ETV Bharat / sitara

ग्रैमी विनर डीजे जेड चाइना में हुए 'पर्मानेन्टली बैन'! ये है वजह... - बैंड इन चाइना

'साउथ पार्क' कंट्रोवर्सी की वजह से ग्रैमी विनर डीजे जेड को चाइना में 'पर्मानेन्टली बैन' कर दिया गया है.

dj zedd
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 1:20 PM IST

वॉशिंगटनः ग्रैमी विनिंग डीजे जेड 'साउथ पार्क' के टवीट को लाइक करने की वजह से चाइना में 'पर्मानेन्टली बैन' हुए. 'साउथ पार्क' एक एडल्ट एनिमेटेड शो है जो कि देश की कम्यूनिस्ट सरकार के साथ विवाद में फंसी हुई है.


डीजे ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा भी, 'मैं सिर्फ साउथ पार्क के ट्वीट को लाइक करने की वजह से चाइना में पर्मानेन्टली बैन हो गया.'

  • I just got permanently banned from China because I liked a @SouthPark tweet.

    — Zedd (@Zedd) October 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
जेड के दावे को जर्मन म्यूजिशियन पब्लिसिस्ट एडम गेस्ट द्वारा कंफर्म किया गया.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एडम ने कहा, 'हां यह सच है, लेकिन हमारे पास आपको देने के लिए इस वक्त इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं है.'

पढ़ें- मरणोपरांत डीजे अवीची का अब रिलीज होगा एल्बम.......

हालांकि डीजे जिनका असली नाम एंटन जास्लावाकी है उन्होंने अभी तक साफ नहीं किया है कि क्या उनके ऊपर देश में एंट्री पर पाबंदी लगाई गई है या सिर्फ उनके गाने बैन हुए हैं.

यह सारा मसला तब शुरू हुआ जब शो के 300वें एपिसोड जिसका टाइटल 'बैंड इन चाइना' है, उसको लेकर सरकार और शो के निर्माताओं के विवाद शुरू हुआ. यह एपिसोड पिछले बुधवार स्ट्रीम हुआ था.

इस एपिसोड में रैंडी नामक कैरेक्टर चाइना में मैरीजुआना(ड्रग) बेचने की कोशिश करता है और अंत में उसे वर्क कैंप में भेजा जाता है.

रिपोर्ट के अनुसार इसकी वजह से सरकार ने शो को कैंसिल करने और उसके ब्रॉडकास्ट को रोकने का फैसला लिया है.

वॉशिंगटनः ग्रैमी विनिंग डीजे जेड 'साउथ पार्क' के टवीट को लाइक करने की वजह से चाइना में 'पर्मानेन्टली बैन' हुए. 'साउथ पार्क' एक एडल्ट एनिमेटेड शो है जो कि देश की कम्यूनिस्ट सरकार के साथ विवाद में फंसी हुई है.


डीजे ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा भी, 'मैं सिर्फ साउथ पार्क के ट्वीट को लाइक करने की वजह से चाइना में पर्मानेन्टली बैन हो गया.'

  • I just got permanently banned from China because I liked a @SouthPark tweet.

    — Zedd (@Zedd) October 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
जेड के दावे को जर्मन म्यूजिशियन पब्लिसिस्ट एडम गेस्ट द्वारा कंफर्म किया गया.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एडम ने कहा, 'हां यह सच है, लेकिन हमारे पास आपको देने के लिए इस वक्त इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं है.'

पढ़ें- मरणोपरांत डीजे अवीची का अब रिलीज होगा एल्बम.......

हालांकि डीजे जिनका असली नाम एंटन जास्लावाकी है उन्होंने अभी तक साफ नहीं किया है कि क्या उनके ऊपर देश में एंट्री पर पाबंदी लगाई गई है या सिर्फ उनके गाने बैन हुए हैं.

यह सारा मसला तब शुरू हुआ जब शो के 300वें एपिसोड जिसका टाइटल 'बैंड इन चाइना' है, उसको लेकर सरकार और शो के निर्माताओं के विवाद शुरू हुआ. यह एपिसोड पिछले बुधवार स्ट्रीम हुआ था.

इस एपिसोड में रैंडी नामक कैरेक्टर चाइना में मैरीजुआना(ड्रग) बेचने की कोशिश करता है और अंत में उसे वर्क कैंप में भेजा जाता है.

रिपोर्ट के अनुसार इसकी वजह से सरकार ने शो को कैंसिल करने और उसके ब्रॉडकास्ट को रोकने का फैसला लिया है.

Intro:Body:

ग्रैमी विनर डीजे जेड चाइना में हुए 'पर्मानेन्टली बैन'! ये है वजह...

वॉशिंगटनः ग्रैमी विनिंग डीजे जेड 'साउथ पार्क' के टवीट को लाइक करने की वजह से चाइना में 'पर्मानेन्टली बैन' हुए. 'साउथ पार्क' एक एडल्ट एनिमेटेड शो है जो कि देश की कम्यूनिस्ट सरकार के साथ विवाद में फंसी हुई है.

डीजे ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा भी, 'मैं सिर्फ साउथ पार्क के ट्वीट को लाइक करने की वजह से चाइना में पर्मानेन्टली बैन हो गया.'

जेड के दावे को जर्मन म्यूजिशियन पब्लिसिस्ट एडम गेस्ट द्वारा कंफर्म किया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एडम ने कहा, 'हां यह सच है, लेकिन हमारे पास आपको देने के लिए इस वक्त इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं है.'

हालांकि डीजे जिनका असली नाम एंटन जास्लावाकी है उन्होंने अभी तक साफ नहीं किया है कि क्या उनके ऊपर देश में एंट्री पर पाबंदी लगाई गई है या सिर्फ उनके गाने बैन हुए हैं.

यह सारा मसला तब शुरू हुआ जब शो के 300वें एपिसोड जिसका टाइटल 'बैंड इन चाइना' है, उसको लेकर सरकार और शो के निर्माताओं के विवाद शुरू हुआ. यह एपिसोड पिछले बुधवार स्ट्रीम हुआ था.

इस एपिसोड में रैंडी नामक कैरेक्टर चाइना में मैरीजुआना(ड्रग) बेचने की कोशिश करता है और अंत में उसे वर्क कैंप में भेजा जाता है.

रिपोर्ट के अनुसार इसकी वजह से सरकार ने शो को कैंसिल करने और उसके ब्रॉडकास्ट को रोकने का फैसला लिया है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.