है.'
पढ़ें- टाइगर, उर्वशी और आयुष्मान ने भी मुंबई पुलिस का किया धन्यवाद
11 मार्च को निर्माता को 23 साल की जेल हुई थी. उन पर थर्ड डिग्री के रेप और फर्स्ट डिग्री में सेक्स क्राइम के चार्जेस लगे हैं. उसके एक हफ्ते बाद उन्हें वेंडे जेल में शिफ्ट किया गया जहां वे इस वायरस के संपर्क में आए.
(इनपुट्स- आईएएनएस)