फ्रांस : 'गॉन विद द विंड' के नाम से मशहूर अभिनेत्री ओलिविया डी हैविलैंड का 104 साल की उम्र में निधन हो गया है.
ओलिविया डी हैविलैंड को 1939 की फिल्म "गॉन विद द विंड" में मेलानी "मेल्ली" हैमिल्टन के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है.
बीते दिन यानी 25 जुलाई को फ्रांस के पेरिस स्थित उनके आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली.
पढ़ें : बीच डे-आउट का आनंद ले रहीं सनी लियोन, फोटो वायरल
बता दें, दो बार की अकादमी पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ने महीने की शुरुआत में 1 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया था.