लॉस एंजल्स: इंटरनेशनल टेलीविजन की दुनिया का सबसे सम्मानित अकेडमी अवॉर्ड, 'एमी अवॉर्डस' आज अनाउंस होने जा रहे हैं. इस साल टेलीविजन अकेडमी '71वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्डस' के लिए नॉमिनीज की अनाउंसमेंट करेगा.
इस साल टॉप प्राइजेज हासिल करने की रेस में HBO की दो सबसे खास और पॉवरफुल सीरीज के होने की उम्मीदें है. वर्ल्ड की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' जिसका मोस्ट अवेटेड फाइनल सीजन इसी साल 13 अप्रैल को रिलीज हुआ, जिसे देखने के लिए दुनिया भर में 'वॉच पार्टीज' तक रखी गईं. और दूसरी है-'वीप'.
-
Tomorrow, @kenjeong and @DarcyCarden will be announcing the 71st #Emmys Nominations LIVE at 8:30 a.m. PT/11:30 a.m. ET! Check out everywhere we'll be streaming the Nominations including here on Twitter! Be sure to tune in! pic.twitter.com/J8TZKtibNV
— Television Academy (@TelevisionAcad) July 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Tomorrow, @kenjeong and @DarcyCarden will be announcing the 71st #Emmys Nominations LIVE at 8:30 a.m. PT/11:30 a.m. ET! Check out everywhere we'll be streaming the Nominations including here on Twitter! Be sure to tune in! pic.twitter.com/J8TZKtibNV
— Television Academy (@TelevisionAcad) July 15, 2019Tomorrow, @kenjeong and @DarcyCarden will be announcing the 71st #Emmys Nominations LIVE at 8:30 a.m. PT/11:30 a.m. ET! Check out everywhere we'll be streaming the Nominations including here on Twitter! Be sure to tune in! pic.twitter.com/J8TZKtibNV
— Television Academy (@TelevisionAcad) July 15, 2019
पढ़ें- 'द लायन किंग' हमारी संस्कृति का एक अहम हिस्सा : जॉन फेवरो
जबकि एक्टिंग के लेवल पर, इसमें कोई शक नहीं है कि 'वीप' स्टार 'जुलिया लुईस-ड्रेफस' का नाम 'लीड कॉमेडी एक्ट्रेसेस' की लिस्ट में शुमार होगा. लेकिन बाकी के नामों की कोई खास निश्चितता नहीं है, खासकर के ड्रामा को लेकर, जहां इस बार कैटेगरीज का दायरा काफी बड़ा है और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के बहुत से एक्टर एक्टिंग नोमिनीज में पहले चांस के लिए मर रहे हैं.
हालांकि 'एमी' सिर्फ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' और वीप ही नहीं है! इनके अलावा 'बॉडीगार्ड', 'फ्लीबैग', 'द गुड प्लेस', 'पोज एंड रशियन डॉल' भी मेजर कैटेगरीज में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.
'एमी' की अनाउंसमेंट आज सुबह '8:30 पेसेफिक टाइम' पर होगी, यानि कि भारत के हिसाब से रात के '9 बजे' एमी अनाउंसमेंट्स की जाएगी.