ETV Bharat / sitara

आज होंगे 'एमी' नोमिनीज अनाउंस!

author img

By

Published : Jul 16, 2019, 10:29 AM IST

इंटरनेशनल टेलीविजन अकेडमी अवॉर्डस, 'एमी अवॉर्ड' की सभी कैटेगरीज में नॉमिनीज की अनाउंसमेंट आज शाम की जाएगी. इस साल 'गेम ऑफ थ्रोन्स' और 'वीप' के टॉप पर होने की संभावनाएं है.

emmy

लॉस एंजल्स: इंटरनेशनल टेलीविजन की दुनिया का सबसे सम्मानित अकेडमी अवॉर्ड, 'एमी अवॉर्डस' आज अनाउंस होने जा रहे हैं. इस साल टेलीविजन अकेडमी '71वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्डस' के लिए नॉमिनीज की अनाउंसमेंट करेगा.


इस साल टॉप प्राइजेज हासिल करने की रेस में HBO की दो सबसे खास और पॉवरफुल सीरीज के होने की उम्मीदें है. वर्ल्ड की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' जिसका मोस्ट अवेटेड फाइनल सीजन इसी साल 13 अप्रैल को रिलीज हुआ, जिसे देखने के लिए दुनिया भर में 'वॉच पार्टीज' तक रखी गईं. और दूसरी है-'वीप'.

दोनों ही वेब सीरीज के फाइनल सीजन के जरिए इनके टॉप पे पहुंचने की उम्मीदें हैं. हालांकि इस साल के कई टॉप कंटेडर अपने रिलीजिंग शेड्यूल में बदलाव की वजह नॉमिनेश्नस के लिए एलिजीबल ही नही हुए. हो सकता है HBO कि इन पॉवरफुल सीरीज के साथ नॉमिनेशन के बाद हार के डर के कारण भी ऐसा हुआ हो. खैर, जो भी हो, इस साल की आई नई वेब सीरीज नॉमिनेशन्स के खाली स्लॉट्स को भरेंगी.

पढ़ें- 'द लायन किंग' हमारी संस्कृति का एक अहम हिस्सा : जॉन फेवरो


जबकि एक्टिंग के लेवल पर, इसमें कोई शक नहीं है कि 'वीप' स्टार 'जुलिया लुईस-ड्रेफस' का नाम 'लीड कॉमेडी एक्ट्रेसेस' की लिस्ट में शुमार होगा. लेकिन बाकी के नामों की कोई खास निश्चितता नहीं है, खासकर के ड्रामा को लेकर, जहां इस बार कैटेगरीज का दायरा काफी बड़ा है और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के बहुत से एक्टर एक्टिंग नोमिनीज में पहले चांस के लिए मर रहे हैं.

हालांकि 'एमी' सिर्फ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' और वीप ही नहीं है! इनके अलावा 'बॉडीगार्ड', 'फ्लीबैग', 'द गुड प्लेस', 'पोज एंड रशियन डॉल' भी मेजर कैटेगरीज में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.

'एमी' की अनाउंसमेंट आज सुबह '8:30 पेसेफिक टाइम' पर होगी, यानि कि भारत के हिसाब से रात के '9 बजे' एमी अनाउंसमेंट्स की जाएगी.

लॉस एंजल्स: इंटरनेशनल टेलीविजन की दुनिया का सबसे सम्मानित अकेडमी अवॉर्ड, 'एमी अवॉर्डस' आज अनाउंस होने जा रहे हैं. इस साल टेलीविजन अकेडमी '71वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्डस' के लिए नॉमिनीज की अनाउंसमेंट करेगा.


इस साल टॉप प्राइजेज हासिल करने की रेस में HBO की दो सबसे खास और पॉवरफुल सीरीज के होने की उम्मीदें है. वर्ल्ड की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' जिसका मोस्ट अवेटेड फाइनल सीजन इसी साल 13 अप्रैल को रिलीज हुआ, जिसे देखने के लिए दुनिया भर में 'वॉच पार्टीज' तक रखी गईं. और दूसरी है-'वीप'.

दोनों ही वेब सीरीज के फाइनल सीजन के जरिए इनके टॉप पे पहुंचने की उम्मीदें हैं. हालांकि इस साल के कई टॉप कंटेडर अपने रिलीजिंग शेड्यूल में बदलाव की वजह नॉमिनेश्नस के लिए एलिजीबल ही नही हुए. हो सकता है HBO कि इन पॉवरफुल सीरीज के साथ नॉमिनेशन के बाद हार के डर के कारण भी ऐसा हुआ हो. खैर, जो भी हो, इस साल की आई नई वेब सीरीज नॉमिनेशन्स के खाली स्लॉट्स को भरेंगी.

पढ़ें- 'द लायन किंग' हमारी संस्कृति का एक अहम हिस्सा : जॉन फेवरो


जबकि एक्टिंग के लेवल पर, इसमें कोई शक नहीं है कि 'वीप' स्टार 'जुलिया लुईस-ड्रेफस' का नाम 'लीड कॉमेडी एक्ट्रेसेस' की लिस्ट में शुमार होगा. लेकिन बाकी के नामों की कोई खास निश्चितता नहीं है, खासकर के ड्रामा को लेकर, जहां इस बार कैटेगरीज का दायरा काफी बड़ा है और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के बहुत से एक्टर एक्टिंग नोमिनीज में पहले चांस के लिए मर रहे हैं.

हालांकि 'एमी' सिर्फ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' और वीप ही नहीं है! इनके अलावा 'बॉडीगार्ड', 'फ्लीबैग', 'द गुड प्लेस', 'पोज एंड रशियन डॉल' भी मेजर कैटेगरीज में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.

'एमी' की अनाउंसमेंट आज सुबह '8:30 पेसेफिक टाइम' पर होगी, यानि कि भारत के हिसाब से रात के '9 बजे' एमी अनाउंसमेंट्स की जाएगी.

Intro:Body:

आज होंगे 'एमी' नोमिनीज अनाउंस!

लॉस एंजल्स:  इंटरनेशनल टेलीविजन की दुनिया का सबसे सम्मानित अकेडमी अवॉर्ड, 'एमी अवॉर्डस' आज अनाउंस होने जा रहे हैं. इस साल टेलीविजन अकेडमी '71वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्डस' के लिए नॉमिनीज की अनाउंसमेंट करेगा.

इस साल टॉप प्राइजेज हासिल करने की रेस में HBO की दो सबसे खास और पॉवरफुल सीरीज के होने की उम्मीदें है. वर्ल्ड की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' जिसका मोस्ट अवेटेड फाइनल सीजन इसी साल 13 अप्रैल को रिलीज हुआ, जिसे देखने के लिए दुनिया भर में 'वॉच पार्टीज' तक रखी गईं. और दूसरी है-'वीप'.

दोनों ही वेब सीरीज के फाइनल सीजन के जरिए इनके टॉप पे पहुंचने की उम्मीदें हैं. हालांकि इस साल के कई टॉप कंटेडर अपने रिलीजिंग शेड्यूल में बदलाव की वजह नॉमिनेश्नस के लिए एलिजीबल ही नही हुए. हो सकता है HBO कि इन पॉवरफुल सीरीज के साथ नॉमिनेशन के बाद हार के डर के कारण भी ऐसा हुआ हो. खैर, जो भी हो, इस साल की आई नई वेब सीरीज नॉमिनेशन्स के खाली स्लॉट्स को भरेंगी.

जबकि एक्टिंग के लेवल पर, इसमें कोई शक नहीं है कि 'वीप' स्टार 'जुलिया लुईस-ड्रेफस' का नाम 'लीड कॉमेडी एक्ट्रेसेस' की लिस्ट में शुमार होगा. लेकिन बाकी के नामों की कोई खास निश्चितता नहीं है, खासकर के ड्रामा को लेकर, जहां इस बार कैटेगरीज का दायरा काफी बड़ा है और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के बहुत से एक्टर एक्टिंग नोमिनीज में पहले चांस के लिए मर रहे हैं.

हालांकि 'एमी' सिर्फ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' और वीप ही नहीं है!  इनके अलावा 'बॉडीगार्ड', 'फ्लीबैग', 'द गुड प्लेस', 'पोज एंड रशियन डॉल' भी मेजर कैटेगरीज में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.

'एमी' की अनाउंसमेंट आज सुबह '8:30 पेसेफिक टाइम' पर होगी, यानि कि भारत के हिसाब से रात के '9 बजे' एमी अनाउंसमेंट्स की जाएंगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.